ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की गई प्रथम स्तरीय जांच…

सोलन: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई।

तहसील कार्यालय सोलन स्थित ई.वी.एम वेयरहाऊस को अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय कुमार यादव तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला गया।
प्रथम स्तरीय जांच के उपरांत समस्त ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट मशीनों को नगर निगम सोलन के सभागार में स्थानांतरित किया गया।


इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, संधीरा तथा कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, नन्द राम कश्यप तथा नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बरार तथा राम रतन, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल उपस्थित थे।

कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए फिर सक्रिय हुई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘ISI’

दिल्ली : पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के काम में जुटी है। जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद आईएसआई व पाकिस्तान आर्मी बौखलाई हुई है। घाटी में अल्पकाल के लिए आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लग गया था, मगर आईएसआई फिर से घाटी के युवाओं को बरगला रही है। अनंतनाग (Anantnag) के कोकरनाग (Kokarnag) में एक स्थानीय युवक उजैर खान आर्मी अफसरों व जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर को निशाना बनाने में ऑपरेशन को लीड कर रहा था। यही नहीं, आर्मी व जे एंड के पुलिस को उनके स्थानीय इंफॅार्मर ने भी गुमराह किया। गलत सूचना से ऑफिसर उनके ट्रैप में फंस गए, जिसकी परिणीती स्वरूप तीन अधिकारी शहीद हो गए।

डर इस बात का भी है कि पाकिस्तान के साथ इस छदम युद्ध में चीन ने भी उसके साथ पूरी तरह से हाथ मिला लिया है। बीते दिनों बारामुला के उरी सेक्टर में मारे गए आतंकवादियों के पास से जितने हथियार मिले, वो सभी मेड इन चाइना (Made in China) थे।

1990 के दशक की मॉडस ऑपरेंडी…
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में आतंकवादियों को धकेलने के लिए 1990 की नीति अपना रही है। घुसपैठ के लिए पुंछ व राजौरी जिलों के जंगलों में आतंकवादी पनाह ले रहे हैं। यहां घने जंगलों में पत्थर की बड़ी-बड़ी गुफाएं हैं, जिससे आतंकवादी घात लगाकर सेना को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

कहीं-कहीं उग्रवादी आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) से तो कहीं घने जंगलों की चोटियों से आर्मी के सर्च ऑपरेशन पार्टियों पर हमला कर रहे हैं। अनंतनाग व शोपियां को अलग करने वाली पीर पंजाल रेंज (Pir Panjal Range) के घने जंगलों में सैंकड़ों घुसपैठिए आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं, जो भारतीय सुरक्षा बलों के लिए खतरे की घंटी है।

इस छदम युद्ध में पाकिस्तान आतंकवाद की आग को भड़काने के लिए अब ड्रग्स व हथियारों की खेप भी कश्मीर में पहुंचा रहा है। युद्ध क्षेत्रों व आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने वाली पत्रिका ‘ग्लोबल वॉच एनालिसिस’ (‘Global Watch Analysis’) में रोलेंड जैकार्ड लिखते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद व हिजबुल आतंकी संगठनों के कई लॉन्च पैड पर पाक अधिकृत कश्मीर में नए आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है।

इस छदम युद्ध में पाकिस्तान आतंकवाद की आग को भड़काने के लिए अब ड्रग्स व हथियारों की खेप भी कश्मीर में पहुंचा रहा है। युद्ध क्षेत्रों व आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने वाली पत्रिका ‘ग्लोबल वॉच एनालिसिस’ (‘Global Watch Analysis’) में रोलेंड जैकार्ड लिखते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद व हिजबुल आतंकी संगठनों के कई लॉन्च पैड पर पाक अधिकृत कश्मीर में नए आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है।

इसके साथ कश्मीर में नार्को आतंकवाद भी चलाया जा रहा है। इस समय पीओके (POK) में 140 से 145 आतंकी इन कैंपों में मौजूद हैं, जो कश्मीर में घुसने के लिए सर्दी के मौसम का इंतजार कर रहे हैं। पीओके में करीब 18 आतंकी केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें मुजफराबाद, नीलम घाटी, खानिम, मकरी और नियाजपुरा के पास कुछ महीनों पहले नए आतंकी कैंप शुरू हुए हैं। अनंतनाग में हुए हमले में पीओके से आदेश मिलने की बात भी सामने आई है।

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की मौत के बाद से घाटी में आतंकवाद को पनाह देने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं बचा था। सेना की सख्ती से कश्मीर घाटी में इनके कैंप लगभग समाप्त हो गए हैं। खुफिया एजेंसियों की सूचना के अनुसार आतंकी संगठनों के नाम भी बदले जा रहे हैं, जिसमें रजिस्टेन्स फ्रंट, द ट्रिपल एंटी फासिस्ट फोर्स, कश्मीर टाइगर्स व कश्मीर जांबांज फोर्स जैसे कुछ और स्थानीय लड़कों के आतंकी संगठन तैयार किए गए हैं।

आधुनिक हथियारों से लैस करने के अलावा पाक खुफिया एजेंसी घाटी के जंगलों में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से भी हथियार सप्लाई कर रही है। डिजिटल मैप (Digital Map) जैसे आधुनिक उपकरण उग्रवादी प्रयोग कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को अपने इंफॉर्मर की भी नई फौज तैयार करनी पड़ रही है, क्योंकि कोकरनाग में हुई घटना में एक स्थानीय इंफॉर्मर ने गलत सूचना देकर गुमराह किया।

अब भारतीय खुफिया एजेंसियों को भी दोबारा से सक्र्रिय होना पड़ेगा। साथ ही विश्वसनीय नेटवर्क स्थापित करने के लिए नए सिरे से कोशिश करनी होगी।

कुपोषण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना आवश्यक…

. भूले-बिसरे व्यंजनों को पुनर्जीवित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित सोलन: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के समन्वय से सितम्बर, 2023 में ‘छठा राष्ट्रीय पोषण माह’ मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना तथा कुपोषण से निपटना है। … Read more

जन सहभागिता के माध्यम से ही समग्र स्वच्छता सम्भव : मनमोहन शर्मा

. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत पुरस्कृत की 10 ग्राम पंचायतें

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का मुख्य उद्देश्य जन सहभागिता के माध्यम से समग्र स्वच्छता सुनिश्चित बनाना है। मनमोहन शर्मा आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सोलन ज़िला द्वारा ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन के उपरांत ज़िला व खण्ड स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित करने के पश्चात उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि केवल अपने परिवेश की सफाई कर हम स्वच्छ नहीं कहला सकते। उन्होंने कहा कि समग्र स्वच्छता के लिए न केवल नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनना होगा अपितु पर्यावरण संरक्षण एवं ठोस तथा तरल कचरा निष्पादन के विषय में सरकार के प्रयासों को सम्बल प्रदान करना होगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम ग्रामीण परिवेश को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं भागीदारी से ही हम ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ एवं साफ रखने में सक्षम होंगे। गत कई वर्षों से स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है और अब इसके सकारात्मक परिणाम हम सभी के समक्ष हंै। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में निजी शौचालय के निर्माण के पश्चात अब सार्वजनिक स्थान पर शौचालय की सुविधा, ठोस एवं तरल कचरे का उचित निष्पादन तथा मल निकासी की व्यवस्था पर भी कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस किया जा चुका है तथा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ज़िला सोलन के समस्त गांव को भी ओडीएफ प्लस की माॅडल श्रेणी में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर 05 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ज़िला स्तर पर विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बरोटीवाला तथा 02 हजार से 05 हजार तक की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ज़िला स्तर पर विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत नवाग्राम को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार खण्ड स्तर पर 02 हजार से 05 हजार तक की जनसंख्या वाली विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुण्डलू, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत मन्धाला व विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा को सम्मानित किया गया। 02 हजार से कम जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों की श्रेणी में ज़िला स्तर पर विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत नौणी मझगांव तथा खण्ड स्तर पर विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कोहु, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट तथा विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत तुन्दल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान व उप प्रधान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिसकर्मी को धक्का मार भागने वाला चोरी का आरोपी संदौली जंगल से किया गिरफ्तार

बिलासपुर : जनपद में पुलिसकर्मी को धक्का मार बरमाणा से भागे चोरी के आरोपी को संदौली जंगल से काबू कर लिया गया है। आरोपी शुक्रवार रात से ही पुलिस से बचता फिर रहा था। अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस विभाग अब शुक्रवार रात को हुई इस घटना की जांच कराएगा। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर सकती है। बता दें कि पुलिस रिमांड पर भेजा गया चोरी का आरोपी शुक्रवार रात को पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था। घटना के समय पुलिस आरोपी को खाना खिलाने के बाद वापस लॉकअप ले जा रही थी। तभी आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को धक्का मारा और वहां से भाग गया। इसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। आरोपी अपने घर के पास संदौली जंगल से पकड़ा गया। आरोपी हैप्पी उर्फ अनिकेत (20) निवासी गांव संदौली डाकघर माकड़ी मारकंड बिलासपुर का रहने वाला है। जिसे बरमाणा थाना क्षेत्र में एक घर से लाखों रुपये के गहने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अदालत की ओर से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रिमांड अवधि के दौरान वह भाग गया।

उधर, पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टि से रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी l

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

शिमला, 18 सितंबर : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। 7 दिन तक चलने वाले सत्र के पहले दिन विधानसभा सदस्य रहे खूबराम के निधन पर शोकोद्गार प्रस्तुत किया गया। इससे पहले की प्रश्नकाल शुरू होता विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव नियम 67 के तहत आपदा पर चर्चा मांगी। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि हिमाचल आपदा से दस साल पीछे चला गया है। 441 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों के घर बहने से वह बेघर हो गए है। ऐसे में सदन में सारे काम रोक कर चर्चा होनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने पहले ही नियम 102 के तहत आपदा की चर्चा पर रोक लगाई हुई है। इसलिए 67 के तहत चर्चा की जरूरत नहीं है। नाराज विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और वॉकआउट कर दिया। सदन से बाहर आकर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से प्रदेश जूझ रहा है। कई लोग बेघर हो गए है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आपदा पर सदन में चर्चा हो, जन भावनाओं का सम्मान हो लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। विरोध स्वरूप विपक्ष को सदन से वॉकआउट करना पडा। हालांकि वॉकआउट के बाद विपक्ष सदन में चला गया और वॉक आउट में भाग ले रहा हैं। अब आपदा पर नियम 102 के तहत चर्चा की उम्मीद है।

उद्योग मंत्री ने सायरोत्सव की प्रथम संध्या का किया विधिवत शुभारम्भ…

सोलन: उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गत सांय सोलन ज़िला के अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। मुख्य संसदीय सचिव एवं अर्की के विधायक संजय अवस्थी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर लोगों को सायर उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सायर उत्सव प्राचीन संस्कृति का परिचायक है और इस उत्सव को आज भी परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले जहां लोगों के मध्य आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं वहीं युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू भी करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने में मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति को समझे और उसके संरक्षण में सहयोगी बनें।
आयुष मंत्री ने इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस वित्त वर्ष में 10 बिस्तर युक्त आयुर्वेदिक अस्पताल आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने उपमण्डलाधिकारी अर्की को निर्देश दिए कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करें।


हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अंदरूनी क्षेत्रों में भी औद्योगिक हब विकसित करने के लिए प्रयासरत है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध स्थानीय कच्चे माल के अनुरूप उद्योग स्थापित कर रोज़गार एवं स्वरोज़गार की बेहतर सम्भावनाएं बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भंग कर हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग स्थापित किया है ताकि युवा अपने परिश्रम के बल पर ईमानदारी से चयनित हो सकंे।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने लोगों को सायरोत्सव की बधाई दी और आशा जताई कि यह उत्सव सभी के जीवन में समृद्धि का कारक बनेगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश को अत्यंत विकट प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में राज्य आपदा से सफलतापूर्वक निपटने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए भेंट कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने आशा जताई कि सभी के सहयोग से हिमाचल पुनः प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।
संजय अवस्थी ने आयुष मंत्री से अर्की विधानसभा क्षेत्र में पंचकर्म सुविधा युक्त 10 बिस्तर वाला आयुर्वेदिक अस्पताल स्थापित करने और औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग की।
विभिन्न कलाकारों ने इस अवसर पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, व्यापार मण्डल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,  ज़िला अनुसूचित जाति व जनजाति लीग सोलन के अध्यक्ष सी.डी. बसंल, यूथ कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, खण्ड कांग्रेस अर्की के कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, ज़िला महासचिव कांग्रेस समिति सोलन प्यारे लाल, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव राजेन्द्र रावत, रमेश ठाकुर, डी.डी. शर्मा, उपायुक्त एवं सायर मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, उपमण्डलाधिकारी एवं मेला अधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, विभाग ने एक हफ्ते में जब्त की 3405 बोतल शराब…

शिमला : हिमाचल प्रदेश में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रदेश में अवैध शराब बेचने वाले तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हुआ है. तस्करों के बारे में जानकारी इकट्ठी करके विभाग इन पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने बीते करीब एक हफ्ते में 3405 अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेशभर में आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब को जब्त कर रही हैं और अवैध शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. इसके अलावा कच्ची शराब को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कड़ी में बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र से भी अवैध शराब बरामद की गई. यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की अवैध भट्टी लगाई गई थी. आबकारी विभाग को गुप्त रूप से इसकी सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए वहां पर विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने 1200 लीटर कच्ची लाहन बरामद की, जिससे अवैध शराब बनाई जा रही थी. मौके पर इसके 200 लीटर के 6 ड्रम पाए गए. आबकारी विभाग ने नियमानुसार मौके पर इसे नष्ट किया और शराब की भट्टी को भी तोड़ दिया.

आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि एक अवैध शराब कारोबारी को 10 लीटर लाहन के साथ पकड़ा गया. ऊना जिले के मैहतपुर में भी नाका लगाकर 24 बोतलें अंग्रेजी शराब एवं 46 बोतलें बीयर जब्त की गई. सिरमौर जिले में 5 जगहों पर विभाग की टीमों ने दबिश दी, जिसमें उन्होंने 53 बोतलें देसी शराब की जब्त की और आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत दोषी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि ऊना जिला और बद्दी में विभागीय अधिकारियों ने आबकारी अधिनियम के तहत शराब की दुकानों में जांच की. इस दौरान 74 पेटी अवैध शराब को बरामद किया गया. प्रवर्तन निदेशालय परवाणू ने भी विभिन्न जगहों पर दबिश देते हुए 121 बोतलें अवैध शराब की जब्त की और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा. इसके अलावा शिमला के रोहड़ू में विभाग के अधिकारियों ने 75 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया. आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभाग को अवैध शराब और कर चोरी के खिलाफ अभियान में काफी सफलता मिल रही है. विभाग द्वारा बीते करीब एक हफ्ते में 3405 बोतलें कब्जे में लेकर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा कर चोरी मामले में विभाग ने 5.035 किलो ग्राम सोने के गहने और 14.236 किलो ग्राम चांदी को पकड़ा है. इन गहनों की कीमत करीब 2.96 करोड़ रुपए है. विभाग ने इस पर लगभग 18,09,080 का जुर्माना वसूल किया है।

Manali News: दिन में दो बार बंद रहेगा कुल्लू-मनाली हाईवे, जानिए पूरी ख़बर ?

मनाली: कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे दिन में दो बार वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द रहेगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक और शाम को तीन से पांच बजे तक एनएचएआई के कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होगी हालांकि, आपात स्थिति में वाम तट मार्ग होते हुए मनाली-कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।इसके साथ ही कुल्लू से नेशनल हाइवे होते हुए पतलीकूहल और पतलीकूहल से बाया नगर होते हुए मनाली तक आ जा सकेंगे। लेकिन , नेशनल हाइवे पतलीकूहल से मनाली दिन में दो बार बन्द रहेगा। इस बीच एनएचएआई मरम्मत का काम करेगी। मरम्मत कार्य करने के लिए एनएचएआई ने उपायुक्त कुल्लू से समय मांगा था। उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।

हाईवे को बहाल होने में लग सकता है एक महीना

इन बड़ी चट्टानों के कारण इनको निकालने और तोड़ने में भी कंपनी को समय लगेगा। ऐसे में चट्टानें हटने के बाद ही एनएचएआई यह स्थिति स्पष्ट कर पाएगा कि आखिर कितने समय पर एनएच पर वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस काम में एनएचएआई यह मानकर चल रहा है कि एक माह लग सकता है।

Hamirpur News: हमीरपुर से संधोल मार्ग पर गैस सिलेंडर का टेंपो सड़क से नीचे पलटा, हुआ विस्फोट

Himachal Pradesh’s Hamirpur Blast News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एक वीडियो सामने आ रही है जहां संधोल मार्ग पर गैस सिलेंडर का टेंपो सड़क से नीचे पलट गया और इसके कारण वहां एक विस्फोट भी हुआ. बता दें यह घटना जाखू के समीप हुई है और इस घटना के चलते गैस के सिलेंडर के फटने से धमाका भी हुआ है.