



शिमला: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरो हो गया है. हिमाचल प्रदेश के भी 50 से अधिक गणमान्यों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हिमाचल में अयोध्या जाने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य सिंह की रही. अयोध्या ना जाने अटकलों के बीच विक्रमादित्य सिंह ने अपना वादा पूरा किया और अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन किए और तस्वीरें भी सांझा की.सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने राम मंदिर में दर्शन के बाद जहां तस्वीरें सांझा की और साथ ही यह भी बताया कि वह क्यों अयोध्या गए थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हिमाचल के छः बार के मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह के देव समाज और हिंदू धर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा और अटूट विश्वास को देखते हुए उनके परिवार को दिया गया था, जिसका सम्मान और निर्वहन करना हमारे लिए पुत्र धर्म था.इसी तरह विक्रमादित्य सिंह ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में भी माथा टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हिमाचल प्रदेश की 70 लाख परिवार के लिए प्रार्थना की और उनके दुख दर्द को दूर करने और हर एक के परिवार में उन्नति और ख़ुशहाली के लिए हनुमान की आशीर्वाद लिया. विक्रमादित्य सिंह ने कह कि हिमाचल में बरसात के सीजन में काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में हिमाचल के लोगों की सुख समृद्धि की दुआ मांगी है.
विक्रमादित्य सिंह 21 जनवरी को शिमला से लखनऊ पहुंचे थे. यहां से फिर वह अयोध्या गए. बता दें कि हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह इकलौते राजनेता थे, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था. सूबे से कुल 70 के करीब लोगों को निमंत्रण मिला था.