



सोलन: श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन में आज साढ़े 500 साल बाद आए इस ऐतिहासिक पल को लेकर सोलन के मॉल रोड़ पर 21 हजार दियो का वितरण किया गया है, ताकि कल के दिन हर घर दीप जले और शहर वासी फिर से एक बार दिवाली मनाएं। श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन के प्रधान त्रिलोक अग्रवाल ने बताया कि भारत वर्ष 22 तारीख को राम रंग में नज़र आएगा। इस लिए श्याम परिवार ने भी यह प्रण लिया है की सोलन भी इस में पीछे नहीं रहेगा। इस लिए 22 तारीख को सोलन में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही इस शोभा यात्रा में हिमाचली वाद्य यंत्रों के साथ साथ अन्य राज्यों के मशहूर बैंड के साथ और भगवान राम की झांकियां शोभा यात्रा में भगवान राम शहर वासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। त्रिलोक अग्रवाल ने बताया कि यह शोभा यात्रा शूलिनी माता मंदिर से आरम्भ होगी और पुराने डीसी ऑफिस से होते हुए सनातन धर्म मंदिर और फिर लोअर बाज़ार में पूर्ण होगी। इस शोभा यात्रा में दो मुख्य और आकर्षण रहने वाले है। पहला आकर्षण रहेगा कि इस दिन पहली बार सोलन में आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन होगा। जो सोलन के पुराने बस स्टैंड पर रहेगा। आतिश बाजी खत्म होने के बाद बाद सोलन में दीवाली मनाई जाएगी। जिसमें सोलन के पुराने बस स्टैंड पर 11 हज़ार दिए जलाए जाएंगे। वह सोलन वासियों से भी आग्रह करते है कि वह 22 तारीख को अपने घर में भी दिवाली मनाएं और दस दस दीपक ज़रूर जलाएं। भगवान राम का ऐसा स्वागत करें कि भगवान राम का आशीर्वाद सभी पर बने और प्राकृतिक आपदा से जो लोग त्रस्त हुए है वह अपने पैरों पर फिर से खड़े हो सकें।