Home » हिमाचल प्रदेश » गाली देने वाली पार्टी बनी कांग्रेस, देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी : बिंदल

गाली देने वाली पार्टी बनी कांग्रेस, देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी : बिंदल

शिमला : प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी कुंठा का शिकार है। वो पार्टी जो देश 400 से ज्यादा सीटें लेकर लगातार 60 साल तक सत्ता में रही, वो पार्टी आज जनता के द्वारा लगातार नकारी जा रही है। बड़े-बड़े प्रदेश कांग्रेस पार्टी के हाथ से छूट गए हैं जहां कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है। ये छटपटाहट इस स्तर तक पहुंच गई है कि संविधानिक संस्थाओं को देश के अंदर गाली देना, देश के बाहर गाली देना, यह राहुल गांधी की फितरत में शामिल हो गया है। डॉ. बिन्दल ने कहा कि चुनाव आयोग जो पूरे देश में, प्रदेशो में पिछले कई दशकों से चुनाव करवाता आया है, वो चुनाव आयोग जिसने पूरे देश में लगभग 60 साल तक कांग्रेस की सरकारें बना कर दी, वो चुनाव आयोग जब कांग्रेस की सरकार बनाता है तो राहुल गांधी की दृष्टि में वो निष्पक्ष होता है परन्तु वही चुनाव आयोग जब किसी और पार्टी की सरकार बनाता है तो राहुल गांधी की दृष्टि में चुनाव आयोग निकम्मा हो जाता है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी न केवल देश के प्रधानमंत्री है अपितु विश्व विख्यात नेता है। उनके प्रति हर मंच पर अपशब्दों का प्रयोग करना, उनकी माता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना, राहुल गांधी के मंच पर खड़े हुए कांग्रेसी नेता वो राहुल गांधी के ईशारे पर कुछ भी कहते रहेंगे, यह अक्षम्य अपराध है। देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों के लिए कभी क्षमा नहीं करेगी। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आई, तो चुनाव आयोग ठीक था लेकिन जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई तो चुनाव आयोग निष्पक्ष, जब महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ आए तो चुनाव आयोग कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। उन्होनें कहा कि घुसपैठियों को चुनाव की श्रेणी में डालकर रखना, उनको वोट का अधिकार देना, ये देश के खिलाफ है। देश की सम्पदा, देश के संसाधन उनका उपयोग घुसपैठिये करते रहे और वोट डालकर नैरेटिव को बदलने का प्रयास करते रहे, यह भारत की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और घुसपैठियों के साथ खड़ी कांग्रेस बेनकाब होती हुई दिखाई देती है। इसलिए राहुल गांधी जो अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, देश की जनता सब कुछ देख रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी निरंतर राष्ट्रहित में आगे बढ़ेंगे और बिहार में जो नैरेटिव बनाने का प्रयास कांग्रेस कर रही है, वास्तव में अपनी खीज को मिटाने का प्रयास मात्र है। खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे कहावत कांग्रेस के बिहार में झूठे नेरेटिव पर सटीक बैठती है और एक बार फिर बिहार में कांग्रेस पार्टी चारो खाने चित होने वाली है।

Leave a Comment