Home » ताजा खबरें » बिहार में शर्मनाक घटना: एंबुलेंस में महिला अभ्यर्थी से गैंगरेप, होमगार्ड भर्ती की दौड़ के दौरान हुई थी बेहोश

बिहार में शर्मनाक घटना: एंबुलेंस में महिला अभ्यर्थी से गैंगरेप, होमगार्ड भर्ती की दौड़ के दौरान हुई थी बेहोश

Gayaji Gangrape Case: बिहार से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां, गया जिले के बोधगया इलाके में बीएमबीपी – 3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान एक महिला उम्मीदवार दौड़ में हिस्सा ले रही थी। दौड़ के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद आनन फानन में उसे मौके पर मौजूद एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एम्बुलेंस चालक और तकनीशियन ने मिलकर महिला के बलात्कार किया। जब यह मामला सामने आया तो हंगामा मच गया।

एम्बुलेंस में ही वारदाता को दिया अंजाम

महिला ने आरोप लगाया है कि अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस के अंदर ही दोनों कर्मियों – ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार – ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना 24 जुलाई की है। महिला ने जैसे ही पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद दोनों आरोपियों की पहचान की। पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब असंतोषजनक पाए गए। बोधगया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस केस में जल्दी चार्जशीट दाखिल की जाएगी और कोर्ट से त्वरित सुनवाई करवाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

महिला सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थी साथ?

इस पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी ग्राउंड पर ही थी। पीड़िता के परिवारवाले ग्राउंड के बाहर थे। अस्पताल पहुंचने में करीब 20 मिनट लगे और इस दौरान उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

Leave a Comment