Home » ताजा खबरें » Illegal mining हिमाचल में नुकसान की वजह, लेकिन भारी बारिश ने मचाई है इस बार तबाही: जयराम ठाकुर

Illegal mining हिमाचल में नुकसान की वजह, लेकिन भारी बारिश ने मचाई है इस बार तबाही: जयराम ठाकुर

सोलन : हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर जिला सोलन के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन धर्मपुर कसौली एनएच पांच व सोलन के शामती का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और घरों में दरारों के कारण बेघर हुए परिवारों से मुलाकात कर हाल जाना।
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार जो बारिश के कारण नुकसान हुआ है वह एक चिंता का विषय है और इसकी भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार राहत राशि के रूप में प्रदेश सरकार की मदद कर रही है और आने वाले समय में भी इसी तरह से राहत पैकेज की आवश्यकता होगी तो इसके लिए भी केंद्र की ओर से हामी भरी गई है. जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में राहत पैकेज देने के लिए कार्य कर रही है और अब तक करीब 364 करोड़ रुपए की राहत राशि दी जा चुकी है और व्यक्तिगत रूप से भी उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की है. हिमाचल प्रदेश में कई परिवार बेघर हो चुके हैं, कुछ लोगों को घर टूट चुके हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि प्रभावित परिवारों को जल्द राहत प्रदान की जाए. वहीं, जयराम ठाकुर ने इस बात को भी माना कि हिमाचल प्रदेश में अधिकतर नुकसान इलीगल माइनिंग की वजह से हुआ है, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कहा कि जिस तरह से भारी बारिश हुई है उससे तो नुकसान हुआ है, लेकिन इलीगल माइनिंग की वजह से नुकसान ज्यादा होता है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]