Home » क्राइम » 1.23 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाली महिला कर्मचारी बर्खास्त…

1.23 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाली महिला कर्मचारी बर्खास्त…

लाइव हिमाचल/कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के सुल्तानुपर डाकघर में करीब 1.23 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था 11 माह की जांच के बाद डाक विभाग ने महिला कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है वहीं, डाक विभाग ने 135 खाताधारकों को उनकी जमा राशि को लौटा दिया हैअधिकतर मामलों को डाक विभाग ने निपटा दिया हैसीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज कर डाक विभाग से रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में ले लिया हैजनवरी में ये घोटाला सामने आने के बाद करीब 6,000 खाताधारकों में हड़कंप मच गया था इसके बाद अपना खाता जांचने के लिए खाताधारक अपनी पासबुक को लेकर डाकघर पहुंचे और विभाग के जांच अधिकारी ने भी जांच करने के लिए सभी लोगों को पासबुक के साथ डाकघर बुलाया थाडाक विभाग ने सभी खाताधारकों की पासबुक की जांच की इसके लिए विभाग को करीब पांच से छह माह का समय लगाजांच में सामने आया कि महिला कर्मचारी ने खाता धारकों के आरडी, बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई अन्य खातों की राशि का गबन किया थामहिला कर्मचारी ने करीब 150 खाताधारकों के खाते की राशि का गबन कर रखा थाडाक विभाग ने उन लोगों के पैसे लौटा दिए जिनकी राशि का गबन किया गया था, अभी कुछ लोगों को क्लेम सेटल नहीं हो पाया हैविभाग ने करीब एक करोड़ की राशि को खाताधारकों को लौटाया है डाक विभाग ने महिला से करीब 36 लाख रुपये की वसूली की है, लेकिन अभी लगभग एक करोड़ की रिकवरी बाकी है

Leave a Comment

[democracy id="1"]