



लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई में एनसीसी यूनिट ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस गर्व एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को समर्पित रहा। स्कूल प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने अध्यक्षता आयोजित किया गया।
स्कूल की एनसीसी प्रभारी (एएनओ) अंजना ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत समूह देशभक्ति गीत से हुई। इसके पश्चात कारगिल युद्ध के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर, भाषण और नारा लेखन के माध्यम से वीर जवानों के पराक्रम को प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।