Home » Uncategorized » Human Metapneumovirus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों को एडवायजरी जारी….

Human Metapneumovirus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों को एडवायजरी जारी….

लाइव हिमाचल/शिमला: चीन में फेले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में सरकार ने एडवायजरी जारी की है. हाल ही में कर्नाटक राज्य में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के रिपोर्ट किए गए मामलों के लिए सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केन्द्रशासित राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने भी हिस्सा लिया. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हयूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य वायरस है, जो यह ज्यादातर बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों में फैलता है. भारत सरकार ने कहा है कि यह एक सामान्य वायरस है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस वायरस से इन्फेक्शन भारत में पहले भी होते रहे हैं। इसके मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गंभीर मामलों में सांस का फूलना इत्यादि है तथा इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने और हाथ मिलाने आदि से फैलता हैं. यह वायरस कोई भी गंभीर बीमारी नहीं करता है. उपरोक्त लक्षण होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच करवाने की सलाह दी गई है. भारत सरकार की ओर से आयोजित बैठक के उपरान्त हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि इन्फ्लूएंजा से संबंधित मामलों या गंभीर तीव्र श्वसन के सभी मामलों की निगरानी की जाए. गौरतलब है कि भारत में अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं. दक्षिण भारत में ये मामले रिपोर्ट हुए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]