Home » राजनीति » मेरा माइक बंद कर दिया, मेरे सेल्फ रिस्पेक्ट को तोड़ा.. मेरा अपमान हुआ, जब राज्यसभा में भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

मेरा माइक बंद कर दिया, मेरे सेल्फ रिस्पेक्ट को तोड़ा.. मेरा अपमान हुआ, जब राज्यसभा में भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

. राज्यसभा में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर जमकर शोरशराबा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में उनका अपमान हुआ है।

दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है। आज भी राज्यसभा में कुछ ऐसा ही नजारा था। विपक्ष के ‘धोखेबाज’ कहने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं। उन्होंने विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमला किया। इसी बीच, सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी खुद के अपमान का मुद्दा उठाया। खरगे ने निर्मला के आरोप पर बोले कि इसीलिए मैं ये सोचकर उठा था कि मुझे मौका मिलेगा बात करने के लिए। मैं पूरे अपने इशूज को सदन के सामने रख रहा था, जब 50 लोग 267 पर बहस के लिए तैयार थे, उसपर सहमति थी लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। जब मैं बोल रहा हूं और अचानक मेरा माइक बंद करना, ये मेरा प्रिवलेज है, आपने प्रिवलेज को धमकाया, मेरा अपमान हुआ है। मेरे रेस्पेक्ट को आपने सेल्फ रेस्पेक्ट चैलेंज किया। अगर सरकार के इशारे पर अगर सदन चला तो मैं समझूंगा कि लोकतंत्र नहीं है। हालांकि खरगे के ये बोलने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
WhatsApp us