‘यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस’, दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान के मौके पर बोले CEC राजीव कुमार

लाइव हिमाचल/दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यकाल खत्म होने का संकेत दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इसी साल … Read more

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग शुरू करेगा विभिन्न पोस्ट कोड के लिए भर्ती प्रक्रिया….

लाइव हिमाचल/शिमला: अब नई भर्ती परीक्षाओं को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिये जल्द शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, 80 पोस्ट कोड के तहत 1,423 पदों की भर्ती प्रक्रिया भी अब आगे बढ़ने की उम्मीद है. दो साल से भर्तियों का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए यह बड़ी राहत होगी. बीते वर्ष भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के दौर में विज्ञापित भर्तियों के पात्र अभ्यर्थियों को कम से कम दो साल अधिकतम आयु सीमा में राहत देने की तैयारी भी प्रदेश सरकार की है. इस सिलसिले में राज्य चयन आयोग ने प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है. उम्मीद है कि नए साल में इस पर फैसला होगा. 80 पोस्ट कोड में प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 1,423 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें जेबीटी, जेओए, आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं. सबसे अधिक 400 के करीब पद जेबीटी के भरे जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से युवाओं का रोजगार के लिए इंतजार समाप्त हो जाएगा. उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि पूर्व में शुरू हुई भर्ती प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर दी गई हैं. सरकार की ओर से निर्देश मिलते ही 80 पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के लिए जल्द एजेंसी फाइनल भी जल्द कर ली जाएगी. साथ ही ओटीए के पदों को भरने के लिए पायलट भर्ती आयोग ने एडसिल एजेंसी के जरिये करवाई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार किसी अन्य एजेंसी की तलाश में है, ताकि परीक्षाओं के आयोजन में अधिक बजट खर्च न हो।

डॉ. शांडिल 08 जनवरी को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर…

लाइव हिमाचल/सोलन:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 08 जनवरी, 2025 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।डॉ. शांडिल 08 जनवरी, 2025 को दोपहर 12.30 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन के समीप हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कौशल विकास केन्द्र में ठहराव करेंगे।स्वास्थ्य … Read more

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण दिवस आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन:राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) के तहत आज यहां ऋण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। मनमोहन शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं … Read more

आयुष विभाग की मासिक समीक्षा बैठक…

लाइव हिमाचल/सोलन:आयुष विभाग सोलन की मासिक समीक्षा बैठक आज यहां ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में 02 आयुर्वेदिक अस्पताल तथा 82 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ज़िला में सभी अस्पतालों में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं … Read more

उपायुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की मज़बूत नींव का आधार : संजय अवस्थी

दाड़ला मोड़-नवगांव-बैरी मार्ग के स्तरोन्यन के लिए 79 करोड़ रुपए स्वीकृत

लाइव हिमाचल/सोलन: उपायुक्त वातावरण में प्रदान की गई शिक्षा युवा पीढ़ी की नींव को मज़बूत बनाती है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के रामानुजम रॉयल कान्वेंट वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय समलोह (नवगांव) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि संस्कार और शिक्षा का सामंजस्य युवाओं की नींव को पुष्ट करता है और उन्हें बेहतर इंसान बनाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और मज़बूत नींव, सुरक्षित भविष्य का आधार है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि आज के उच्च दबाव और भागदौड़ के समय में बच्चों को अपना अधिक समय दें ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू युवा पीढ़ी को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनके अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य में जहां विद्यालय स्तर से उच्च स्तर तक अधोसंरचना सृजन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर बल दिया जा रहा है वहीं युवाओं के तकनीकी कौशल में निखार एवं भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के छात्रों के उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए डॉ. यशवन्त सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना कार्यान्वित कर रही है। योजना के तहत गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज़ दर पर 20 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि पात्र छात्रों को इस योजना से अवगत करवाएं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि सुखद भविष्य के निर्माण के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें और नशे से सदैव दूर रहें। विधायक ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही उनका लक्ष्य है और सभी के सहयोग से इस दिशा में निरन्तर प्रगति की जा रही है। उन्होंने कहा कि दाड़ला मोड़-नवगांव-बैरी मार्ग के स्तरोन्यन के लिए 79 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं तथा प्रथम चरण के कार्य के लिए 48 करोड़ रुपए की निविदा के अनुरूप शीघ्र कार्य आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं विशेषकर लड़कियों को घर-द्वार के समीप उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राजकीय महाविद्यालय अर्की में अंग्रेज़ी तथा इतिहास विषय में एम.ए. की कक्षाएं आरम्भ हो गई है तथा यहां राजनीति शास्त्र और हिन्दी विषयों में कक्षाएं आरम्भ करने की अधिसूचना जारी हो गई है। संजय अवस्थी ने कहा कि स्थानीय ग्राम पंचायत की मांग तथा लोगों की सुविधा के लिए नवगांव में पटवार वृत्त खोलने का मामला मुख्यमन्त्री के ध्यान में लाया गया है।
इस अवसर पर रामानुजम रॉयल कान्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सेन ठाकुर ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।संजय अवस्थी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने आयोजन समिति को 21 हज़ार रुपए और स्कूल के बच्चों के लिए 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव गौतम, ग्राम पंचायत सन्यारी मोड के उप प्रधान भीम राज, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नाथू राम चौहान, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, ए.डी.के.एम. सोसायटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, नरेश अवस्थी, मनी राम, सहेज राम, जुल्फी राम व मनसा राम चौहान, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल शर्मा, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कौंडल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

बैंक के लॉकर में रखे लाखों रुपये के आभूषण गायब, महिला ने दर्ज करवाई शिकायत….

लाइव हिमाचल/शिमला: जिला मुख्यालय सोलन के एक सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के आभूषण गायब हो गए हैं। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का बैंक में 35 वर्षों से लॉकर है। सोलन की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक शाखा माल रोड सोलन में करीब 35 साल पहले अपने गहने रखने के लिए लॉकर लिया था। इसमें उसने अपने सोने व चांदी के कीमती गहने रखे थे। इनमें सिर में पहनने का टिक्का 1, नाक की नथ 1, शीशफूल 1, गले का हार 1, कान के सेट एक जोडी, चार सोने के कड़े (गोखरू) और माता का एक चांदी का मुकुट, अंगूठियों के चार नग, चांदी की दो अंगूठियां शामिल थीं। इन गहनों को वह समय-समय पर बैंक में जाकर चेक भी करती थीं। 25 जून 2024 को भी उन्होंने बैंक में जाकर लॉकर को चेक किया था तो उस समय इनके सारे गहने लॉकर में थे। अब चार जनवरी की दोपहर को बैंक गईं और वहां बैंक प्रबंधक को कहा कि लॉकर से कुछ सामान निकालना है। इस दौरान इनके साथ असिस्टेंट मैनेजर भी आया, जिसने कहा कि लॉक खुला है। चेक करने पर पाया कि लॉकर में लगा ताला खुला था और सामान नहीं है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चों को चपेट में ले रहे HMP वायरस ने बढ़ाई टेंशन, देश के 5 राज्यों में आए केस, जारी हुई ये एडवाइजरी…

पूरी दुनिया कोरोना महामारी से उबर ही रही थी, इसी बीच चीन में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के कारण फिर से कोविड-19 के जैसे हालात बनने लगे हैं. अस्पतालों में बढ़ती भीड़ की खबरों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने दुनियाभर की नींद उड़ा दी है. इस वायरस ने भारत में … Read more

मकर संक्रांति पर माता बज्रेश्वरी देवी का मक्खन से होता है श्रृंगार…

लाइव हिमाचल/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 14 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय मकर संक्रांति घृत मंडल पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां मकर संक्रांति का पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा जिसके लिए विशेष तैयारियां किया जाता है। शनिवार को माता … Read more

ऊना में रास्ते की समस्याएं का हल न होने के चलते धरने पर बैठे ITBP के जवान

लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज आईटीबी  के जवान अपने पारिवारिक सदस्य व अन्य लोगों के साथ रास्ते के समस्याएं का समाधान न होने के कारण धरने पर बैठ गए है. धरने पर बैठने से पहले आइटीबीपी जवान द्वारा शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद वह रोष रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय में धरने पर बैठ गए. मीडिया से रूबरू होते हुए बेहडाला गांव के लोगों व आईटीबीपी के जवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कई साल पहले उन्होंने अपना मकान बनाया था. स्कूल के मैदान से होकर ही वह अपने घर और अन्य लोग अपने खेतों तक जाते थे. उन्होंने कहा कि उनके पुश्तैनी मकान का रास्ता प्रशासन व कुछ लोगों द्वारा बंद करवाया जा रहा है.

 

 

उन्होंने कहा कि पिछले महीने उपायुक्त ऊना को रास्ते के संदर्भ में एक ज्ञापन के माध्यम से निवेदन भी किया था. दरअसल, गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चार दिवारी का निर्माण होने के चलते इसी मैदान से होकर उनके घर को जाने वाला रास्ता बंद हो रहा है. इसके अलावा इसी रास्ते से होकर कई किसान भी अपनी कृषि योग्य भूमि तक पहुंचते थे, लेकिन अब स्कूल मैदान की चार दिवारी होने के चलते इन सभी लोगों के रास्ते पर संकट के बादल मंडरा गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में महिला ऑफिसर द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के उपरांत इन्हें तीन मीटर का रास्ता दिए जाने का परपोसल  शिक्षा विभाग को भेजा था, लेकिन सरकार बदलने के बाद अब इनके रास्ते को बंद किया जा रहा है. इनकी माने तो इन्होंने कुछ दिन पहले भी जिला प्रशासन को इस मामले में जल्द कारवाई किए जाने की मांग की थी और कारवाई न किए जाने के तहत पहले ही धरना दिए जाने का ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन आज दिन तक कोई हल न होने के चलते वह धरने पर बैठने को मजबूर हुए है. इनकी मानें तो उन्होंने अपनी गुहार अनुसूचित जाति आयोग से भी लगाई थी, लेकिन वहां भी कोई रिस्पांस नहीं मिला है. वहीं, स्कूल के ग्राउंड के लिए जमीन दान दिए जाने वाले व्यक्ति को भी रास्ता की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इन्होंने हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन से रास्ते की समस्या को जल्द हल किए जाने की गुहार लगाई है।