Home » ताजा खबरें » Himachal Pradesh: सब कुछ केंद्र ने ही करना है, तो सरकार चलाने का दावा न करे कांग्रेस- जयराम ठाकुर

Himachal Pradesh: सब कुछ केंद्र ने ही करना है, तो सरकार चलाने का दावा न करे कांग्रेस- जयराम ठाकुर

शिमला: इस बार मानसून सीजन के दौरान जुलाई-अगस्त के महीने में हुई भारी बारिश और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश में जमकर तबाही मचाई. आपदा के बीच कांग्रेस-बीजेपी एक-दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगाती रही. इस बीच राज्य में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र पर सहयोग न देने की के आरोप लगाए. तो वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार को केंद्र सरकार के प्रति एहसानमंद रहने की नसीहत भी दी. इस बीच हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि केंद्र सरकार को ही सब कुछ करना है, तो राज्य सरकार को हिमाचल में सरकार चलाने का दावा नहीं करना चाहिए.जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से प्रदेश में हजारों लोगों के घर टूट गए हैं. भारी बारिश से खेत बह गए हैं, फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. मजबूरन लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. जबकि आपदा राहत शिविरों के हालात किसी से छिपे नहीं है, लेकिन सरकार प्रभावितों की मदद करने के बजाय हर रोज कोई न कई नई घोषणाएं कर रही है. जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि अब बहुत हो चुका है, लोगों को सच में राहत चाहिए, सरकारी वादे नहीं. उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावितों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें राहत कब मिलेगी. लोग का कहना है कि वह अपने गांवों में टेंट में रह लेंगे, लेकिन राहत शिविरों में नहीं. राहत शिविरों की खराब हालत किसी से छिपी नहीं है. इसलिए सरकार आपदा प्रभावितों की जमीनें और बाकी सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

Leave a Comment