Home » Uncategorized » शिमला में एक बार फिर खतरे की जद में कई मकान, बीते साल मानसून में हुआ था बड़ा हादसा….

शिमला में एक बार फिर खतरे की जद में कई मकान, बीते साल मानसून में हुआ था बड़ा हादसा….

Oplus_131072

Himachal Pradesh Monsoon: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कृष्णानगर इलाके में एक बार फिर कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं. बीते साल 15 अगस्त के दिन यहां स्लॉटर हाउस की इमारत भरभराकर गिर गई थी. इसकी वजह से अन्य इमारतों को भी खतरा हो गया था. हालांकि अब इन मकानों में लोग तो नहीं रह रहे, लेकिन यह मकान खतरे की जद में हैं. शिमला में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी है. आने वाले दिनों में भी बारिश इसी तरह होते रहने का ही पूर्वानुमान है. ऐसे में इमारत खतरे में आ चुकी है. मकान बचाने के लिए यहां तिरपाल डाला गया है, ताकि मिट्टी खिसकने से इमारत को नुकसान न हो. लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

क्या कहते हैं कृष्णानगर के पार्षद?

कृष्णानगर के मनोनीत पार्षद विनोद भाटिया ने बताया कि बीते साल यहां स्लॉटर हाउस की इमारत भूस्खलन की वजह से गिर गई थी. इसकी वजह से अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया था. तब से लेकर अब तक यहां मकान खाली ही हैं. इसके अलावा यहां मकानों की सुरक्षा के लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है, ताकि बारिश के दौरान भू कटाव काम किया जा सके. बीते साल जहां हादसा हुआ था वहां एक मकान में परिवार रह रहा है, लेकिन वहां रिटेनिंग वॉल की वजह से भूस्खलन का खतरा नहीं है.

बीते साल 15 अगस्त को हुआ था हादसा

बता दें कि साल 2023 में 15 अगस्त के दिन शाम के वक्त यहां अचानक इमारत गिर गई थी. यह इमारत नगर निगम शिमला के तहत आने वाले स्लॉटर हाउस की थी. यहां पहले ही खतरे के चलते इसे खाली करवा दिया गया था. यहां दो कर्मचारी कैश लेने खतरे की जद में आई इमारत के अंदर दाखिल हुए, तभी अचानक इमारत गिर गई. यहां इस इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन फिर दोनों लोगों को बचाया नहीं जा सका था. स्लॉटर हाउस की इमारत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था, जिसने पूरे देश के लोगों को डरा दिया था।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]