Home » Uncategorized » जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की हुई मौत….

जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की हुई मौत….

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू
सोलन : शहर के साथ लगते मशीवर के ओयली गांव में जहीरला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रिश्तेदार व्यक्ति को लेकर सोलन अस्पताल पहंचे, जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। सोलन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार सदर थाना सोलन को सूचना मिली कि भरत लाल पुत्र गुलाबू राम निवासी गांव ओयली मशीवर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिसे इलाज के लिए सोलन अस्पताल लाए थे। यहां से उसे आईजीएमसी के लिए रेफर किया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। अभी तक मृतक के परिजनों ने उसकी मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है, उन्होंने बताया कि पुलिस ने हर पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Comment