Home » धर्म » ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की गई प्रथम स्तरीय जांच…

ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की गई प्रथम स्तरीय जांच…

सोलन: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई।

तहसील कार्यालय सोलन स्थित ई.वी.एम वेयरहाऊस को अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय कुमार यादव तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला गया।
प्रथम स्तरीय जांच के उपरांत समस्त ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट मशीनों को नगर निगम सोलन के सभागार में स्थानांतरित किया गया।


इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, संधीरा तथा कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, नन्द राम कश्यप तथा नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बरार तथा राम रतन, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]