Home » Uncategorized » Delhi News: दिल्ली में इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार…

Delhi News: दिल्ली में इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार…

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में हत्या की एक घटना से सनसनी फैल गई है. बुधवार रात इंडिया गेट के पंडारा रोड पर उस समय दहशत भरा माहौल हो गया जब अज्ञात बदमाशों ने पैसों को लेकर हुए विवाद में एक आइसक्रीम बेचने वाले की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस देर रात तक वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश करती रही. बाद में उसे पकड़ लिया गया. सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक की पहचान प्रभात के रूप में हुई है. पुलिस को रात करीब सवा दस बजे प्रभात को चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. प्रभात खून से लथपथ हालात में सड़क पर पड़ा हुआ था. जिसको तुरंत नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]