युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने में खेल सहायक : रोहित ठाकुर

. दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता आरंभ 

लाइव हिमाचल/सोलन: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विकास की दिशा में और अधिक समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। रोहित ठाकुर आज यहां डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में हिमाचल प्रदेश एमेच्योर एसोसिएशन कुराश द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में लगभग 408 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल-कूद एवं शिक्षण गतिविधियों पर विशेष बल दे रही है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और उन्हें पहले से अधिक वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की डाईट मनी 120 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिदिन की गई है। यह सुविधा सभी खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले स्कूली खिलाड़ियों को पहली बार प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ खिलाड़ियों की डाईट मनी राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ाकर 400 रुपए और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ाकर 500 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए 3 ए.सी. का किराया दिया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऑलम्पिक और पैरा-ऑलम्पिक खेलों तथा एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष में जुब्बल में छात्राओं के लिए कबड्डी और बेडमिंटन छात्रावास तथा मण्डी ज़िला के संधोल में वॉलीबॉल छात्रावास आरम्भ किया गया है। राज्य में अब कुल 09 खेल छात्रावास हैं, जिनमें 253 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला के कटासनी में बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है।
उन्होंने कहा कि कुराश, उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है और एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है। यह खेल हमारे पारम्परिक प्राचीन खेल कुश्ती से मिलता-जुलता है। रोहित ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आशा जताई कि कुराश युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-19 और अंडर-17 खेलों में हिमाचल के खिलाड़ियों ने 34 पदक प्राप्त किए। इनमें से 10 पदक कुराश में जीते गए। रोहित ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की छात्राओं को 15000 रुपए, राजकीय महाविद्यालय सोलन के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 15 हजार रुपए तथा कुराश संघ को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति प्रो. राजेश्वर चंदेल, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन, भारतीय कुराश संघ के अध्यक्ष तथा विश्व कुराश तकनीकी निदेशक रवि कपूर, कृषि ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी, हिमाचल प्रदेश एमेच्योर एसोसिएशन कुराश के अध्यक्ष कुशाल मुंगटा, प्रधान डॉ. सुरेन्द्र कुल्ला, महासचिव वीरेन्द्र सिंह धोल्टा, विकास कालटा सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कुराश संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

रोहित ठाकुर ने लीफ स्पॉट रोग से बचाव के लिए नौणी विश्वविद्यालय को दिए निर्देश…

सोलन: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी को निर्देश दिए हैं कि सेब के ‘लीफ स्पॉट’ रोग से बचाव के लिए बागवानी विभाग के साथ मिलकर कार्य करें और वैज्ञानिकों को प्रभावित सेब के बागीचों में भेजें ताकि बागवानों को शीघ्र राहत मिल सके। रोहित ठाकुर ने आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजेश्वर चंदेल से विश्वविद्यालय में बागवानी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों एवं परियोजनाओं पर सारगर्भित चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में सेब का महत्वपूर्ण योगदान है और सेब के माध्यम से बागवानों एवं राज्य की आर्थिकी को और मज़बूत करने के लिए यह आवश्यक है कि सेब की ऐसी नई किस्में ईजाद करने पर निरंतर कार्य किया जाए जो वर्तमान मौसम के अनुकूल हों। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नौणी विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। विश्वविद्यालय को निरंतर शोध के माध्यम से बागवानों को सेब फसल विविधीकरण की दिशा में अवगत करवाते रहना चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और भविष्य में आरम्भ किए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी भी ली। डॉ. राजेश्वर चंदेल ने रोग उन्मूलन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर चंदेल ने इस अवसर पर अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार ने विश्व बैंक पोषित योजना के तहत विश्वविद्यालय को एक महत्वपूर्ण परियोजना स्वीकृत की है। इस परियोजना के तहत विश्वविद्यालय को 2.80 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। परियोजना के तहत कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में ‘स्कूल टू वर्क ट्रांजिशन’ सुविधा के लिए इनक्यूबेशन केन्द्र स्थापित किया जाएगा। 9वीं से 12वीं क्षेत्र के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने परियोजना की प्रगति की जानकारी दी।
रोहित ठाकुर ने तदोपरांत उनसे मिलने आए एन.एस.यू.आई. के छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री का इससे पूर्व, विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर राष्ट्रीय भारतीय छात्र संगठन के छात्रों ने एन.एस.यू.आई. के सोलन ज़िला अध्यक्ष तुषार स्तान की अध्यक्षता में गर्मजोशी से स्वागत किया और छात्रों की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया। वहीं विश्वविद्यालय के कुल सचिव सिद्धार्थ आचार्य, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

बैंक ऑफ इंडिया (आईटीसैल) कार्यालय मुंबई में बतौर सहायक प्रबंधक के पद के लिए सौरभ तनवर चयनित…

कसौली/(हेमेंद्र कंवर): ग्राम पंचायत पट्टा नाली के गांव च्योटा (तलोगी) के रहने वाले सौरभ तनवर का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (आईटीसैल) कार्यालय मुंबई में बतौर सहायक प्रबंधक के पद के लिए हुआ है। सौरभ की इस उपलब्धि को लेकर उनके गांव और पंचायत में खुशी का माहौल है। जानकारी देते हुए सौरभ के पिता नराताराम व माता लता तनवर ने बताया कि उनके बेटे ने आल इंडिया बैंक की प्रतियोगी परीक्षा में अब्बल स्थान हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है। जो कि क्षेत्र के अन्य शिक्षित युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सौरभ के पिता नराताराम सेना से सेवानिवृत है व माता लता तनवर गृहणी हैं।उन्होंने बताया कि सौरभ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पट्टा महलोग स्कूल से ग्रहण कर आगे की पढ़ाई आसाम व नगालैंड से पूरी की । उसके बाद सौरभ ने चार वर्ष तक पढ़ाई कर बी टेक की डिग्री लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से व दो साल की मास्टर डिग्री एनआईटी हमीरपुर से हासिल की।बचपन से ही सौरभ को ऊंचा पद हासिल करने का जुनून था व निरंतर कठोर परिश्रम करने के बाद उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षा को पहले ही चरण में पास कर अपने व अपने माता पिता के सपने को साकार कर दिखाया। 26 वर्षीय सौरभ ने इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम व अपने अभिभावकों की प्रेरणा व प्रोत्साहन को दिया है। परिवार में सौरव के दादा रमेश चंद, दादी उमा देवी के इलावा पट्टा नाली पंचायत के प्रधान हेमचंद कश्यप,पूर्व प्रधान सत कौर, गांव के लंबरदार विनोद कुमार सहित गांव के अन्य लोगों ने सौरभ की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल

. बद्दी में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के बद्दी में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित दवा उद्योगपतियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम इस वर्ष प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण असमय दुःखद मृत्यु को प्राप्त 62 व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
डॉ. शांडिल ने कहा कि बद्दी स्थित औषधि प्रयोगशाला देश की तीन सर्वश्रेष्ठ दवा परीक्षण प्रयोगशाला में से एक है। उत्तर भारत की यह एकमात्र प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में प्रति वर्ष 6000 दवा सैंपल परीक्षण की क्षमता है। अब तक इस प्रयोगशाला में 2783 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1845 सैंपल की जांच की गई है और 28 सैंपल निर्धारित मानक अनुसार नहीं पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के निर्माण पर लगभग 37 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए 1,730 करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित बनाएगी। इससे लोगों को प्रदेश के भीतर ही उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च गुणवत्ता एवं तकनीक उक्त चिकित्सा उपकरण स्थापित करने पर बल दे रही है। रोगियों को बेहतर एवं सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, तकनीशियन और अन्य सहायक कर्मियों के पद भरे जा रहे हैं। नर्सिंग सुविधाओं में बढ़ौतरी के दृष्टिगत जीएनएम सीटों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य आधारभूत क्षेत्रों में आवश्यक निवेश किया गया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों के परिणामस्वरूप हिमाचल एनएएस-2025 सर्वेक्षण में पांचवें स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के परिणाम शीघ्र ही सभी के सामने होंगे। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा वर्तमान बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तरोनयन के लिए पर्याप्त धनराशि आबंटित की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के माध्यम से वंचित एवं लक्षित वर्गों को हर स्तर पर राहत प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर दून के विधायक रामकुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलतार सिंह, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नीरज कुमार, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी तोमर, उपमण्डलाधिकारी बद्दी राजकुमार, उपनिदेशक उद्योग योगेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, राज्य औषधि नियंत्रक मनीष कपूर, हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन बद्दी के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता सहित अन्य दवा निर्माता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुझे मंत्रीपद मिलना चाहिए था, भाजपा MP कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोली; मैं बहुत अच्छी पॉलिटिशियन

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत अक्सर चर्चा में रहती हैं. मंडी में आपदा में आने पर देरी से आने पर भी उनपर खासे सवाल उठे. इस दौरान कंगना रनौत के दिए बयानों ने खासी चर्चाएं देखने को मिल रही है. दिल्ली में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बड़ी बातें कहीं हैं. उन्होंने इस साक्षातकार में अपनी अब तक सियासी पारी के दौरान कई बातें कहीं, जो एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हैं. कंगना ने मोदी सरकार में मंत्री पद ना मिलने पर कहा कि जिस बैगग्राउंड से वह आती हैं और उन्हें देश का सबसे सर्वोच्च चौथा सम्मान मिला है और नेशनल अवार्ड उनके पास हैं. ऐसे में उन्हें मंत्री पद मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंगना कहती हैं कि पहली बार सांसदों को वैसे मंत्रीपद नहीं मिलता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है, क्योंकि कुछ लोग पहली बार सांसद बनने के बाद मंत्री बने हैं. कंगना ने बेबाकी से जबाव देते हुए कहा कि सासंदों की सैलरी काफी कम है. क्योंकि जब वह अपने इलाके में जाती हैं तो अपने पीए औऱ ड्राइवर और वहां जाने में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं।

कंगना रनौत पर हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान देरी से आने के आरोप लगे. इस पर वह कहती हैं कि वह बिलकुल भी देरी से नहीं आई थी. वह तो तीन दिन बाद मौके पर पहुंची थी. आपदा के पहले दिन वह नहीं जा सकती हैं. उस दौरान तो आपदा आई थी. कंगना ने सीएम सुक्खू को घेरते हुए कहा कि जिनके पास आपदा का विभाग है वह खुद छह दिन बाद आपदा क्षेत्र में पहुंचे थे. लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं, जबकि यह विभाग सीएम का है. वह कहती है कि कंगना के बारे में विपक्ष ने लोगों को भ्रमित किया. कंगना ने कहा कि वह लोगों को झूठी आस नहीं देना चाहती हैं. वह सीधे मुंह पर लोगों से कहती हैं कि यह काम उनका नहीं है. कंगना कहती हैं कि मेरे सीधे बोलने से लोगों को बुरा तो लगेगा, लेकिन उन्हें पता चलेगा कि यह काम किसका है. वह झूठ नहीं बोल सकती हैं. क्योंकि सामने वाले की आंखों में एक उम्मीद होती है.  जो लोग कहते हैं कि आपका काम हो जाएगा, वो लोग बेकार और झूठे होते हैं. कंगना ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अब तक मिला नहीं हैं।

बिहार में 1.6 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण: CM नीतीश कुमार का ऐलान

नेशनल डेस्क: बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य में बहुत जल्द बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाएगी। इस बार भर्ती में 1.6 लाख पदों को भरा जाएगा। खास बात यह है कि इसमें 35% पद बिहार की महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग को सभी सरकारी स्कूलों में खाली पदों की गिनती करने और जल्दी से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह भर्ती TRE 4 परीक्षा के जरिए की जाएगी। बिहार सरकार ने खुद बताया है कि पूरे राज्य में शिक्षकों के 2.5 लाख से ज्यादा पद खाली हैं।
प्राथमिक स्कूलों में: करीब 2,08,784 पद
माध्यमिक स्कूलों में: लगभग 36,035 पद
वरिष्ठ माध्यमिक (हाई स्कूल) स्तर पर: लगभग 33,035 पद

पहले चरण में 80,000 पदों पर भर्ती संभव

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले चरण में 80,000 शिक्षकों की भर्ती की जा सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार को अप्रैल में योजना दी गई थी, जिसमें बताया गया कि साल के अंत तक ये पद भरे जाएंगे। इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विशेष विद्यालयों के लिए 7279 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन भी जारी है।

पुलिस अफसरों को बुलाती, कपड़े उतारती और बना लेती वीडियो… हनीट्रैप में फंसाने वाली शातिर महिला का ऐसे खुला राज

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठाणे जिले में एक महिला ने हनीट्रैफ के मामले में फंसाकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। हैरानी की बात है कि महिला ने पुलिस अधिकारियों और दूसरे सरकारी अफसरों को निशाना बनाया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे जिले के दो ACP रैंक के अधिकारियों ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अधिकारियों के अनुसार महिला ने उन लोगों से 40-40 लाख रुपये की डिमांड की थी। पैसे नहीं देने के एवज में रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता लगा कि यह मामला नया नहीं है। महिला इससे पहले भी सरकारी अधिकारियों को निशाना बना चुकी है। 2016 में भी वह इस तरह के अवैध वसूली के मामले में पकड़ी जा चुकी है। पुलिस के अनुसार महिला खुद को होमगार्ड या पुलिसकर्मी बताकर नजदीकियां बढ़ाती थी। इसके बाद वह IPS अफसरों, एक्साइज विभाग के समेत बड़े सरकारी अधिकारियों को टारगेट करती थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। महिला बड़ी चालाकी से वारदातों को अंजाम देती थी। कई अधिकारियों को महिला पूर्व पुलिसकर्मी या विधवा होने की जानकारी देती थी। इसके बहाने वह मदद मांगती थी। विश्वास जीतने के लिए महिला अधिकारियों से मदद मांगती, व्हाट्सऐप या वीडियो कॉल करती थी। इसके बाद अधिकारी को मिलने के लिए बुलाया जाता था। लोगों का विश्वास जीतने के लिए महिला हर हथकंडे अपनाती थी।

जयनगर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन…

सोलन: राजकीय महाविद्यालय जयनगर में दिनांक 16 जुलाई 2025 को प्रातः 11:30 बजे आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के अंतर्गत नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक प्रवेश-सह-परिचय कार्यक्रम (Induction-cum-Orientation Programme) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश, संस्थागत मूल्यों एवं उपलब्ध सहयोग सेवाओं से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में लैंगिक संवेदनशीलता, डिजिटल जागरूकता, भावनात्मक कल्याण तथा छात्र जीवन में सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतियाँ दी गईं।

साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम-कानून, नशा विरोधी व रैगिंग विरोधी नीतियाँ, पुस्तकालय दिशा-निर्देश, शैक्षणिक कैलेंडर, कक्षा समय-सारणी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंजीकरण प्रक्रिया, अपार (APAAR) आईडी निर्माण, सतत समग्र मूल्यांकन (CCA), तथा अन्य जानकारी प्रदान की गई।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. अंजना सूद ने प्रेरणादायक संबोधन देते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। ‎

सोलन की बेटी पेमा ठाकुर ने कूडो वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल…

लाइव हिमाचल/सोलन: कूडो वर्ल्ड कप में सोलन की बेटी पेमा ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वरना बुल्गारिया में आयोजित कूडो वल्र्ड कप में पेमा ठाकुर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पेमा ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व के शीर्ष खिलाडिय़ों को पराजित किया और गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान व गौरव बढ़ाया। उनकी यह सफलता नारी शक्ति, अनुशासन, संकल्प और कठोर परिश्रम का प्रतीक है।आत्मविश्वास और गरिमा के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने भारतीय मार्शल आर्ट की श्रेष्ठता को विश्व मंच पर सिद्ध किया।
गोल्ड मेडल जीतकर वापिस लौटी पेमा ठाकुर ने कर्नल संजय शांडिल से भेंट की। कर्नल संजय शांडिल ने पेमा को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि पेमा ने देश और प्रदेश का सिर ऊंचा किया है। ऐसी प्रतिभाओं में देश का भविष्य है। वहीं पेमा ठाकुर ने कहा कि वह आने वाले समय में अन्य युवतियों को स्वरक्षा एवं आत्मबल के लिए प्रेरित करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य न केवल खेल में उत्कृष्टता पाना है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर नारी सशक्तिकरण को एक नई दिशा देना है। उनकी यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि छोटे शहरों की बेटियां भी विश्व स्तर पर सफलता के शिखर तक पहुंच सकती है, यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले।

जिला शिमला में व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस : अनुपम कश्यप

. उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष जिला शिमला में स्वतंत्रता दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा। इस दिशा में जिला के सभी 412 ग्राम पंचायत और सभी शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय और नगर निगम शिमला के सभी वार्ड में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त आज यहाँ बचत भवन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण और चिल्ड्रन ऑफ स्टेट पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी (बॉयज एंड गर्ल्स), स्काउट एंड गाइड के साथ-साथ पुलिस व होमगार्ड बैंड भी मार्च पास्ट में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2025 समारोह को लेकर पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ वीरता पुरस्कार से सम्मानित सेना के जवानों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत गुब्बारे भी छोड़े जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। उन्होंने सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की संस्कृति पर आधारित हो ताकि स्वतंत्रता दिवस की मूल भावना से सभी जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न कॉलेज, सरकारी व निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित इस दिवस को धूमधाम से मनाया जाए।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व देश भक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता करवाए, जिसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को गेयटी थिएटर के बाहर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर के लिए दो श्रेणियों में ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए जिसके विजेताओं को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम से सम्मानित किया जायेगा।
अनुपम कश्यप ने सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गाँधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, उपमंडलाधिकारी (ना.) शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य, सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।