



परवाणू: थाना परवाणू पुलिस ने सक्रियता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक लापता नौ वर्षीय बालक को कुछ ही घंटों में तलाश कर उसकी मां को सुरक्षित सौंप दिया है। यह मामला उस समय सामने आया जब परवाणू की रहने वाली लखपति देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा धीरज रात से लापता है और उन्होंने हरसंभव जगह तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इस दौरान थाना परवाणू की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में बच्चे की खोज शुरू कर दी। विभिन्न टीमों को संभावित क्षेत्रों में रवाना किया गया और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और धीरज को सेक्टर-05 परवाणू में घूमते हुए बरामद किया गया। पुलिस ने धीरज को सकुशल उसकी मां के हवाले किया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली। जांच में पता चला कि धीरज बिना बताकर अपने दोस्तों के साथ अम्बोटा स्थित शिव मंदिर में आयोजित रात्रि भंडारे में चला गया था। रात अधिक हो जाने की वजह से वह वहीं रुक गया था और सुबह मंदिर से निकलने के बाद परवाणू सेक्टर-05 में भटक रहा था। पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए मिसाल कायम की है।