सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 90 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित….

सोलन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को समर्थ बनाकर खुशहाल राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आज सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंजैहरा में लगभग 90 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए किसानों एवं बागवानों के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुधारू पशु हमारी कृषि आर्थिकी का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। प्रदेश सरकार ने दूध के क्रय मूल्य में छह रुपये प्रति किलो की वृद्धि कर ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत करने की दिशा में कदम बढ़ाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध के क्रय मूल्य को 32 रुपये प्रति किलो से बढ़कार 38 रुपये प्रति किलो किया है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बेरोज़गार युवाओं के लिए राजीव गांधी सौर ऊर्जा स्टार्ट-अप योजना महत्वपूर्ण साबित होगी। इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार युवा अपनी भूमि पर 100, 200 व 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा केन्द्र स्थापित कर पाएंगे, जिसके लिए संयंत्र संस्थापकों को आगामी 25 वर्षों तक प्रतिमाह क्रमशः 20 हजार रुपये, 40 हजार रुपये तथा एक लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक विषमताओं के बावजूद भी गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की आपदा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया है। इसके तहत दी जा रही सहायता से आपदा प्रभावितों को राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने पंजैहरा में महादेव खड्ड पर 6.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्पेन पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने 3.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बघेरी-खटीवाला-गड़ामोड़ मार्ग तथा 3.88 करोड़ रुपये की लागत से बेहली से दयोली तक निर्मित पक्का सम्पर्क मार्ग एवं कल्याणपुर-दयोली खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण भी किया। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ठोडा, कुन्डलू, बरूणा जगतपुर एवं जोगों इत्यादि गांव के लिए 4.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना अम्बवाला, कंचनपुरी, कौलांवाला इत्यादि गांव के लिए 2.81 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने 2.11 करोड़ रुपये की लागत से नालागढ़ तहसील में जोगों कूहल बहाव सिंचाई योजना के सुधार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के रामशहर उपमण्डल में पुरानी पंपिंग मशीनरी के बदलाव कार्य का शिलान्यास भी किया। इस कार्य पर 2.35 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
मुख्यमंत्री ने 33.46 करोड़ रुपये की लागत से गोलजमाला-नियार मार्ग से गुज्जरहट्टी मार्ग तक के स्तरोन्यन कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 4.90 करोड़ रुपये की लागत से बरूणा से फलाही मार्ग के स्तरोन्यन कार्य, 4.95 करोड़ रुपये की लागत से पल्ली रतेड़-थाला-रजवां मार्ग के स्तरोन्यन कार्य तथा 5.86 करोड़ रुपये की लागत से रेहढू़-झिरीवाला-आदूवाल-जंदूरी मार्ग के स्तरोन्यन कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 14.50 करोड़ रुपये की लागत से रामशहर से कवारी मार्ग के स्तरोन्यन कार्य की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री को पी.जी. कॉलेज नालागढ़ ओल्ड स्टूडेंट्स ऐसोसिएशन की ओर से एक लाख रुपये का चेक आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ग्राम पंचायत दभोटा के नुराता राम ठाकुर ने अपनी दो माह की पेंशन तथा अपनी पत्नी की तीन माह की बुढ़ापा पेंशन की राशि 80,572 रुपये की चेक भेंट किया। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी, मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी, नालागढ़ के विधायक के.एल. ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरदीप बावा, बघाट बैंक सोलन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा बैंक सोलन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस उप-महानिरीक्षक मोहित चावला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

दीपोत्सव के साथ कल फिर से दिवाली मनाएगा शहर ,21000 दिए भी किए गए वितरण…

सोलन: श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन में आज साढ़े 500 साल बाद आए इस ऐतिहासिक पल को लेकर सोलन के मॉल रोड़ पर 21 हजार दियो का वितरण किया गया है, ताकि कल के दिन हर घर दीप जले और शहर वासी फिर से एक बार दिवाली मनाएं। श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन के प्रधान त्रिलोक अग्रवाल ने बताया कि भारत वर्ष 22 तारीख को राम रंग में नज़र आएगा। इस लिए श्याम परिवार ने भी यह प्रण लिया है की सोलन भी इस में पीछे नहीं रहेगा। इस लिए 22 तारीख को सोलन में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही इस शोभा यात्रा में हिमाचली वाद्य यंत्रों के साथ साथ अन्य राज्यों के मशहूर बैंड के साथ और भगवान राम की झांकियां  शोभा यात्रा में  भगवान राम शहर वासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। त्रिलोक अग्रवाल ने बताया कि यह शोभा यात्रा शूलिनी माता मंदिर से आरम्भ होगी और पुराने डीसी ऑफिस से होते हुए सनातन धर्म मंदिर और फिर लोअर बाज़ार में पूर्ण होगी।  इस शोभा यात्रा में दो मुख्य और आकर्षण रहने वाले है।  पहला आकर्षण रहेगा कि इस दिन पहली बार सोलन में आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन होगा।  जो सोलन के पुराने बस स्टैंड पर रहेगा।  आतिश बाजी खत्म होने के बाद  बाद सोलन में दीवाली मनाई जाएगी।  जिसमें सोलन के पुराने बस स्टैंड पर 11 हज़ार दिए जलाए जाएंगे।  वह सोलन वासियों से भी आग्रह करते है कि वह 22 तारीख को अपने घर में भी दिवाली मनाएं और दस दस दीपक ज़रूर जलाएं। भगवान राम का ऐसा स्वागत करें कि भगवान राम का आशीर्वाद सभी पर बने और प्राकृतिक आपदा से जो लोग त्रस्त हुए है वह अपने पैरों पर फिर से खड़े हो सकें।

स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए भरे जाएंगे 1450 पद : डॉ. शांडिल

. चायल में हुआ सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि गांव-गांव पहुंच कर प्रदेश सरकार लोगो की समस्याओं का समाधान कर रही है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के चायल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।


डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रकृति ने राज्य को नैसर्गिक सौंदर्य से नवाज़ा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृति का लुप्त उठाने वाले पर्यटकों के लिए जहां आकर्षण का केन्द्र है वहीं धार्मिक आस्था के प्रतीक मंदिरों के लिए भी विख्यात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेहतर पर्यटन अधोसंरचना तथा अनछुए पर्यटन स्थलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए पर्यटन क्षेत्र में रोज़गार व स्वरोज़गार की सम्भावनाएं तलाशने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चायल क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर मिल सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वस्थ परिवार ही स्वस्थ हिमाचल का आधार है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के चिकित्सकों तथा अन्य के 1450 लिए भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लोगों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाओं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने तथा आगामी सत्र से अंग्रेजी भाषा में शिक्षा आरम्भ करने के बेहतरीन निर्णय लिए गए है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 06 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 75-75 हजार रुपए के पत्र प्रदान किए। उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत 11 बच्चियों को 21-21 हजार रुपए की एफडी प्रदान की और अन्न प्राशन संस्कार सम्पन्न करवाया तथा गो भराई की रस्म भी की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर लोगों को नशा निवारण की शपथ भी दिलाई।
आज आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें से 39 शिकायतें व 26 मांग लिखित रूप से प्राप्त हुई।
डॉ. शांडिल ने सम्बन्धित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश जारी किए।
उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों का उपचार सुनिश्चित बनाया गया और निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेगा स्वास्थ्य शिविर में 104 रोगियों की जांच की गई। 42 आभा आई-डी बनाई गई।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क के कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुति की गई।
खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत चायल की प्रधान उषा शर्मा, ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देविन्द ठाकुर, ग्राम पंचायत नगाली की प्रधान शकुंतला शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी मझगांव के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत बाशा के प्रधान चन्दन, ग्राम पंचायत दंघील के प्रधान बलवीर सिंह, ग्राम पंचायत चायल के उप प्रधान पंकज ठाकुर, ग्राम पंचायत बाशा के उप प्रधान राजेन्द्र, ग्राम पंचायत हिन्नर के उप प्रधान नरदेव, कांग्रेस सेवा दल के विनोद ठाकुर, बीडीसी सदस्य राधा देवी, सत्या देवी, पुसिल अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, वन मण्डलाधिकारी सोलन कुनाल अंगरिश, विकास खण्ड अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।