



लाइव हिमाचल/धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कांगड़ा प्रवास के दौरान धर्मशाला में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी। मंत्रिमंडल की बैठक 23 या 24 जनवरी को संभावित है। 25 जनवरी को जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ में होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व समारोह के चलते कैबिनेट बैठक बुलाई जा रही है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज से कांगड़ा जिले के प्रवास पर है। धर्मशाला पहुंचने पर सीएम ने कहा कि कांगड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों कार्यक्रम रखे गए हैं। इस दाैरान करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए जाएंगे। कहा कि कांगड़ा का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। इस दाैरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया व अन्य गणमान्य लोग माैजूद रहे। सीएम सुक्खू 25 जनवरी तक कांगड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। हालांकि, 20 जनवरी को सीएम मनाली के दाैरे पर रहेंगे, इस दाैरान विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। कांगड़ा दाैरे के दाैरान सीएम सुक्खू जिले को कारोड़ों रुपये की साैगात देंगे। विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। सीएम 25 जनवरी को बैजनाथ में होने वाले राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।