ज़िला में 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह…

सोलन : ज़िला सोलन में 30 सितम्बर, 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी ने दी। राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय पोषण माह का विषय ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत स्तनपान, पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मेरा माटी मेरा देश, मिशन लाइफ माध्यम से पोषण में सुधार, आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ज़िला के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी सामुदायिक आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में गोद भराई तथा अन्न्प्राशन इत्यादि आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह में आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण अभियान भी चलाया जाएगा।

बिना बजट प्रावधान के मंडी में खोला SPU, बंद नहीं बल्कि विवि के दायरे को किया है कम : CM

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सरकार बनने के बाद से संस्थाओं को बंद करने को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। मंडी में जयराम सरकार द्वारा खोले गए सरदार पटेल विश्वविद्यालय को लेकर प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है। विपक्ष के नेता ने सरकार पर विश्वविद्यालय के दायरे को कम करने को लेकर हमला बोला है। साथ ही सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने विश्वविद्यालय के दायरे को कम करने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए बिना सुविधाओं के यह विश्वविद्यालय खोल दिया। वास्तव में विश्वविद्यालय नहीं बल्कि एक कॉलेज है। सरकार ने विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला नहीं लिया है, बल्कि उसके दायरे को कम किया है। जैसे ही अन्य सुविधाएं दी जाएगी सरकार विश्वविद्यालय के कार्य को आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने हर सोमवार को सचिवों के साथ बैठक लेने का निर्णय लिया है। आज तीसरे सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने सचिवों के साथ बैठक की और आपदा से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्र की मदद के बिना भी अपने स्तर पर हिमाचल प्रदेश में सड़कों को खोलने का युद्ध स्तर पर कार्य किया है। मदद के लिए यदि प्रधानमंत्री से या फिर गृह मंत्री से मिलना पड़ेगा तब वह दिल्ली जाएंगे। प्रदेश में बढ़ रहे कर्ज के बोझ के सवाल पर सुखविंदर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार 75 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज छोड़कर गई थी। आपदा के बाद प्रदेश पर और आर्थिक बोझ पड़ा है। बावजूद इसके सरकार 4 साल में हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाएगी और 10 साल में हिमाचल प्रदेश को बेहतर स्थिति में पहुंचाया जाएगा।

आपदा में विश्वास का पर्याय : हिमाचल पुलिस

सोलन : हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष हो रही भारी वर्षा से त्रस्त जन-जन की पीड़ा को कम करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवं सभी अधिकारी तथा कर्मचारी दिन-रात सतत् क्रियाशील हैं। आपदा के समय में हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा कार्य पूरे देश को राह दिखा रहा है। पूरे प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला में इस वर्ष भारी वर्षा से व्यापक क्षति हुई है। अभी तक ज़िला में 625 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान आंका गया है। ऐसी परिस्थिति में गत लगभग 02 माह से सोलन ज़िला के सभी अधिकारी, कर्मचारी और स्वयं सेवी संस्थाएं संकट ग्रस्त मानवता की पीड़ा को कम करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इन विषम परिस्थितियों में सोलन पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की पूरे प्रदेश एवं देश में सराहना की जा रही है।

ज़िला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए सोलन पुलिस ने जहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को यथावत रखा वहीं हिमाचल के प्रवेश द्वार सोलन के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-05 को विपरीत हालात में भी सुचारू रखा।


राष्ट्रीय राजमार्ग-05 न केवल प्रदेश के सोलन, शिमला और ऊपरी क्षेत्रों सहित जनजातीय ज़िला किन्नौर की जीवनरेखा है अपितु देश की रक्षा की दृष्टि से सामरिक रूप से महत्वपूर्ण भी है। ज़िला पुलिस सोलन ने इस मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन के मध्य यातायात को नियमित बनाया, जगह-जगह फंसे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई और पर्यटकों में विश्वास जगाया कि हिमाचल पुलिस जन-जन की सेवा में सदैव तत्पर है।
लगातार हो रही भारी वर्षा, नियमित भूस्खलन और समय-समय पर बंद हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की कठिन परिस्थितियों के मध्य सोलन पुलिस ने गत लगभग 02 माह में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 से 02 लाख 50 हजार से अधिक वाहनों को सुरक्षित गंतव्य स्थल तक पहुंचाया हैं। इस अवधि में सोलन पुलिस ने 13 हजार 220 ऐसे वाहनों की राष्ट्रीय राजमार्ग से सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित बनाई जो घरेलू गैस, खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री ला रहे थे। इससे प्रदेश के एनएच 05 के क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का संकट उत्पन्न नहीं हुआ।
आपदा का यह समय में हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवधि में हिमाचल की आर्थिकी को सम्बल प्रदान करने वाला सेब प्रदेश से बाहर मण्डियों में विक्रय के लिए भेजा जा रहा है। सेब को मण्डियों तक समय पर पहंुचाना अत्यंत आवश्यक है और ज़िला पुलिस सोलन ने इस अवधि में 9570 सेब ले जा रहे तथा 4100 अन्य सब्जियां एवं फल ला-ले रहे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की।
राष्ट्रीय राजमार्ग-05 के कुछ दिनों तक पूर्ण रूप से बंद होने तथा तदोपरांत बार-बार बाधित होने की स्थिति में प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों को परेशानी से बचाने के लिए भी ज़िला पुलिस सोलन चाक-चैबंद योजना के साथ सामनी आई। ऐसी परिस्थिति में आमजन की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग सुचारू रखे गए और ज़िला पुलिस शिमला, सिरमौर, बद्दी तथा पड़ोसी राज्य के पंचकूला की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित जानकारी साझा की गई। वैकल्पिक मार्गों के विषय में जागरूक मीडिया को नियमित रूप से सूचित किया गया ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर चक्की मोड़ के समीप बाधित सड़क पर जन-जन की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने तथा यातायात सुचारू रखने के लिए ज़िला पुलिस सोलन का कार्य चहुं ओर सराहा जा रहा है। आज हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग-05 लगभग बहाल हो चुका है किंतु ज़िला पुलिस सोलन के अधिकारी व कर्मचारी आमजन की सुरक्षा के लिए 24 x 7 मुस्तैद हैं।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह इस विषय में अवगत करवाया कि संकट के समय में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 सहित अन्य संवेदशील स्थानों पर सोलन पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हर समय कार्यरत हैं। केवल राष्ट्रीय राजमर्गा-05 पर ही लगभग 250 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सोलन ज़िला के टिपरा एवं शालाघाट के मध्य 07 मोटरबाईक सवार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेब सीज़न के दृष्टिगत तथा अन्य व्यापारियों की सुविधा के लिए ज़िला पुलिस ने आढ़तियों, लदानियों और व्यापारियों के साथ एक व्हाट्स ऐप ग्रुप भी बनाया। इस ग्रुप में मार्ग एवं यात्रा सम्बन्धी जानकारियां साझा की जा रही है। मीडिया के साथियों को भी नियमित अपडेट किया जा रहा हैं।
सोलन पुलिस के इन प्रयासों ने पुलिस का मानवीय चेहरा हम सभी के समुख प्रस्तुत किया है और आमजन के इस विश्वास को पुख़्ता किया है कि हिमाचल पुलिस हर संकट में त्वरित एवं तत्पर कार्य करने से कभी पीछे नहीं हटती।

सरकारी आवास से सचिवालय पैदल पहुंचे सीएम सुक्खू

शिमला-04 सितंबर : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह अपने सरकारी आवास ओक ओवर से सचिवालय तक पैदल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रास्ते मे बच्चों के साथ बातचीत की और गर्मजोशीपूर्ण और मिलनसार व्यवहार दिखाते हुए उनकी भलाई, शैक्षिक गतिविधियों और आकांक्षाओं के बारे में पूछा।

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन विकसित करने को बनेगी प्रभावी नीतिः मुख्यमंत्री

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विद्युत वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन विकसित करने के दृष्टिगत एक प्रभावी नीति बनाएगी। यह जानकारी उन्होंने रविवार देर सायं यहां आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस नीति में चार्जिंग स्टेशन में सुलभता, सुविधा … Read more

प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संवाहक बने प्रवासी हिमाचली: मुख्यमंत्री

शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से कनाडा में हिमाचली एसोसिएशन ऑफ अल्बर्टा, कैलगरी द्वारा आयोजित ‘हिमाचली धाम’ कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विदेशों में रह रहे हिमाचलियों को अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीवंत संस्कृति के अग्रदूत के रूप में प्रवासी हिमाचली विश्व भर में प्रशंसनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को राज्य की परम्पराओं और संस्कृति से परिचित करवाने में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण हैं और इससे युवा अपनी संस्कृति के प्रति और अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्व भर में रह रहे हिमाचलियों और उनकी मातृभूमि के मध्य अटूट बंधन का भी प्रतीक हैं। उन्होंने प्रदेश से दूर रहने के बावजूद हिमाचल की संस्कृति के संरक्षण में एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की।
हिमाचली एसोसिएशन ऑफ अल्बर्टा के अध्यक्ष, अमित शर्मा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से एसोसिएशन हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के साथ-साथ भौगोलिक दूरियों को कम करते हुए हिमाचल के प्रवासियों और निवासियों के मध्य संबंधों को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी में वार्षिक हिमाचली धाम के आयोजन ने हिमाचलियों को राज्य की समृद्ध परंपराओं, स्वादिष्ट व्यंजनों, मधुर संगीत और मनमोहक नृत्य के प्रदर्शन ने एकजुट किया है।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कनाडा के अल्बर्टा प्रांत से बड़ी संख्या में प्रवासी हिमाचली कैलगरी में एकत्र हुए।

ABVP छात्र संगठन व आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने बस की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

संगडाह : उपमंडल में सोमवार को महाविद्यालय के एबीवीपी (ABVP) छात्र संगठन और आदर्श विद्यालय संगड़ाह की लगभग दो दर्जन छात्राओं ने मुख्य बाजार काली मिट्टी में बस की मांग को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य बाजार में जाम लगा रहा। छात्रों ने एसडीएम (SDM ) संगडाह सुनील कायथ के आश्वासन पर प्रदर्शन को समाप्त किया।

छात्रों की मांग थी कि महाविद्यालय के लिए जो बस सेवा है उसके रुट में परिवर्तन किया जाए। अभी यह बस सुबह 9:00 बजे दोसड़का पहुंचती है। महाविद्यालय के लिए दूर-दराज क्षेत्र से विद्यार्थी पहुंचते है, जिन्हे सुबह इस बस के लिए घर से दोसडका 8-10 किलोमीटर का पैदल सफ़र करना पड़ता है। अगर बस के लिए 5-10 मिनट लेट हो जाते है तो बस वहां से निकल जाती है। शाम के समय घर पहुंचने के लिए कोई बस नहीं है। लंबे रूट की बस (नाहन- कुहुट- नाहन) रूट वाली है और जिसमें पहले से ही सवारियां खचाखच भरी होती है। महाविद्यालय के लगभग 120 छात्र है, जिन्हें खासी परिशानियो से गुजरना प छात्रों का कहना है कि पिछले 3 वर्ष से महाविद्यालय व स्थानीय विधायक विनय कुमार को ज्ञापन दिया गया है। SDM और RM को भी ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग से अवगत करवा चुके है। आदर्श विद्यालय संगड़ाह की लगभग दो दर्जन छात्राओं का कहना है कि चालको द्वारा बस को नहीं रोका जाता जिस कारण उन्हें वापिस घर जाना पड़ता है।

वहीं, स्थानीय विधायक विनय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह बस सेवा सोमवार से ही आरंभ कर दी गई है। अब बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

गैस सिलेंडर सस्ता, कांग्रेस को तकलीफ क्यों : डेजी

सोलन : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद और सचिव डेजी ठाकुर ने कहा की कांग्रेस के नेते कभी भी खुश नहीं रह सकते, जब से घरेलू गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है तब से कांग्रेस के सभी नेता बौखला गए है और बिना सर पैर की बयान बाजी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र … Read more

कन्या विद्यालय सोलन में कुराश खेल कोचिंग सेमीनार का किया गया आयोजन…

सोलन : सोलन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में आज कुराश खेल कोचिंग (Coaching) सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे 9 जिलों के सूचीवीं खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। स्कुली खेलों में कुराश खेल, के शामिल होने और आगामी राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोंगिताओं को देख कर इसका आयोजन किया गया। वहीं पंकज धौटा बतौर मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बता दें कि पंकज धौटा स्वयं अच्छे खिलाड़ी है और खेल सेवा मे आगे रहते है। उन्होंने केवल खिलाड़ियों का शारिरिक विकास ही नही अपितु खिलाड़ियों का मानसिक विकास करते हुए बच्चो को आगे आने को कहा, उन्होंने कहा कि आप बड़ चढ़ कर खेलो और आगे बड़ो। वहीं इस सेमिनार की अध्यक्षता कुणा के अन्तर्राष्ट्रीय कोच देवेन्द्र विशेष्ठ ने दी।

जानकारी देते हुए संघ के चेयरमेन विरेन्द्र धल्य ने बताया कि इस सेमिनार मे चम्बा से आशीष कुमार, कागड़ा से अमीत कुमार, मंडी से कृष्णलाल, ओमप्रकाश, बिलासपुर से पवन, सोलन से सनी लाल्ट। सुनिता ग्रोवर, शिमला से संजय शर्मा, विरेन्द्र सिंह, कुल्लू से हरदेव सिंह, विनय कुमार, हमीरपुर जिला से सुनील शामिल हुए।

सोलन पुलिस की SIU टीम ने चिट्टा तस्करी के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्तार

सोलन : सोलन पुलिस की SIU टीम ने धर्मपुर के एरिया में चिट्टा की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ़्तार किया। जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह से बताया कि सोलन पुलिस की SIU टीम ने धर्मपुर के गश्त के दौरान सनवारा एरिया के समीप चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें 25 वर्षीय आरोपी विपुल वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा निवासी कैथू शिमला, व 22 वर्षीय यशपाल ठाकुर पुत्र धनी राम ठाकुर निवासी कंडा शिमला, 21 वर्षीय,परमजीत सिंह पुत्र बसन्त सिंह निवासी फूलावाल लुधियाना, 19 वर्षी अनमोल विश्वकर्मा पुत्र राम परवेश निवासी दुगडी लुधियाना,के रहने वाले है। जिनके पास से 16.10 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई थी । जिसमें पुलिस थाना धर्मपुर में U/S 21,29 ND&PS ACT के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया।

बता दें कि ये आरोपी अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। और इनसे इस खेप के सप्लायर 23 वर्षीय आरोपी नवप्रीत उर्फ नवी पुत्र बारा सिंह निवासी करनैल नगर जिला लुधियाना पंजाब का पता लगाकर उसे 30 अगस्त 2023 को लुधियाना से गिरफ़्तार करके लाया गया और इसे न्यायालय में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर इससे इस चिट्टे के सप्लायर के बारे में पूछताछ की गई जिसमें यह पता चला है कि यह इस चिट्टे की खेप को अपने क्लासफेलो 21 वर्षीय आरोपी सूरज पुत्र स्व0 राजू निवासी थाना दुगरी, लुधियाना (पंजाब) से लेकर आया था। बता दें कि सूरज से पिछले कुछ सालों से चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त कर रहा है। नवी के गिरफ़्तार होने के बाद से ही आरोपी सूरज अंडरग्राऊंड हो गया था और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था और अपने घर भी नहीं जा रहा था। वही इस आरोपी की अंडरग्राउंड लोकेशन का पता लगाकर लुधियाना पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में आरोपी सूरज को मुकदमा उपरोक्त में पिछले कल लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी गौरव सिंह ने यह भी बताया कि यह आरोपी चिट्ठे का एक बड़ा सप्लायर है। इसके ख़िलाफ़ चोरी व स्नैचिंग के मुक़दमे भी पंजीकृत हैं जिनकी डिटेल ली जा रही है। इस मुक़दमे में गिरफ़्तार आरोपी जो पंजाब के है, वो सभी चिट्टा तस्करी पैसा कमाने के लिए करते हैं, ये ख़ुद चिट्टा का नशा नहीं करते बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं। मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।

जानकारी के मुताबिक सोलन पुलिस द्वारा पिछले लगभग दो महीने में अभी तक बाहरी राज्यों के 18 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से है, उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें तीन अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।

स्पेशल टीम के सदस्य—
1. Sh Devender , ASI
2. Sh Ashok, HC
3. Sh Mohammad Ali, HHC
4. Sh Vinod, Const