Home » Uncategorized » धर्मपुर में शुरू हुई फर्स्ट स्ट्राइकर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले मैच में बाबा-11 ने ब्रदर्स-11 को हराया…

धर्मपुर में शुरू हुई फर्स्ट स्ट्राइकर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले मैच में बाबा-11 ने ब्रदर्स-11 को हराया…

लाइव हिमाचल/धर्मपुर : धर्मपुर कस्बे के सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में फर्स्ट स्ट्राइकरस कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंम बिजनेसमैन और सीइओ कीमाया इंपीरियल विक्रांत गोयल ने किया। उनके साथ अंकित गोयल, प्रमोद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल व जतिन अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यातिथि विक्रांत गोयल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की क्रिकेट प्रोफेशन में अपार सम्भावनाएं है, इसलिए हर खिलाड़ी पूरी डेडिकेशन के साथ खेलें तो किसी भी मंच पर मौका मिला सकता है। उन्होंने कहा की नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने में खेल अहम भूमिका निभाता है। इसलिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा समय खेलों पर केंद्रित करना चाहिए। स्ट्राइकर्स प्रतियोगिता के आयोजक प्रथम औलख ने बताया की प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच बाबा-11 सुबाथु व ब्रदर्स-11 के बीच खेला गया। जिसमें बाबा-11 ने 10 ओवर में शानदार 99 रन की पारी खेली। जबकि जवाब में मैदान में उतरी ब्रदर्स-11 की टीम महज 51 रन पर ढेर हो गई। इस तरह बाबा-11 ने 49 रन से मैच अपने कब्जे में कर लिया। दिन का दूसरा मैच जूनियर-11 व शोकू-11 के बीच खेला गया। जिसमें जूनियर-11 विजेता रही। तीसरा मैच 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर व शिलाई-11 के मध्य खेला गया। जिसमें 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर की टीम विजयी बनी। आयोजक राजन, प्रथम, करन, ओम, तनुज व सिद्धार्थ ने बताया की प्रतियोगिता में करीब 40 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्रॉफी जबकि उप विजेता टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज व मैन ऑफ़ द मैच जैसे आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में अंपायर का डिसीजन अंतिम होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]