



सोलन : सोलन पुलिस की SIU टीम ने धर्मपुर के एरिया में चिट्टा की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ़्तार किया। जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह से बताया कि सोलन पुलिस की SIU टीम ने धर्मपुर के गश्त के दौरान सनवारा एरिया के समीप चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें 25 वर्षीय आरोपी विपुल वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा निवासी कैथू शिमला, व 22 वर्षीय यशपाल ठाकुर पुत्र धनी राम ठाकुर निवासी कंडा शिमला, 21 वर्षीय,परमजीत सिंह पुत्र बसन्त सिंह निवासी फूलावाल लुधियाना, 19 वर्षी अनमोल विश्वकर्मा पुत्र राम परवेश निवासी दुगडी लुधियाना,के रहने वाले है। जिनके पास से 16.10 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई थी । जिसमें पुलिस थाना धर्मपुर में U/S 21,29 ND&PS ACT के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया।
बता दें कि ये आरोपी अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। और इनसे इस खेप के सप्लायर 23 वर्षीय आरोपी नवप्रीत उर्फ नवी पुत्र बारा सिंह निवासी करनैल नगर जिला लुधियाना पंजाब का पता लगाकर उसे 30 अगस्त 2023 को लुधियाना से गिरफ़्तार करके लाया गया और इसे न्यायालय में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर इससे इस चिट्टे के सप्लायर के बारे में पूछताछ की गई जिसमें यह पता चला है कि यह इस चिट्टे की खेप को अपने क्लासफेलो 21 वर्षीय आरोपी सूरज पुत्र स्व0 राजू निवासी थाना दुगरी, लुधियाना (पंजाब) से लेकर आया था। बता दें कि सूरज से पिछले कुछ सालों से चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त कर रहा है। नवी के गिरफ़्तार होने के बाद से ही आरोपी सूरज अंडरग्राऊंड हो गया था और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था और अपने घर भी नहीं जा रहा था। वही इस आरोपी की अंडरग्राउंड लोकेशन का पता लगाकर लुधियाना पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में आरोपी सूरज को मुकदमा उपरोक्त में पिछले कल लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी गौरव सिंह ने यह भी बताया कि यह आरोपी चिट्ठे का एक बड़ा सप्लायर है। इसके ख़िलाफ़ चोरी व स्नैचिंग के मुक़दमे भी पंजीकृत हैं जिनकी डिटेल ली जा रही है। इस मुक़दमे में गिरफ़्तार आरोपी जो पंजाब के है, वो सभी चिट्टा तस्करी पैसा कमाने के लिए करते हैं, ये ख़ुद चिट्टा का नशा नहीं करते बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं। मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।
जानकारी के मुताबिक सोलन पुलिस द्वारा पिछले लगभग दो महीने में अभी तक बाहरी राज्यों के 18 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से है, उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें तीन अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।
स्पेशल टीम के सदस्य—
1. Sh Devender , ASI
2. Sh Ashok, HC
3. Sh Mohammad Ali, HHC
4. Sh Vinod, Const