



. चेवा पंचायत में पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सोलन : बाल विकास परियोजना सोलन द्वारा चेवा पंचायत में पोषण पर जागरूकता शिविर व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और पोषण रंगोली के माध्यम से पौष्टिक भोजन के महत्व को दर्शाया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम ने उपस्थित महिलाओं को अपने दैनिक भोजन में स्थानीय व मौसमी फल व सब्जियों को शामिल करने का आह्वान किया, ताकि बच्चों में कुपोषण को दूर किया जा सके। साथ ही उन्होंने सुनहरे 1000 दिन के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। चेवा पंचायत के उपप्रधान संजय बंसल ने अभिभावकों को बधाई पत्र बांटे। इस कार्यक्रम में वृत्त पर्यवेक्षिका योगिता, पंचायत सचिव किरण, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनीता, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।