Horlicks नहीं है अब हेल्दी ड्रिंक… सरकार के निर्देश के बाद कंपनी ने बदल दी कैटेगरी

Horlicks Health Label: हॉर्लिक्स (Horlicks) अब ‘हेल्दी ड्रिंक’ नहीं रह गई है. भारत सरकार के आदेश के बाद इसकी पैरेंट कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने कैटेगरी बदल दी है और इससे ‘हेल्दी’ का लेबल हटा दिया है. अब इसकी कैटेगरी का नाम बदलकर ‘फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स’ (FND) कर दिया है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कई पेय पदार्थों की कंपनियों को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ‘हेल्थ ड्रिंक’ कैटेगरी को हटाने का निर्देश दिया था.

नाम में हुआ ये बदलाव

हॉर्लिक्स और बूस्ट जैसी ड्रिंक्स हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की कंपनी के प्रोडक्ट हैं. इससे पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स से हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी का नाम हटाने का निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

24 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान HUL के मुख्य वित्तीय अधिकारी रितेश तिवारी ने घोषणा करते हुए कहा कि यह बदलाव हमारे प्रोडक्ट की कैटेगरी को ज्यादा सटीक और पारदर्शिता प्रदान करेगा.

क्यों बदली गई कैटेगरी

दरअसल, फूड फार्मर नामक एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने लोगों का बॉर्नविटा में हाई शुगर होने की तरफ ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी बदलनी पड़ी. एचयूएल के अनुसार, ‘फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स’ श्रेणी का मतलब प्रोटीन और कई पोषक तत्वों की कमी की जरूरतों को पूरा करना है. एफएनडी को किसी भी नॉन-अल्कोहॉलिक ड्रिंक के रूप में परिभाषित किया जा सकता है.

 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने दून व नालागढ़ में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया….

सोलन: ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज 51-नालागढ़ व 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत विभिन्न क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर संडोली में स्थापित मतदान केन्द्र 73 संडोली-1 व 74 संडोली-2 का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटियां में स्थापित मतदान केन्द्र 103 भाटियां-1, 104 भाटियां-2 तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल में स्थापित मतदान केन्द्र 101 नंगल का भी निरीक्षण किया।उन्होंने इन मतदान केन्द्रों पर विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्र की संख्या व नाम, मतदान केन्द्र के भवन का नाम, बूथ स्तर अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर के अंकन सहित मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए प्रिया नागटा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सार्वजनिक संपत्ति पर चुनाव प्रचार सामग्री प्रदर्शित करने पर होगी कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त

सोलन: ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्ति इत्यादि पर अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापन व चुनाव से सम्बन्धित अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्शित करने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में सरकारी कार्यालय परिसरों, भवनों सहित अन्य सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार के दीवार लेखन, पोस्टर/पेपर सहित कटआउट, होर्डिंग, बैनर और झण्डे इत्यादि निर्धारित समयावधि में हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आदर्श आचार संहिता के तहत जारी निर्देशों की उल्लंघना करने तथा अनाधिकृत ढंग से पोस्टर, बैनर अथवा अन्य चुनाव प्रचार सामग्री से सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति को खराब करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इन नियमों की जानबूझकर अवहेलना करने पर एफआईआर दर्ज करने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ज़िला के अंतर्गत सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को ऐसे तत्वों पर कड़ी नज़र रखने, निरंतर निगरानी व त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

JEE Main Result: अमृत कौशल हिमाचल के टॉपर, दो लड़कियों समेत 56 को 100 पर्सेंटाइल

शिमला: जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। वहीं, अमृत कौशल हिमाचल प्रदेश के टॉपर रहे हैं। अमृत शिमला के रहने वाले हैं।  इनके पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं। अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की है। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें से एक दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं। इसके अलावा हरियाणा स्थित गुरुग्राम के आरव भट्ट व शिवांश नायर, राजस्थान के आदित्य कुमार, यशनेल रावत, ईशान गुप्ता, अक्षत चप्लोत व हिमांशु, पंजाब के रचित अग्रवाल व आदेशवीर सिंह, चंडीगढ़ के वेदांत सैनी, उत्तर प्रदेश के हिमांशु यादव और दिल्ली के माधव बंसल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक,अरश गुप्ता को भी 100 पर्सेंटाइल मिला है।

पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर शाम जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2024 का मेरिट स्कोर जारी किया है। जनवरी सत्र की परीक्षा में 11,79,569 उम्मीदवार और अप्रैल की परीक्षा में 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में हुई थी। भारत में 391 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी जेईई मेन 2024 की मेरिट से अब टॉप ढाई लाख स्कोर वाले छात्र आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे।

Himachal: हिमाचल में एनएच की तर्ज पर बनेंगे सड़क निर्माण के नियम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती…

शिमला: एनएच-707 के निर्माण के दौरान हुए प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के बाद अब सख्ती होने वाली है। हिमाचल प्रदेश में बनाए जाने वाले नए राष्ट्रीय और राज्य हाईवे में प्रदूषण नियंत्रण नियमों का एक समान रूप से सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी सड़क के मरम्मत कार्य के लिए भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंजूरी लेनी होगी। यह नियम पहले से चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए भी मान्य होंगे।  अगर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या लोक निर्माण विभाग प्रदूषण नियमों को नहीं मानता है तो चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक लग सकती है। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने भी एनएच-707 निर्माण कार्य के दौरान हुई अनिमितओं पर संज्ञान लिया है। शिमला-चंडिगढ़ फोर लेन के निर्माण दौरान भी प्रदूषण के नियमों की अनदेखी की शिकायतें आ रही हैं। आगामी 24 जुलाई को एनजीटी में इसकी सुनवाई है।

सख्ती से करना होगा प्रदूषण नियमों का पालन
प्रदेश में हर सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए प्रदूषण नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। एनजीटी बार-बार निमयों के सख्ती से पालन के लिए कहता है। प्रदेश में एनएच निर्माण के दौरान धूल पर पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए ताकि निर्माण स्थलों से धूल किसानों के खेतों में न फैले। मरम्मत के दौरान पहाड़ों को काटा जा रहा है और मलबा ठेकेदार नहीं भी फेंक रहे हैं। ऐसी कोई भी शिकायत मिलने पर हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त कार्रवाई करेगा।

सिर्फ मसाले ही नहीं, 527 भारतीय खाद्य उत्पादों में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल, यूरोपीय यूनियन का खुलासा….

Ethylene Oxide: अभी कुछ दिन पहले सिंगापुर और बाद में हांगकांग खबर आई थी। पहले सिंगापुर और बाद में हांगकांग से। इन देशों ने एवरेस्ट और एमडीएच के मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भारत सरकार भी सक्रिय हुई। सरकारी एजेंसियों ने इन मसालों की फैक्ट्री का दौरा किया। इसके साथ ही भारत सरकार ने इन देशों से भी पूछताछ की है। वहीं बता दें कि सितंबर 2020 से अभी तक यूरोपीय देशों ने 525 से भी ज्यादा सामानों पर प्रतिबंध लगा चुका है। दरअसल,  ऐसा बताया जा रहा है कि सिर्फ मसाले ही नहीं भारत से विदेशों में निर्यात किए जाने वाले कई खाद्य उत्पादों में कैंसरकारी केमिकल की मौजूदगी की जानकारी सामने आई है। बताते चलें कि हांगकांग और सिंगापुर पहले ही मसाला पाउडर में पाए जाने वाले कथित एथिलीन ऑक्साइड पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। एथिलीन ऑक्साइड को कार्सिनोजेन माना जाता है, जो कैंसर का कारक है।

87 कंशाइनमेंट को बॉर्डर पर ही रोका गया था

बता दें कि सितंबर 2020 से अप्रैल 2024 तक किए गए निरीक्षण में ईयू खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने भारत से आयातित 527 खाद्य उत्पादों में कार्सिनोजेनिक एथिलीन ऑक्साइड पाया। इसमें मुख्य रूप से 313 मेवे और तिल के खाद्य पदार्थों, 60 तरह के जड़ी-बूटियां और मसाले में, 48 आहार संबंधी खाद्य पदार्थों और अन्य 34 खाद्य उत्पादों सहित 527 भारतीय वस्तुओं को कंटेमिनेटेड (Contamination) पाया। संघ का कहना है कि इन सामानों में कैंसर पैदा करने वाले रसायन पाए गए। इन सामानों के 87 कंशाइनमेंट को देश के बार्डर पर ही रोक दिया गया था, जबकि शेष को बाद में बाजारों से हटा दिया गया था।

क्या होता है एथिलीन ऑक्साइड 

Ethylene Oxide: एथिलीन ऑक्साइड एक रंगहीन गैस है। इसका उपयोग कीटनाशक और स्टरलाइजिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। लेकिन यह रसायन मूल रूप से चिकित्सा उपकरणों को स्टरलाइज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। डॉक्टरों का कहना है कि एथिलीन ऑक्साइड के प्रभाव से लिम्फोमा और ल्यूकेमिया जैसे कैंसर होते हैं

दिल्ली की तिहाड़ जेल में दो गुटों में झड़प, चार कैदी हुए घायल….

दिल्ली:  संदिग्ध गैंगवार और जेल के अंदर वर्चस्व की लड़ाई में दिल्ली तिहाड़ की जेल नंबर 3 के अंदर कैदियों के दो समूह अचानक आपस में भिड़ गए। इस झड़प में चार कैदी घायल हो गए। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस ने घटना के संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, घायल अलग-अलग समूहों से थे। हमले का कारण जेल के अंदर वर्चस्व स्थापित करना था। अधिकारी ने कहा, “घायलों को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

मुंबई में ग्रॉसरी शॉप में फटा सिलेंडर, बुजुर्ग की मौत…

मुंबई: मुंबई में आधी रात को किराना दुकान (ग्रॉसरी शॉप) में दो गैस सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना रात करीब 11.55 बजे की है। धमाके से ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की वायरिंग, इंस्टॉलेशन और किराने के सामान में आग लग गई। इसके बाद आग एंटॉप हिल के भीड़भाड़ वाले जय महाराष्ट्र नगर में ऊपरी मंजिल के आवासीय क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया। हालांकि, आग बिजली की फिटिंग और प्रतिष्ठानों तक ही सीमित थी। एक व्यक्ति जो कथित तौर पर ऊपरी मंजिल पर सो रहा था, नीचे किराने की दुकान से उठ रहे धुएं और आग की लपटों में फंस गया था। स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों को बताया कि एक व्यक्ति चॉल की ऊपरी मंजिल पर फंसा हुआ है। दमकलकर्मियों ने पीड़ित के जले हुए शरीर को वहां से निकाला और सायन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पन्नालाल वैश्य के रूप में की गई है। वह 100 प्रतिशत जल गए थे। डबल गैस सिलेंडर विस्फोट से आग का कारण स्पष्ट नहीं है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एयरपोर्ट पर तकिया साथ लेकर पहुंची नेहा धूपिया, कहा- ‘मुझे जल्दी उठने की आदत नहीं….

मुंबई : एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने फोटो शेयर किया है कि उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत नहीं हैं, लेकिन ट्रैवल के लिए उन्हें अपना ‘फ्लाइट मोड’ ऑन करना पड़ा। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट में खड़ी अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक हाथ में कॉफी मग और दूसरे हाथ में तकिया है। एक्ट्रेस ने जींस के साथ क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई हैं, और साथ में शानदार बोट्टेगा वेनेटा फिरी ऑरेंज बैग कैरी किया हुआ है। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है। कैप्शन में नेहा ने लिखा: “तकिया, चाय, फ्लाइट मोड, नॉट ए मॉर्निंग पर्सन।” एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह नहीं बताया कि वह कहां जा रही हैं। उनके काम के बारे में बात करें तो नेहा जल्द ओटीटी शो में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनके पास गुलशन देवैया की ‘थेरेपी शेरेपी’, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ और ‘ब्लू 52’ है।

Delhi News: दिल्ली में इंडिया गेट के पास आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार…

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में हत्या की एक घटना से सनसनी फैल गई है. बुधवार रात इंडिया गेट के पंडारा रोड पर उस समय दहशत भरा माहौल हो गया जब अज्ञात बदमाशों ने पैसों को लेकर हुए विवाद में एक आइसक्रीम बेचने वाले की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस देर रात तक वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश करती रही. बाद में उसे पकड़ लिया गया. सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक की पहचान प्रभात के रूप में हुई है. पुलिस को रात करीब सवा दस बजे प्रभात को चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. प्रभात खून से लथपथ हालात में सड़क पर पड़ा हुआ था. जिसको तुरंत नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया।