



शिमला : हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषायी अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने प्राकृतिक आपदा की विपत्ति से निपट रही हिमाचल सरकार की मदद के लिए अपने शिक्षकों के 1 दिन के वेतन की कटौती के अतिरिक्त मुख्यमंत्री को प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मौजूदगी में प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,51,000 का एक चेक सहयोग राशि के तौर पर संघ की ओर से भेंट किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा। निदेशक उच्च व प्रारंभिक के समक्ष संघ अपनी महत्वपूर्ण मांगों को भी उठाया।
संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने बताया कि उन्होंने टीजीटी हिंदी और संस्कृत को प्रवक्ता स्कूल न्यू और मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति में कोटा प्रदान करने, टीजीटी हिंदी और संस्कृत को स्टेट कैडर और टीजीटी स्केल प्रदान करने, नवंबर 2013 से पूर्व लगे हुए बीएड धारक एलटी और शास्त्रियों को टेट की शर्त में छूट प्रदान करने, बिना बीएड वाले एलटी और शास्त्रियों को एकमुश्त किसी संस्थान से बात करके बीएड करवाते हुए 1989 की अधिसूचना के आधार पर टीजीटी के समक्ष ग्रेड पे का प्रावधान करवाने तथा 12 जून 2023 के उच्च न्यायालय के फैसले को प्रवक्ता स्कूल न्यू पदोन्नति के लिए तुरंत लागू करने के साथ साथ पंजाबी और उर्दू शिक्षकों को भी टीजीटी का दर्जा प्रदान करने की मांग सरकार और विभाग के समक्ष उठाई है। उन्होंने यह भी बताया की संघ की सभी मांगों पर सरकार और विभाग ने उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया है।