समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने में मेलों की अहम भूमिका : डा. शांडिल

सोलन: राज्य में आयोजित होने वाले मेले प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह बात स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज जिला सोलन के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत पौधना के गांव पपलोल में शहीद रोशन लाल मेले के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही।


उन्होंने शहीद को नमन करते हुए क्षेत्र वासियों को शहीद रोशन लाल मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के हर गांव और शहर की भिन्न सांस्कृतिक पहचान है। उन्होंने कहा कि मेलों के माध्यम से संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करके आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद रोशन लाल को नमन करते हुए कहा कि ऐसे मेले युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों भारी वर्षा से प्रदेश में बहुत अधिक नुकसान हुआ है। भविष्य में हमें योजना व तरीके से सड़कों, भवनों इत्यादि का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को उचित मुआवज़ा दे रही है। उन्होंने कहा कि युवा नशे की लत से दूर रहें, इसके लिए परिवार के सदस्य अपने बच्चों पर नजर भी रखें ताकि युवा नशे की ओर आकर्षित न हों।


उन्होंने कहा कि मेलों में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने और उसे संजोए रखने मे मेले एवं उत्सव अहम भूमिका निभाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने पपलोल खेल मैदान के लिए पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपए, मोक्षधाम पपलोल के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए, रनहोल सामुदायिक भवन निर्माण की पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपए, पपलोल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए तथा राजकीय उच्च विद्यालय पपलोल के खेल मैदान को समतल करने के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने शहीद रोशन लाल क्लब पपलोल को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हज़ार रुपए देने की भी घोषणा की।
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत पोधना के गांव काटल में भारी वर्षा से हुए भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पौधना की प्रधान अनीता, उप प्रधान संजीव ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, मेला कमेटी के निदेशक अरुण कुमार, प्रधान राहुल ठाकुर, उप प्रधान अमन देव शर्मा, सचिव बलवंत ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन के सचिव राजेश ठाकुर, मेला कमेटी के प्रधान हरनाम सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

“मेरी माटी, मेरा देश”

सोलन : सोलन के कुमारहट्टी ग्राम केंद्र अनहेच में कसौली मंडल के अध्यक्ष मदन मोहन मेहता  की अध्यक्षता में “मेरी माटी,मेरा देश” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सेहज़ल व जिला उपाध्यक्ष हीरा नंद शर्मा मंडल उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर, मंडल कार्यकारिणी सदस्य रणजीत ठाकुर, मंडल सोशल मीडिया संयोजक संजीव बंसल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित चन्देल, बूथ अध्यक्ष  दिनेश ठाकुर, बूथ BLA दया राम, ग्राम केंद्र चेवा प्रभारी अमित शर्मा, ग्राम पंचायत अनहेच के उप प्रधान सन्दीप वर्मा जी विशेष रूप में उपस्थित रहें।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान मेरी माटी- मेरा देश अभियान के बारे में सभी को अवगत भी कराया गया। उन्होंने कहा- भारत के प्रत्येक नागरिक पर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी है। यह अभियान पर्यावरण के लिए अमृत साबित होने वाला है। यह अभियान स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के बलिदान को याद करने व उनके आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित करेगा।

20 कराटे खिलाड़ियों ने ग्रेडिंग में बहाया पसीना

सोलन : समुराई कराटे-डू शीतोरियू इंडिया की ओर से रविवार को धर्मपुर में कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। शिहान संजीव ठाकुर की देखरेख में आयोजित इस ग्रेडिंग में जिला के कुल 20 कराटे खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। एग्जामिनर विक्रांत ठाकुर ने बताया की करीब तीन घन्टे चली इस ग्रेडिंग में खिलाड़ियों ने बेसिक कराटे, कुमिते (फाइट), की एक से बढ़कर एक तकनीक का मुजायरा किया। ठाकुर ने बताया की नमिश बंसल, काजल बसनेट व प्रज्ञानशी ने ब्राउन बेल्ट हासिल की। इसके अलावा रक्षित ठाकुर व नीरज ठाकुर ने पर्पल बेल्ट, आरुषि राणा, गायत्री राणा, शारवी गुप्ता व प्रणय ने ग्रीन बेल्ट, जागृति, लक्ष्मी, अनन्या व शौर्य ने ऑरेंज बेल्ट, हर्शाली, शाश्वत, दिव्यांश गुप्ता, दिव्यांश, सक्षम, उदित व सावी ने येलो बेल्ट हासिल की। विक्रांत ने बताया की शिहान संजीव कराटे अकादमी में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए लड़कियों को कराटे कला के प्रति प्रेरित किया जाता है। यही वजह है कि अकादमी में लड़कियों की संख्या हमेशा ज्यादा रहती है। उन्होंने बताया की आज का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है ऐसे में कराटे जैसे आर्ट का अभ्यास बेहद लाभकारी है। उन्होंने बताया की इस अकादमी से एक से बढ़कर एक कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके है। साल बाद होती ग्रेडिंग में केवल चुनिंदा खिलाड़ियों को ग्रेडिंग में उतारा जाता है।


कराटे ग्रेडिंग में हिस्सा लेने वाली शरवी ने बताया की करीब एक साल से कराटे सीख रही है। इस कला को सीखने से पहले खुद को डरी हुई व कमजोर महसूस करती थी। लेकिन अब एक अलग कॉन्फिडेंस आया है। खुद को शारिरिक रूप से तो स्ट्रांग महसूस कर ही रही है मानसिक विकास में भी फायदा पहुंच रहा है। नमिश बंसल ने बताया कि कराते सीखने से पहले हर समय सुस्ती महसूस होती थी। अब स्फूर्ति का एहसास होता है। प्रणय मुंशी ने बताया की कराटे सीखने के लिए ममी पापा ने प्रेरित किया। आज कराटे सीखने से हर समय फिट महसूस होता है। शिहान संजीव ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट हासिल करने पर बधाई व भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सेब पर एक लाख का जुर्माना, कांग्रेस करे औचित्य सिद्ध : कश्यप

शिमला : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार , सेब विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि एक जगह सेब बागवान परेशान हैं और सरकार इनको और ज्यादा परेशान करने का काम कर रही है। जिस सेब बागवान ने अपने खराब सेब अस्थाई नाले में परवाह करने का … Read more

पंप ऑपरेटरों के रोजगार पर बड़ा फैसला, जानने के लिए क्लिक करें यहां ?

सोलन: प्रदेश हाईकोर्ट ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अर्की को आदेश दिए कि वह दो पैरा पंप ऑपरेटर व एक पैरा फीटर को तुरंत प्रभाव से जॉइनिंग दे। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने ज्ञानचंद, सोहनलाल व पुलकित तंवर की याचिकाओ को मंजूर करते हुए यह निर्णय सुनाया। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार 20 जुलाई 2022 को जल शक्ति विभाग उपमंडल अर्की में पंप ऑपरेटर व पैरा फीटर के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उम्मीदवारों के आवेदन आने पर जल शक्ति विभाग ने इन पदों को भरने सम्बन्धी जारी अधिसूचना के तहत परीक्षा सम्बन्धी औपचारिकता पूरी कर ली। परिणाम घोषित होने के पश्चात तीनों प्रार्थियों को 13 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। प्रदेश में 14 अक्टूबर 2022 को विधानसभा चुनाव घोषित होने के कारण प्रार्थियों की जॉइनिंग नहीं ली गई। चुनाव समाप्त होने के पश्चात प्रार्थियों ने अधिशासी अभियंता अर्की से उनकी जॉइनिंग लेने बाबत गुहार लगाई। जब बार बार गुहार लगाने के पश्चात भी उनकी जॉइनिंग स्वीकार नहीं की गई तो प्रार्थियों को मजबूरन हाईकोर्ट के समक्ष अप्रैल 2023 में याचिकाएं दाखिल करनी पड़ी। राज्य सरकार की ओर से दलील दी गई थी कि 12 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों और स्वायत्त निकायों में चल रही सभी भर्ती प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि मौजूदा मामले में 12.12.2022 से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गईं थी और उसके बाद प्रार्थियों को नियुक्ति पत्र भी जारी हो गया था। रोजगार नोटिस दिनांक 20.7.2023 के माध्यम से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के अनुसार प्रार्थियों का परिणाम 13.10.2022 को घोषित किया गया और उसके तुरंत बाद याचिकाकर्ताओं के पक्ष में नियुक्ति पत्र जारी किए गए, जिससे उन्हें पंद्रह दिनों के भीतर नोकरी जॉइन करने के लिए कहा गया था।

IIT मंडी के निदेशक पूर्व में भी कर चुके भूत भगाने का दावा,पढ़ें यहां कौन है लक्ष्मीधर बेहरा

मंडी : IIT मंडी के डायरेक्टर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में बारिश और बाढ़ पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। जहां उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए बेजुबान जानवरों का मांस खाना है। इससे पहले डायरेक्टर प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा अपने दोस्त के घर से भूत भगाने का दावा भी कर चुके हैं। उनके उस वक्त के इस दावे ने भी खूब सर्खियां बटोरीं थीं। दरअसल, 19 जनवरी 2022 में प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा को आईआईटी मंडी का डायरेक्टर बनाया गया था। इससे पहले वह आईआईटी कानपुर में तैनात थे। मूल रूप से बेहरा ओडिसा के रहने वाले हैं। वह भगवान कृष्ण के भक्त हैं।
प्रोफेसर बेहरा ने साल 1988-90 राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान राऊरकेला से इंजीनियरिंग में एमएससी की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1997 में आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की। बीते 27 साल से वह टीचिंग और रिसर्च का काम कर रहे हैं। उन्होंने इंटेलीजेंस सिस्टम एवम कंट्रोल, विजन बेस्ड रॉबोटिक्टस, वेयर हाउस ओटोमेशन, ब्रेन कंप्यूटर इंटरेफस एवं ड्रोन टेक्नॉलॉजी जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है।
बता दें कि साल 2017 में अमेजन रॉबोटिक्टर चैलेंज में उनकी टीम को तीसरा स्थान मिला था. इसमें दुनिया भर से 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रोफेसर बेहरा 24 पीएचडी स्कॉलर्स के गुरु रह चुके हैं. वह ग्रेजुएट स्तर की तीन किताबें, 111 जरनल पेपर और 17 किताबों के चेप्टर भी लिख चुके हैं.प्रोफेसर बेहरा जर्मनी, यूके और स्विजरलैंड के ज्यूरिक में यूनिवर्सिटीज में पढ़ा चुके हैं.प्रोफेसर बेहरा ने इंटेलीजेंट सिस्टम एवम कंट्रोल नाम से एक किताब लिखी है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रैस ने पब्लिश किया है. साल 2020 में उन्होंने एक इंटेलीजेंट कंट्रोल ऑफ रॉबोटिक्स सिस्टम नाम से एक किताब लिखी थी, जिसे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2020-12 के लिए बेस्ट बुक के लिए चुना गया है। उनके छह पेपर्स के लिए उन्हें बेस्ट पेपर अवॉर्ड भी मिल चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रॉबोटिक्स के अलावा, प्रोफेसर बेहरा ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, मंत्र, योगा के जरिये तनाव, मैंटल स्ट्रेस, साइकिक डिसऑर्डर जैसी बीमारियों को दूर करने का महत्व भी वह बताते रहते हैं.
बीते दिनों भी प्रोफेसर बेहरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भूत भगाने का दावा किया था। बेहरा ने बताया था कि साल 1993 में वह चैन्नई में अपने दोस्त के घर भूत भगाने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने मन्त्रोचारण के जरिये भूत को भगाया था। उनके दोस्त इस बात से काफी परेशान थे। बेहरा का दावा है कि दुनिया में भूत होते हैं।

शिमला में पीक पर सब्जियों का सीजन, मंडी में किसानों को मिल रहे कम दाम

शिमला : राजधानी में सब्जी का सीजन पीक पर चल रहा है, लेकिन किसानों को मंडी में सब्जी के अच्छे दाम नहीं मिल रहे है। ढली सब्जी मंडी में शिमला के आस-पास के क्षेत्रों से सब्जियों की सप्लाई आती है। इस बार बारिश के मौसम में किसानों की ज्यादातर सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई है। मौसम के स्थिर होने के बाद सब्जियों की सप्लाई मंडी में सुचारू रूप से पहुंचनी शुरू हो गई है। इसके बावजूद भी मंडी में सब्जियों की सप्लाई पिछले वर्ष की अपेक्षा में कम है। सब्जियों की कम पैदावार के बावजूद भी किसानों को सब्जियों के कम दाम मिल रहे है। ढली सब्जी मंडी से सब्जियों की सप्लाई पंजाब, दिल्ली को होती है। इस समय दिल्ली में हिमाचल की सब्जियों की मांग कम हो गई है। मांग कम होने की वजह दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों से आ रही सब्जियों की सप्लाई है। बाहरी राज्यों में हिमाचल की सब्जियों की डिमांड कम हो गई है। शिमला मंडी में किसानों की सब्जियां कम दाम पर बिक रही है।

सब्जी मंडी के भाव

शिमला मिर्च – 35-40

फ्रांस बीन – 35-40

आलू – 15-30

बंद गोभी – 15-21

फूल गोभी – 10-25

नाहन-कुमारहट्टी NH पर हादसा, आपस में टकराई निजी व HRTC बस

नाहन, 9 सितंबर : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे-907A पर शनिवार शाम सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां सरकारी व निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार हादसा आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन की ओर जाने वाले रास्ते के समीप पेश आया। नाहन से कौलावालाभूड़ जा रही सरकारी बस और सोलन से पांवटा साहिब आ रही निजी बस की आपस में टक्कर हो गई।

हादसे के बाद बस चालकों में गलती को लेकर बहसबाजी होती रही। जिस कारण समय पर बसों को घटनास्थल से नहीं हटाया गया। ऐसे में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी बारिश के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर बसों को मौके से हटाया, जिसके बाद ट्रैफिक बहाल हो सका।