



नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने शुक्रवार को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) नाहन में आयोजित सत्र प्रारम्भ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय की वैब साईट (website) का शुभारंभ किया और यज्ञ में आहुति भी डाली।
अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रदेश के सबसे पुराने संस्कृत महाविद्यालयों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से कई प्रतिष्ठित संस्कृत आचार्यों (Sanskrit masters) ने शिक्षा ग्रहण की है। यह संस्कृत महाविद्यालय सिरमौर जिला की पहचान है। उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
अजय सोलंकी ने संस्कृत महाविद्यालय नाहन की वेबसाइट का किया शुभारंभ
नाहन, 21 जुलाई : विधायक अजय सोलंकी ने शुक्रवार को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) नाहन में आयोजित सत्र प्रारम्भ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय की वैब साईट (website) का शुभारंभ किया और यज्ञ में आहुति भी डाली।

अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रदेश के सबसे पुराने संस्कृत महाविद्यालयों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से कई प्रतिष्ठित संस्कृत आचार्यों (Sanskrit masters) ने शिक्षा ग्रहण की है। यह संस्कृत महाविद्यालय सिरमौर जिला की पहचान है। उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य (principal) डॉ संदीप शर्मा ने इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला और महाविद्यालय परिसर की विभिन्न मांगो को रखा। विधायक अजय सोलंकी ने नाहन स्थित समग्र शिक्षा अभियान शिक्षा खण्ड नाहन (Education Block Nahan) के कार्यालय का निरीक्षण किया। खंड प्रारम्भिक शिक्षा (Block Elementary Education) अधिकारी महिमा दत्त, सचिन चौहान व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने अजय सोलंकी को स्मृति भेट किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री नरेंद्र तोमर, राकेश गर्ग, कपिल गर्ग, अनिल शर्मा, बिनेश राणा, संजय चौहान, गिरिराज, राम कुमार, पीटीए (PTA) अध्यक्ष वैभव शुक्ला, विनिता, नीरजा तोमर, सुनीता शर्मा, ज्ञानेश्वर, सोमदत्त समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।