महीने में दो बार होगा हाइड्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण : अनुपम कश्यप

. जिलाधीश ने एसडीएम को सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

शिमला: जिला में संचालित हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा मानकों को लेकर जिलाधीश अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधीश ने उपमंडल दंडाधिकारियों को आदेश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हाइड्रो प्रोजेक्ट्स का महीने में दो बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें और इसकी मासिक रिपोर्ट जिलाधीश कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधीश ने कहा कि जो हाइड्रो प्रोजेक्ट चल रहे है, उनमें सुरक्षा मानकों की अनुपालना होना बहुत ही अनिवार्य है। यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि प्रोजेक्ट के दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा तो प्रभावित नहीं हो रही है। प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मिलने वाले लाभ के भुगतान में देरी न हो। बैठक में स्टेक होल्डर ने अपनी समस्याएं भी प्रशासन के समक्ष रखी जिसकी वजह से प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। जिलाधीश ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) को आदेश दिए है कि सभी एसडीएम को नियमित हाइड्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित करने के बारे में प्रारूप बनाकर जारी किया जाए। जिलाधीश ने सभी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों से अपील की है कि किसी एक सरकारी स्कूल को गोद लेने की दिशा में कदम उठाए ताकि समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़े। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को प्रोजेक्ट के बारे में एक्सपोजर विजिट करवाकर जागरूक करें। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा, एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, एसडीएम रामपुर निशांत तोमर, एसडीएम कुमारसैन कृष्ण शर्मा सहित हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के स्टेक होल्डर भी मौजूद रहे।

.0.

Himachal Monsoon: हिमाचल में कब रफ्तार पकड़ेगा मानसून? पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मानसून के दौरान सामान्य बारिश हुई. 10 जुलाई के बाद प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 और 12 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है. स्थानीय लोगों के साथ हिमाचल आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

कहां हुई कितनी बारिश?

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में शिमला में 43.8, सलापड़ में 39.8, कसौली में 38.2, रामपुर में 24.6, कुफरी में 24.2, नाहन में 23.1 में 22.0 सराहन में 21.0 और मालरौन में 70.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकांगपिओ में 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. प्रदेश में न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 10.6 और अधिकतम तापमान बिलासपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जगहों का जानें तापमान

वहीं, बीते 24 घंटे के तापमान पर नजर डाली जाए तो कुकुमसेरी में 23.9, चंबा में 32.2, केलांग में 22.7, भरमौर में 27.4, धर्मशाला में 27.5, कांगड़ा में 31.4, देहरा में 31.0, मनाली में 25.2, बजौरा में 32.7, भुंतर में 33.4, मंडी में 31.6, ऊना में 34.4, मशोबरा में 24.7, सोलन में 29.0, कसौली में 25.2, नाहन में 27.4, धौलाकुआं में 32.8, पांवटा साहिब में 32.0, कल्पा में 20.0 और ताबो में 25.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

कमलेश ठाकुर को जिताओ, विधायक के साथ CM भी पाओ’, मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनता को दिया गजब का ऑफर

Bye-Election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया और कमलेश ठाकुर के लिए जनता से वोट मांगे. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी और धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर की जीत के लिए देहरा की जनता से कई बड़े वादे किए. यही नहीं मुख्यमंत्री ने देहरा की जनता को एक गजब ऑफर भी दे डाला.

चुनावी मैदान में CM सुक्खू की धर्मपत्नी

गौर हो कि कमलेश ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी हैं और देहरा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका मुकाबला भाजपा के होशियार सिंह के साथ है. मतदान 10 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी को चुनाव जितवाने के लिए यहां पूरा दम लगा दिया है.

देहरा की जनता को दिया गजब ऑफर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ‘देहरा का उपचुनाव यहां के लोगों की सम्मान की लड़ाई है. पूर्व विधायक होशियार सिंह को जनता सबक सिखाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को जिताएं और विधायक के साथ मुख्यमंत्री भी पाएं. स्वतंत्रता दिवस का अगला राज्यस्तरीय कार्यक्रम देहरा में मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम से पहले पौंग बांध विस्थापितों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित होगा. पूर्व विधायक ने साढ़े छह साल में देहरा की किसी समस्या के लिए धरना नहीं दिया, लेकिन अपना इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए वह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. वे कोर्ट भी गए, क्योंकि उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर एक चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची, जो असफल रही’.

13 जुलाई को 41 हो जाएगी कांग्रेस के विधायकों की संख्या’

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस बार होशियार सिंह की होशियारी नहीं चलेगी. वह देहरा की जनता को झूठ बोलकर गुमराह नहीं कर पाएंगे. छह साल तक वह अपने क्षेत्र का विकास कराने में असफल रहे. क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि से वह अपने फाइव स्टार रिजॉर्ट के लिए एक करोड़ का रास्ता बनवा रहे हैं. सरकारी फंड का दुरुपयोग कर रिजॉर्ट के लिए डंगे लगाए जा रहे हैं, जबकि देहरा की सड़कों का बुरा हाल है. होशियार सिंह को देहरा की जनता की नहीं, अपने रिजॉर्ट की चिंता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने धनबल की राजनीति को नकार कर कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़ाकर 38 कर दी है. अब कांग्रेस की संख्या में तीन और बढ़ने वाली है और 13 जुलाई को कांग्रेस के विधायक 41 हो जाएंगे।

शिमला में एक बार फिर खतरे की जद में कई मकान, बीते साल मानसून में हुआ था बड़ा हादसा….

Himachal Pradesh Monsoon: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कृष्णानगर इलाके में एक बार फिर कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं. बीते साल 15 अगस्त के दिन यहां स्लॉटर हाउस की इमारत भरभराकर गिर गई थी. इसकी वजह से अन्य इमारतों को भी खतरा हो गया था. हालांकि अब इन मकानों में लोग तो नहीं रह रहे, लेकिन यह मकान खतरे की जद में हैं. शिमला में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का क्रम जारी है. आने वाले दिनों में भी बारिश इसी तरह होते रहने का ही पूर्वानुमान है. ऐसे में इमारत खतरे में आ चुकी है. मकान बचाने के लिए यहां तिरपाल डाला गया है, ताकि मिट्टी खिसकने से इमारत को नुकसान न हो. लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

क्या कहते हैं कृष्णानगर के पार्षद?

कृष्णानगर के मनोनीत पार्षद विनोद भाटिया ने बताया कि बीते साल यहां स्लॉटर हाउस की इमारत भूस्खलन की वजह से गिर गई थी. इसकी वजह से अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया था. तब से लेकर अब तक यहां मकान खाली ही हैं. इसके अलावा यहां मकानों की सुरक्षा के लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है, ताकि बारिश के दौरान भू कटाव काम किया जा सके. बीते साल जहां हादसा हुआ था वहां एक मकान में परिवार रह रहा है, लेकिन वहां रिटेनिंग वॉल की वजह से भूस्खलन का खतरा नहीं है.

बीते साल 15 अगस्त को हुआ था हादसा

बता दें कि साल 2023 में 15 अगस्त के दिन शाम के वक्त यहां अचानक इमारत गिर गई थी. यह इमारत नगर निगम शिमला के तहत आने वाले स्लॉटर हाउस की थी. यहां पहले ही खतरे के चलते इसे खाली करवा दिया गया था. यहां दो कर्मचारी कैश लेने खतरे की जद में आई इमारत के अंदर दाखिल हुए, तभी अचानक इमारत गिर गई. यहां इस इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन फिर दोनों लोगों को बचाया नहीं जा सका था. स्लॉटर हाउस की इमारत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था, जिसने पूरे देश के लोगों को डरा दिया था।

Hamirpur News: मटनसिद्ध में निजी होटल में पार्टी करते भाजपा नेता सहित 27 धरे…..

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत मटनसिद्ध में एक निजी होटल में पूर्व मंत्री के बेटे युवा भाजपा नेता सहित 27 लोगों को पार्टी करते हुए पकड़ा है। यह लोग यहां पर पार्टी कर रहे थे, जबकि इस होटल के पास बार का लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने देर रात 12 बजे तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही भाजपा नेता भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस की कार्रवाई में नेता का नाम दर्ज किया गया है। इस नेता ने मंडी जिले से भाजपा के टिकट पर साल 2022 में चुनाव लड़ा है। पुलिस की टीम 9:00 बजे के करीब गुप्त सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के होटल में पहुंचते ही पार्टी कर रहे लोग भी हरकत में आ गए और अचानक होटल की तमाम लाइट बंद कर दी गई। पुलिस ने 12 बजे तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने भाजपा नेता की इस दौरान पहचान कर ली थी, लेकिन इस होटल मालिक के खिलाफ प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत कार्रवाई अफरातफरी में भाजपा नेता मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने 27 लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाने के लिए लाया है। इन लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 46 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, निजी होटल के मालिक के पास बार का लाइसेंस नहीं है। ऐसेमें होटल के मालिक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है। गुप्त सूचना मिलने बाद यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए 27 लोगों का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाया जा रहा है। मामले में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के तहत पकड़े गए लोगों और होटल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कांगड़ा में चरस और शराब बरामद
गगल पुलिस ने गश्त के दौरान महादेव मंदिर के पास एक युवक को 122 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। गगल थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस जब रविवार सुबह गश्त पर जा रही थी, तब पुलिस गगल पंचायत घर के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने उस युवक को पकड़ा तो तलाशी लेने पर जेब से चरस निकली।
उन्होंने बताया कि यह सावन नामक युवक फतेहपुर का रहने वाला है और वर्तमान में गगल में रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस युवक को सोमवार को अदालत कांगड़ा में पेश करेंगे। उधर, जिला पुलिस नूरपुर ने थाना जवाली के अधीन ताहलियां में ट्राले में करीबन 33 पेटियां देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी और शराब को कब्जे में ले लिया है।

विधानसभा उप-चुनावों के लिए 121 मतदान दल रवाना….

सोलन: निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा उप-चुनाव के लिए 10 जुलाई, 2024 को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए आज 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 121 मतदान दल आज अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित संख्या में आरक्षित मतदान कर्मी भी तैयार रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उप-चुनाव में 93,831 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें 47,953 पुरुष तथा 45,875 महिलाएं व तीन अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 121 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इनके संचालन के लिए 570 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई, 2024 को वोट डाले जाएंगे, जबकि 13 जुलाई, 2024 को नालागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में मतगणना की जाएगी।

Mumbai Rains: सीएम शिंदे ने बताया- हालात बिगड़े तो सरकार की क्या हैं तैयारियां ?

Mumbai Rains: CM Shinde ने बताया- हालात बिगड़े तो सरकार की क्या हैं तैयारियां? Mumbai Weather Updates: मुंबई में आज सुबह में 1 बजे से 7 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई. इस भारी बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. छात्रों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है. अगले सत्र के लिए निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। मुंबई के कुछ इलाकों में बीते रोज हुई भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं दादर में स्थिति ज्यादा गंभीर होती जा रही है। सड़कों से लेकर रेल मार्ग पर जलभराव हो चुका है। स्थिति यहां तक बनी हुई है कि सड़क पर चल रही कार भी आधी पानी में डूबी हुई हैं। रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा हो गया है। सीपीआरओ को कहना है कि सायन, भांडुप और नाहुर स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। पटरियां पानी में डूब गई थीं, इसलिए ट्रेनें करीब एक घंटे तक रोकी गईं। पानी थोड़ा कम होने पर ट्रेन फिर से शुरू की गई हैं। लेकिन ट्रेन सेवाएं अभी भी प्रभावित हैं।
ये ट्रेनें हुई रद्द
मुंबई डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आज जलभराव के कारण निम्नलिखित ट्रेनें रद्द हैं।
1- 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)
2- 11010 (पुणे-सीएसएमटी)
3- 12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन) 
4- 11007 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन) 
5- 12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)

आपदा नियंत्रण कक्ष से शहर की निगरानी
बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी आपदा नियंत्रण कक्ष से व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के साथ आपातकालीन कर्मचारी और अधिकारी मुंबई में विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं। वे सभी घटनाक्रमों पर नज़र रख रहे हैं। निगम के सभी उपायुक्त, सहायक आयुक्त और अन्य विभिन्न स्थानों पर सक्रिय हैं। 

रनवे पर परिचालन रद्द, उड़ान के मार्ग में परिवर्तन
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई द्वारा भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण रनवे पर परिचालन 2:22 बजे से 3:40 बजे तक स्थगित कर दिया गया। 27 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन की सूचना मिली है। उड़ानों को अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर आदि स्थानों पर भेजा गया। वर्तमान में, आगमन, प्रस्थान में देरी और डायवर्ट की गई उड़ानों को समायोजित करने के लिए किए गए परिणामी परिवर्तनों को प्राथमिकता दी जा रही है।

मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी, हिंसा प्रभावितों से मिले, शाम को राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

मणिपुर: कांग्रेस सांसद और LOP राहुल गांधी आज असम और मणिपुर के दौरे पर है। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। यहां राहुल गांधी जिरिबाम पहुंचे और हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में मौजूद लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद गांधी ने चुराचांदपुर में मंडप तुईबोंग रिलीफ कैंप में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार अब राहुल शाम 4.30 बजे मोईरांग में फुबाला कैंप में पहुंचेंगे। यहां से निकलने के बाद शाम 6 बजे राजभवन में गवर्नर से मुलाकात करेंगे। पूरे दिन के घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम 6.40 बजे मीडिया से बात करेंगे।

आपको बता दें कि राहुल के मणिपुर आने से पहले रात 3:30 बजे जिरिबाम के फिटोल गांव में उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों के कैस्पिर वैन (एंटी लैंड माइन वैन) पर फायरिंग की थी। इसमें एक फायर ब्रिगेड को भी निशाना बनाया गया था। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। नेता प्रतिपक्ष एक दिन पहले ही जिरीबाम के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए थे। कांग्रेस के दो नए सांसदों और विधायकों सहित कांग्रेस नेताओं का एक और दल सोमवार को हवाई मार्ग से इम्फाल से जिरीबाम के लिए रवाना हुआ। जिरीबाम जिला संघर्ष से प्रभावित नहीं हुआ और इम्फाल जिरीबाम राजमार्ग भी प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि यह क्षेत्र मैतेई और नागा बहुल है। जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादी पहुंचने और एक विशेष जातीय समूह के लोगों पर हमला करने में कामयाब रहे। कुकी उग्रवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया, जिसे राजमार्ग पर बसे नागा लोगों ने साफ कर दिया।
गांधी के उन विस्थापितों से मिलने की उम्मीद है, जिनके घरों को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने जला दिया और नष्ट कर दिया। राहुल गांधी दोपहर में इंफाल पहुंचेंगे और विस्थापितों से मिलने के लिए चूड़ाचांदपुर जिले जाएंगे। वह आगे मोइरांग जाएंगे और विस्थापितों से मिलेंगे। यहां से निकलने के बाद शाम 6 बजे राजभवन में गवर्नर से मुलाकात करेंगे। पूरे दिन के घटनाक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम 6.40 बजे मीडिया से बात करेंगे।

Himachal By-Election: ‘भाजपा ने नोट के दम पर रची सरकार गिराने की साजिश’, देहरा में प्रचार के दौरान सीएम सुक्खू ने बोला हमला….

देहरा : मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धनबल के अहंकार में जनता की ताकत को कुछ नहीं समझते हैं। पहले उन्होंने पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की चुनौती थी और फिर विधानसभा में कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता।

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का साथ दिया, लेकिन जनता ने धनबल की राजनीति को नकार कर कांग्रेस विधायकों की संख्या 34 से बढ़ाकर 38 कर दी।

होशियार सिंह पर जमकर किया जुबानी हमला

इतिहास में पहली बार निर्दलीय विधायक इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे और कोर्ट गए। इसकी वजह भाजपा से डील की रुकी हुई दूसरी किस्त थी। आरोप लगाया कि इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब होशियार सिंह समेत तीनों निर्दलीय विधायकों को अटैची मिल चुकी है। उन्होंने कहा होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के सम्मान को भाजपा के पास गिरवी रखा और अब देहरा की जनता इस अपमान का बदला लेने के लिए तैयार है। देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह अब उस धन से जनता का वोट खरीदने का प्रयास करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में किया प्रचार

मुख्यमंत्री ने रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के खैरियां, बौंगता, बाड़ी, शिवनाथ, ध्वाला, ठाकुरद्वारा, मूहल, रजोल और देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि देहरा में होशियार सिंह सिर्फ वोट की राजनीति करने में व्यस्त रहे और क्षेत्र के विकास को अनदेखा किया।

आधुनिक हिमाचल निर्माता वीरभद्र सिंह की आज पुण्यतिथि..

शिमला: आधुनिक हिमाचल निर्माता एवं प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की आज 3 वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में पुण्यतिथी पर आयोजित कार्यक्रम में सीपीएस नन्द लाल,जिला परिषद अध्यक्षा चन्द्र प्रभा नेगी, महासचिव यशवंत छाजटा, महासचिव समन्वय देवेन्द्र बुशेहरी, उपाध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल सहित कई पार्टी प्रतिनिधियों और सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भावभिनी श्रंद्धाजलि दी। स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह आज ही के दिन 8 जुलाई 2021 को अपने जीवन की अंतिम यात्रा पर निकले और दुनिया को अलविदा कह गए। प्रदेश भर के पार्टी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किए विकास कार्यो को याद किया गया। कांग्रेस विधायक एवम वित्त विभाग के अध्यक्ष नंद लाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने 65 साल तक प्रदेश की सेवा की। सांसद बने और उसके बाद छह बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित किए और प्रदेश के हर कोने का विकास किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में वीरभद्र सिंह ने अभूतपूर्व कार्य किए। मेडिकल कालेज बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ किया। जनता का उनके प्रति स्नेह था उसी का परिणाम है कि वे 6 बार मुख्यमंत्री बने और लोग आज भी उन्हें ह्रदय से याद करते हैं। उनके द्वारा किए विकास कार्य को जनता कभी भुला नही सकती है और हमेशा उन्हें याद रखा जाएगा। स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को इसीलिए आधुनिक हिमाचल का निर्माता कहा जाता है। प्रदेश की आने वाली पीढ़ियां उन्हें हमेशा उनके कार्यों के लिए याद रखेगी।