अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा : ऊषा इन्वेस्टमेंट ने किया हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन….

सोलन: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के असवर पर देशभर में उत्सव का माहौल है। जहां एक ओर जगह-जगह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। तो वहीं मंदिर जय श्रीराम, जय सियाराम और जय हनुमान के उद्घोष से गूंज रहे थे। मंदिरों में भव्य सजावट के साथ विशेष आरती का आयोजनभी किया गया। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह- जगह भंडारे के आयोजन किए गए। ऊषा इन्वेस्टमेंट रूंधन घोरो (कुमारहट्टी) में राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान ऊषा इन्वेस्टमेंट के मालिक विनायक सूद ने कहा कि अयोध्या में आज प्राण-प्रतिष्ठा हुआ है उसी उपलक्ष में विधि-विधान से पूजन करवाया गया वह उसके बाद भंडारे का भी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक खुशी का पल है 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए है।


आज इस भव्य कार्यक्रम को दिवाली त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है आज सभी की जुबान पर जय श्री राम नाम गूंज रहा है। इससे बड़ी सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है। ये दिन भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन है।

लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षा ही पथ प्रदर्शक : संजय अवस्थी

. रा.व.मा.पा. सूरजपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

सोलन: मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा जीवन की नींव है जो व्यक्ति के लक्ष्य की प्राप्ति में पथ प्रदर्शक बनती है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मज़बूत बनाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के प्रतिर्स्पाधात्मक युग में छात्रों के विकास के लिए सरकार ने आगामी सत्र में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को विश्व स्तरीय बनाने के अद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। इन विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को एक ही स्थान पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं बेहतर खेल सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में अग्रसर करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। सरकार द्वारा राजीव गांधी सौर ऊर्जा स्टार्ट-अप योजना बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार युवा अपनी भूमि पर 100, 200 व 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा केन्द्र स्थापित कर पाएंगे, जिसके लिए संयंत्र संस्थापकों को आगामी 25 वर्षों तक प्रतिमाह क्रमशः 20 हजार रुपये, 40 हजार रुपये तथा एक लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को घर-द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अर्की महाविद्यालय में एम.ए अंग्रेजी व इतिहास की कक्षाएं आरम्भ करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे।
संजय अवस्थी ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उन्होंने पिपलूघाट से पथेड सड़क, सम्पर्क मार्ग गांव क्यारी के लिए तथा सम्पर्क मार्ग गांव सोखर के आरम्भिक निर्माण कार्य के लिए 50 हजार रुपए प्रति सड़क देने की घोषणा की।
उन्होंने स्कूल में शेड निर्माण के लिए 03 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। संजय अवस्थी ने महिला मण्डल कलावण को फर्नीचर क्रय के लिए 11 हजार रुपए, महिला मण्डल भलेड के लिए 11 हजार रुपए, महिला मण्डल सुसाय को भवन की मुरम्मत के लिए एक लाख रुपए तथा फर्नीचर क्रय के लिए 11 हजार रुपए और महिला मण्डल सूरजपुर को 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर के प्रधानाचार्य हेमेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, अनुसूचित जाति लीग सोलन के अध्यक्ष सीडी बंसल, ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, उप प्रधान कामेश्वर ठाकुर, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, बाघल लैंड लूजर समिती के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनारकली, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता शशि पाल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कोंडल, जल शक्ति विभाग अर्की अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच सहित अविभावक, अध्यापक, छात्र व स्थानीय लोग मौजूद थे।

एलआर कॉलेज में 20 लाख की लागत से बना जिम, विद्यार्थियों को हुआ समर्पित….

सोलन: एल लार शिक्षण संस्थान जाबली क्यार के परिसर स्थित बंद जिम का जीर्णोद्धार करने के पश्चात सभी के लिए खोल दिया गया है। अब इस जिम में कोई भी छात्र-छात्राएं , शिक्षक ,गैर-शिक्षक पंजीकरण करवा कर इसमें अभ्यास कर सकते हैं।

जिम का उद्घाटन मुख्य अतिथि योगी द्विवेदी रेसलर जो की राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं ने किया। जिम का नाम लोकेश भारती फिटनेस सेंटर रखा गया। जिम में आधुनिक मशीन लगाई गयी , ताकि सभी इसका लाभ उठा सके। जिम में संस्थान के बच्चे एक्सरसाइज कर खुद को फिट रख सकेंगे। एल आर संस्थान के डायरेक्टर आर पी नैंटा ने कहा कि जिम के खुलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है। उन्होंने बताया तकरीबन 20 लाख की लागत से इस जिम का जीर्णोद्धार किया गया है। जिम बच्चों की सेहत के साथ साथ उन्हें नशे से भी दूर रखेगा और बच्चे अपनी सेहत के लिए जागरूक होंगे। इस मौक़े पर एल आर संस्थान के सभी प्रिन्सिपल, शिक्षक , ग़ैर शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

मंडी में 6 माह की जुड़वां बहनों की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार…

मंडी: जिला मंडी के गोहर थाना क्षेत्र में 6 महीने की जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटला-खनूला के शिहल गांव में 6 माह की दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मंडी पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है.

दूध पिलाने के बाद हुई मौत

मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह जुड़वां बच्चियां प्रवीण कुमार और पूजा कुमारी की थी. इनका एक बेटा भी है जो कि 4 साल का है. बच्चियों के माता-पिता ने बताया की दूध पिलाने के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद दोनों को अस्पातल ले जाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों जुड़वां बच्चियों को मृत करार दिया. दोनों बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार बाजार का दूध पिलाया जा रहा था. रोजाना की तरह आज सुबह भी जब मैंने अपनी दोनों बच्चियों को दूध पिलाया तो उसके कुछ समय बाद ही बच्चियों का शरीर अचानक से ठंडा पड़ने लग गया. जिसके बाद बच्चियों को फौरन गोहर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बौखलाया पाकिस्तान…

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पड़ोसी देश ने इस पवित्र उत्सव की निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा भारत के बढ़ते बहुसंख्यकवाद का संकेत है.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चरमपंथियों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया, ”दुर्भाग्य से भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका ने न केवल इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार अपराधियों को बरी कर दिया, बल्कि ध्वस्त मस्जिद के स्थान पर एक मंदिर के निर्माण की भी अनुमति दे दी.”

राम मंदिर समारोह को लेकर क्या कुछ बोला पाकिस्तान?

बयान में कहा गया, ”पिछले 31 वर्षों का घटनाक्रम, जिसकी वजह से आज का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ, वो भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद का संकेत है. यह भारतीय मुसलमानों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेलने के लिए चल रहे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण पहलू है.” पाकिस्तान ने दावा किया है कि मस्जिद का मुद्दा भारत के लोकतंत्र पर एक धब्बा है.

ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर ये बोला

पाकिस्तान ने कहा कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद समेत मस्जिदों की एक बढ़ती हुई सूची है, जो अपवित्र कि जाने और विनाश के खतरे का सामना कर रही हैं. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आदि ने इस अवसर पर रामलला के इस विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. देश और दुनिया से करोड़ों लोग इस अवसर के साक्षी बने. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में कहा था कि ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जो बाबरी स्थल पर एक हिंदू मंदिर के अस्तित्व को साबित करते हैं. अदालत ने विवादित स्थल पर मंदिर के निर्माण की अनुमति दे दी थी. साथ ही मस्जिद के निर्माण के लिए जमीन का एक अलग टुकड़ा उपलब्ध कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया था.

प्रदेश के युवाओं को 25 जनवरी के दिन संबोधित करेंगे पीएम मोदी : बिंदल

शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राजीव बिंदल ने कहा कि 25 जनवरी हिमाचल प्रदेश के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण दिन है। जब प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ। सभी प्रदेश वासियों को हिमाचल दिवस की बहुत-बहुत बधाई। 25 जनवरी को संविधान दिवस भी है, इस दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के युवाओं को सम्बोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने मोदी जी के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। 68 विधानसभा क्षेत्रों में 68 स्थानों पर स्क्रीन लगा कर मोदी जी को लाईव दिखाया जायेगा। 18 से 25 साल के युवक – युवतियों से आग्रह है कि वह 25 जनवरी को मोदी जी को अवश्य सुने । भारत युवा देश है दुनिया में सर्वाधिक युवा भारत में ही है। श्री नरेन्द्र मोदी जी युवाओं की प्रेरणा है। विगत साढे नौ वर्षों में मोदी जी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढाया है। जहाँ सड़को का विस्तार एवं विकास, रेलवे का विस्तार एवं विकास, हवाई यातायात का विस्तार एवं विकास किया है वहीं गरीब कल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता दी है। युवाओं के सर्वागीण विकास में मोदी जी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर पलटा स्क्रैप से भरा ट्रक, कोई जानी नुकसान नहीं…

सोलन/कुमारहट्टी: कालका-शिमला एनएच पर कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर स्क्रैप से भरा ट्रक अचानक पलट गया। यह हादसा सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास हुआ। जब ट्रक फ्लाईओवर से कालका की ओर जा रहा था। जैसे ही वह फ्लाईओवर से उतर रहा था तो अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही पलट गया। वहीं ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि फ्लाईओवर पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। जब लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस थाना धर्मपुर को दी। तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। साथ ही एनएचएआई की क्रेन को बुलाया गया और पलटे हुए ट्रक को सड़क से हटवाया गया। बता दें, कि फ्लाईओवर का ऊपर की ओर जाने वाली लेन पर मरम्मत का कार्य चला हुआ है जिसके कारण वह बंद पड़ी है।

गगल हवाई अड्डे के विस्तार पर हाईकोर्ट की रोक का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने किया निलंबित….

शिमला : सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को निलंबित कर दिया, जिसमें कांगड़ा जिले में गगल हवाईअड्डे की विस्तार परियोजना पर रोक लगा दी गई थी। शीर्ष अदालत का मानना है कि हाईकोर्ट के आदेश का प्रभाव पूरी परियोजना को ठप करना था, जबकि राहत और पुनर्वास प्रक्रिया के संबंध में राज्य सरकार ने स्पष्ट आश्वासन दिया है। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने राज्य के महाधिवक्ता के इस आश्वासन को रिकॉर्ड पर लेते हुए हाईकोर्ट के 9 जनवरी के आदेश पर रोक लगा दी कि विस्तार परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान किसी को भी बेदखल नहीं किया जाएगा और न ही इस दौरान कोई विध्वंस होगा। राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने शीर्ष अदालत को आश्वासन दिया कि राज्य एक नए तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता अध्ययन पर विचार कर रहा है और हाईकोर्ट के आदेश ने पूरी परियोजना को ठप कर दिया है। पीठ ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगले आदेश तक हाईकोर्ट की ओर से 9 जनवरी को जारी आदेश पर रोक रहेगी। हालांकि पीठ ने स्पष्ट किया कि यह रोक हाईकोर्ट को गुण-दोष के आधार पर रिट याचिका पर सुनवाई करने से नहीं रोकेगी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के समक्ष रिट याचिकाकर्ता गगल हवाईअड्डा विस्तार प्रभावित समाज कल्याण समिति के वकील ने पीठ को बताया कि विस्तार परियोजना को पूरा करने के लिए राज्य को धन की आवश्यकता है। साथ ही यह भी एक तथ्य है कि यह एक भूकंपीय क्षेत्र है।

ED Raid: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में ईडी की रेड, 20 से अधिक स्थानों पर सर्च ऑपरेशन हुए जारी….

सोलन : भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ईडी ने हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कई जिलों मे रेड डाली है. जांच एंजेसी ईडी ने पंजाब, हरियाणा के डेढ़ दर्जन और हिमाचल के सोलन जिले में रेड डाली है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़ा भ्रष्ट्राचार का यह मामला है, जिसमें ईडी कार्रवाई कर रही है. सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी ED ने डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च कर रही है. इसमें हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर ही है. सूत्र के मुताबिक करोड़ों रुपये के गलत तरीके से फर्जी रिफंड लेने का ये मामला है. साल 2015 से 2019 के बीच फर्जीवाड़े किया गया था. हरियाणा के कई रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी और अधिकारी मामले में रडार पर हैं. हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-20 सनसिटी परिक्रमा के फ्लैट-1201 मनोज सिंगला और फ्लैट-1601 रानी देवी गर्ग पत्नी अरुण गर्ग प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सुबह 8:00 बजे से लगातार ईडी की टीमों द्वारा दो प्रॉपर्टी डीलरों से पूछताछ की जा रही है. उधर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले के तार हिमाचल से भी जुड़े हैं. सूत्र के मुताबिक हिमाचल के सोलन और बद्दी लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत प्राइवेट आरोपियों के लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई जारी है.

किस-किस पर पड़ रही रेड

जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, कई रियल एस्टेट कारोबारी अब जांच एजेंसी ईडी के रडार पर आ गए हैं. इनमें. सुनिल कुमार गर्ग, मनोज पाल सिंगला, कंपनी सर्टेन फ्यूजर सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड, फेबुलस फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, यूनिसिटी कंस्ट्रक्शन्स, और कुछ अन्य अज्ञात सरकारी और प्राइवेट आरोपी शामिल हैं.

Ram Mandir: रामलला के दर्शन की जिद! कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि आखिर क्यों गए अयोध्या ?

शिमला: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरो हो गया है. हिमाचल प्रदेश के भी 50 से अधिक गणमान्यों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हिमाचल में अयोध्या जाने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य सिंह की रही. अयोध्या ना जाने अटकलों के बीच विक्रमादित्य सिंह ने अपना वादा पूरा किया और अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन किए और तस्वीरें भी सांझा की.सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने राम मंदिर में दर्शन के बाद जहां तस्वीरें सांझा की और साथ ही यह भी बताया कि वह क्यों अयोध्या गए थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हिमाचल के छः बार के मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह के देव समाज और हिंदू धर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा और अटूट विश्वास को देखते हुए उनके परिवार को दिया गया था, जिसका सम्मान और निर्वहन करना हमारे लिए पुत्र धर्म था.इसी तरह विक्रमादित्य सिंह ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में भी माथा टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हिमाचल प्रदेश की 70 लाख परिवार के लिए प्रार्थना की और उनके दुख दर्द को दूर करने और हर एक के परिवार में उन्नति और ख़ुशहाली के लिए हनुमान की आशीर्वाद लिया. विक्रमादित्य सिंह ने कह कि हिमाचल में बरसात के सीजन में काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में हिमाचल के लोगों की सुख समृद्धि की दुआ मांगी है.

विक्रमादित्य सिंह 21 जनवरी को शिमला से लखनऊ पहुंचे थे. यहां से फिर वह अयोध्या गए. बता दें कि हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह इकलौते राजनेता थे, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था. सूबे से कुल 70 के करीब लोगों को निमंत्रण मिला था.