



सोलन/कुमारहट्टी: कालका-शिमला एनएच पर कुमारहट्टी फ्लाईओवर पर स्क्रैप से भरा ट्रक अचानक पलट गया। यह हादसा सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास हुआ। जब ट्रक फ्लाईओवर से कालका की ओर जा रहा था। जैसे ही वह फ्लाईओवर से उतर रहा था तो अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही पलट गया। वहीं ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि फ्लाईओवर पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। जब लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस थाना धर्मपुर को दी। तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। साथ ही एनएचएआई की क्रेन को बुलाया गया और पलटे हुए ट्रक को सड़क से हटवाया गया। बता दें, कि फ्लाईओवर का ऊपर की ओर जाने वाली लेन पर मरम्मत का कार्य चला हुआ है जिसके कारण वह बंद पड़ी है।