Home » Uncategorized » एलआर कॉलेज में 20 लाख की लागत से बना जिम, विद्यार्थियों को हुआ समर्पित….

एलआर कॉलेज में 20 लाख की लागत से बना जिम, विद्यार्थियों को हुआ समर्पित….

सोलन: एल लार शिक्षण संस्थान जाबली क्यार के परिसर स्थित बंद जिम का जीर्णोद्धार करने के पश्चात सभी के लिए खोल दिया गया है। अब इस जिम में कोई भी छात्र-छात्राएं , शिक्षक ,गैर-शिक्षक पंजीकरण करवा कर इसमें अभ्यास कर सकते हैं।

जिम का उद्घाटन मुख्य अतिथि योगी द्विवेदी रेसलर जो की राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं ने किया। जिम का नाम लोकेश भारती फिटनेस सेंटर रखा गया। जिम में आधुनिक मशीन लगाई गयी , ताकि सभी इसका लाभ उठा सके। जिम में संस्थान के बच्चे एक्सरसाइज कर खुद को फिट रख सकेंगे। एल आर संस्थान के डायरेक्टर आर पी नैंटा ने कहा कि जिम के खुलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है। उन्होंने बताया तकरीबन 20 लाख की लागत से इस जिम का जीर्णोद्धार किया गया है। जिम बच्चों की सेहत के साथ साथ उन्हें नशे से भी दूर रखेगा और बच्चे अपनी सेहत के लिए जागरूक होंगे। इस मौक़े पर एल आर संस्थान के सभी प्रिन्सिपल, शिक्षक , ग़ैर शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

Leave a Comment