Home » धर्म » IIT मंडी के निदेशक पूर्व में भी कर चुके भूत भगाने का दावा,पढ़ें यहां कौन है लक्ष्मीधर बेहरा

IIT मंडी के निदेशक पूर्व में भी कर चुके भूत भगाने का दावा,पढ़ें यहां कौन है लक्ष्मीधर बेहरा

मंडी : IIT मंडी के डायरेक्टर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में बारिश और बाढ़ पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। जहां उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए बेजुबान जानवरों का मांस खाना है। इससे पहले डायरेक्टर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा अपने दोस्त के घर से भूत भगाने का दावा भी कर चुके हैं। उनके उस वक्त के इस दावे ने भी खूब सर्खियां बटोरीं थीं। दरअसल, 19 जनवरी 2022 में प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा को आईआईटी मंडी का डायरेक्टर बनाया गया था। इससे पहले वह आईआईटी कानपुर में तैनात थे। मूल रूप से बेहरा ओडिसा के रहने वाले हैं। वह भगवान कृष्ण के भक्त हैं।
प्रोफेसर बेहरा ने साल 1988-90 राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान राऊरकेला से इंजीनियरिंग में एमएससी की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1997 में आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की। बीते 27 साल से वह टीचिंग और रिसर्च का काम कर रहे हैं। उन्होंने इंटेलीजेंस सिस्टम एवम कंट्रोल, विजन बेस्ड रॉबोटिक्टस, वेयर हाउस ओटोमेशन, ब्रेन कंप्यूटर इंटरेफस एवं ड्रोन टेक्नॉलॉजी जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है।
बता दें कि साल 2017 में अमेजन रॉबोटिक्टर चैलेंज में उनकी टीम को तीसरा स्थान मिला था. इसमें दुनिया भर से 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रोफेसर बेहरा 24 पीएचडी स्कॉलर्स के गुरु रह चुके हैं. वह ग्रेजुएट स्तर की तीन किताबें, 111 जरनल पेपर और 17 किताबों के चेप्टर भी लिख चुके हैं.प्रोफेसर बेहरा जर्मनी, यूके और स्विजरलैंड के ज्यूरिक में यूनिवर्सिटीज में पढ़ा चुके हैं.प्रोफेसर बेहरा ने इंटेलीजेंट सिस्टम एवम कंट्रोल नाम से एक किताब लिखी है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रैस ने पब्लिश किया है. साल 2020 में उन्होंने एक इंटेलीजेंट कंट्रोल ऑफ रॉबोटिक्स सिस्टम नाम से एक किताब लिखी थी, जिसे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2020-12 के लिए बेस्ट बुक के लिए चुना गया है। उनके छह पेपर्स के लिए उन्हें बेस्ट पेपर अवॉर्ड भी मिल चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रॉबोटिक्स के अलावा, प्रोफेसर बेहरा ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, मंत्र, योगा के जरिये तनाव, मैंटल स्ट्रेस, साइकिक डिसऑर्डर जैसी बीमारियों को दूर करने का महत्व भी वह बताते रहते हैं.
बीते दिनों भी प्रोफेसर बेहरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भूत भगाने का दावा किया था। बेहरा ने बताया था कि साल 1993 में वह चैन्नई में अपने दोस्त के घर भूत भगाने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने मन्त्रोचारण के जरिये भूत को भगाया था। उनके दोस्त इस बात से काफी परेशान थे। बेहरा का दावा है कि दुनिया में भूत होते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]