हिमाचल में शून्य छात्र संख्या वाले 80 विद्यालय होंगे बंद, लड़कों-लड़कियों के 87 स्कूल होंगे मर्ज

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल के 80 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान एक भी किसी भी विद्यार्थी ने यहां दाखिला नहीं लिया है। बुधवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई स्कूल शिक्षा निदेशालय की बैठक में ये आंकड़े सामने आए हैं। बैठक में इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कम छात्र संख्या वाले लड़कियों व लड़कों के 87 स्कूलों को मर्ज कर सह शिक्षा वाले स्कूलों में तबदील कर दिया जाएगा। नजदीकी स्कूलों से शुरुआत होगी। ऐसे एक स्कूल में सह शिक्षा की पहली से दसवीं तक कक्षाएं चलेंगी और दूसरे स्कूल में ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं होंगी। जो स्कूल बंद होंगे, उनमें कार्यरत शिक्षकों और गैर शिक्षकों को सरप्लस पूल में शामिल कर अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्थानांतरित किया जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि दस तक छात्र संख्या वाले उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम होगा। 20 से 25 विद्यार्थियों वाले हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पांच किलोमीटर के दायरे में समायोजित होंगे। उपनिदेशकों से ऐसे स्कूलों की एक सप्ताह में जानकारी मांगी गई है। शैक्षणिक भ्रमण पर सिंगापुर गए कई शिक्षकों ने बैठक में अपने अनुभव साझा किए। बैठक में अधिकांश शिक्षा उपनिदेशकों ने बताया कि उनके जिलों में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां इस बार कोई दाखिला नहीं हुआ। सभी जिलों से दी गई जानकारी के हिसाब से प्रदेश भर में ऐसे स्कूलों की संख्या करीब 80 पाई गई। बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई समीक्षा बैठक शाम करीब साढ़े सात बजे तक चली। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बैठक में बताया कि लड़के-लड़कियों के स्कूलों को सह शिक्षा वाले स्कूलों में तबदील करने की शुरुआत उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई से होगी। अधिकारियों ने बताया कि 10 से कम संख्या वाले हाई स्कूलों का दर्जा कम कर मिडल किया जाएगा। ऐसे वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम कर हाई किया जाएगा। स्कूल बंद करने के फैसलों का विरोध होने पर सरकार ने अब स्कूलों का दर्जा घटाने का फैसला लिया है। जिन स्कूलों का दर्जा घटेगा, वहां पढ़ रहे बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। विद्यार्थियों की कम संख्या वाले प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों को मर्ज करने के लिए अलग से नियम तैयार करने का फैसला भी लिया गया। इन क्षेत्रों में विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट भत्ता दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इस बाबत विभागीय अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।

धर्मशाला: आज 2:30 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जारी करेगा मैट्रिक का रिजल्ट

HP Board 10th 12th Result 2025, HPBOSE Board Result updates: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा जल्द कर सकता है। हाल ही में डिजिलॉकर द्वारा जानकारी साझा की गई है कि हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जल्द आने वाले हैं। दरअसल, बोर्ड के सचिव ने पूर्व … Read more

भारत में तुर्की के खिलाफ उठने लगी आवाज, एहशान फरामोश की हालत होगी पतली…

Turkey India Relations: ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘के वक्त तुर्की ने भारत के सारे एहसानों को भुलाकर खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया और भारतीय फौज और आम लोगों को निशाना बनाने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को ड्रोन और हथियारों की खेप भेजे. फरवरी 2023 में तुर्की में आए बेहद भयंकर और महाविनाशकारी जलजले से रेचप तैयब एर्दोगन का देश खंडहर में तब्दील हो चुका था. इस समय भारत तुर्की की मदद करने वाला पहला देश था. इस दौरान भारत की ओर से ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाकर तुर्की के लोगों की मदद की थी। ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारत ने तुर्की में जाकर न सिर्फ लोगों को बचाया था, बल्कि बड़ी तादाद में राहत सामग्री भी भेजी थी. इसके लिए भारतीय एयरफोर्स के सी -17 ग्लोबमास्टर विमान का भी उपयोग किया गया था. वहीं, अब तुर्की की एहसान फरामोशी का जवाब देने भारत की जनता खुद सामने आ गई है और खुलकर तुर्की के उत्पादों का बायकॉट कर रही है।

ऐसे व्यापारी कर रहे हैं तुर्की का विरोध
गाजियाबाद के साहिबाबाद के फल विक्रेताओं ने कहा, “पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान का सपोर्ट करने के लिए हमने तुर्की के सेबों का बायकॉट करने का फैसला लिया है. फल विक्रेताओं ने आगे कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों से हम व्यापार नहीं करेंगे. वहां से अब सेब के साथ किसी अन्य फल का भी आयात नहीं किया जाएगा. अब हमने हिमाचल या फिर किसी दूसरे भारतीय राज्य से सेब खरीदने का फैसला किया है. आमतौर पर भारत में तुर्की से हर साल 1,000 से 1,200 करोड़ रुपए के सेब आयात किए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के कारण मार्बल उद्योग ने भी आयात को बायकॉट करने का फैसला किया है. इससे तुर्की को काफी आर्थिक चोट पहुंच सकती है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी तुर्की बायकॉट ट्रेंड कर रहा है और लोग तुर्की घूमने की अपनी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का मन बना चुके हैं. इस कारण से बड़ी संख्या में भारत से तुर्की जाने की बुकिंग रद्द हो रही हैं. भारत का सबसे बड़ा व्यापार उद्योग निकाय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सभी व्यापारियों और नागरिकों से तुर्की और अजरबैजान का बायकॉट करने की अपील की. 2024 में तुर्की में करीब 62.2 मिलियन विदेशी यात्री आए थे. इसमें से 3,00,000 के आसपास भारतीय थे. 2023 की तुलना में पिछले साल तुर्की में 20 प्रतिशत अधिक भारतीय यात्री आए थे। गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने अपने राष्ट्रपति चुनाव में इंडिया आउट का नारा दिया था, जिसके बाद भारत में मालदीव के खिलाफ़ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ और भारत के लोगों ने मालदीव जाने की अपनी योजनाओं पर रोक लगा दी. इसके साथ ही भारत के लोगों ने मालदीव का बॉयकॉट कर दिया और दूसरे देशों या अपने देश में जाने की योजना बना ली, जिससे मालदीव को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा: डबल डेकर बस में लगी भीषण आग… 60 से अधिक यात्री थे सवार, मची अफरा-तफरी…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के नजदीक किसान पथ पर हुआ. इस दौरान बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए. 6 से अधिक दमकल वाहनों से आये कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा हैं बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे. बस बागपत की थी. जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. बस में धुंआ भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली. वहीं ड्राइवर के कैबिन में एक अतिरिक्त सीट लगी थी जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने में मदद की. सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस की जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस महज 10 मिनट में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई.

गियर के पास स्पार्क होने से लगी आग

बस में सवार यात्री ने बताया कि जब आग लगी तब सभी यात्री सो रहे थे. शोर मचने पर मेरी भी नींद खुली. देखा तो बस में भगदड़ और चीख पुकार मची हुई थी. इसके बाद मैंने तुरंत पत्नी को जगाया. हम दोनों बस से उतरे. इस दौरान कई यात्री फंसे हुए थे. वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि आग गियर के पास स्पार्क होने की वजह से लगी. ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया. आगे के यात्री तो निकल गए लेकिन पीछे के यात्री फंस गए।

पहले पत्नी को मौ*त के घाट उतारा फिर घर के आँगन में ही पत्नी का आधा शव जला डाला…

लाइव हिमाचल/शिमला : शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में गड्डा खोदकर जलाने की कोशिश की। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। उसकी शादी वर्ष 2020 में तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद से हुई थी। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के तहत आने वाले घनपेरी गांव की है। आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और इस दंपति का तीन साल का एक बेटा भी है। वारदात का खुलासा तब हुआ जब गुलशन के मायके पक्ष को शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है। गुलशन का भाई अक्षय जब अपनी बहन से संपर्क नहीं कर पाया तो उसने रिश्तेदारों के साथ घनपेरी गांव पहुंचने का फैसला किया। वहां जो दृश्य उन्होंने देखा, वह बेहद वीभत्स और झकझोर देने वाला था। गुलशन का अधजला शव उनके ही घर के आंगन में एक गड्ढे में पड़ा था। अक्षय ने बालूगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बहन गुलशन को उसका पति लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा। इस पर उन्हें कुछ अनहोनी का संदेह हुआ और वह घनपेरी पहुंचे। वहां गुलशन का शव मिला जिसे देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हैरानी की बात यह भी है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी तोता राम खुद शोघी पुलिस चौकी गया और पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। ये भी सामने आया है कि तोता राम सनकी स्वभाव का था और अकसर गुलशन के साथ झगड़े करता रहता था। आरोपी के परिवार में उसका एक भाई है जो शिमला से बाहर नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता नहीं हैं। आरोपी तोता राम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और धारा 238 (सबूत छिपाने/झूठी जानकारी देना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

सीएम सुक्खू के घर के करीब दिखे संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप; लोगों ने घरों की लाइटें की बंद…

Drone Seen In Nadaun : हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब अति संवेदनशील स्थल पर भी काफी देर तक एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जहां उनकी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं। पुलिस थाना नादौन के तहत गौना, सेरा, … Read more

आज का राशिफल 15 मई 2025 : गजकेसरी योग से लाभ पाएंगे वृषभ, मिथुन और वृश्चिक राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 15 May 2025 : 15 मई का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृषभ, मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभदायक रहेगा। चंद्रमा का संचार आज ज्येष्ठा उपरांत मूल नक्षत्र से होगा और इन दोनों नक्षत्रों पर भ्रमण करते हुए चंद्रमा आज वृश्चिक राशि से धनु राशि में संचार करेंगे। साथ ही आज गुरु संचार मिथुन राशि में और सूर्य का गोचर वृषभ राशि में होगा। ऐसे में आज का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल।

मेष राशि, उतावलेपन से नुकसान हो सकता है

​मेष राशि, उतावलेपन से नुकसान हो सकता है

मेष राशि से आज सूर्य का दूसरे भाव में और राशि स्वामी मंगल का चतुर्थ भाव में गोचर करना लाभदायक लेकिन तनावपूर्ण भी रहेगा। आपको आज कार्यस्थल पर संयमित और व्यावहारिक होकर काम करना होगा। जल्दबाजी में कोई भी काम करना आज नुकसानदायक हो सकता है। धन संबंधी मामलों में आज आप अधिक सक्रिय रहेंगे और अधिक लाभ और धन पाने की चाहत में कुछ न कुछ गलती कर सकते हैं इसलिए धन के पीछे भागने से बचें। आपके लिए सलाह है कि आज प्रलोभन के चक्कर से बचें। अगर आप सरकारी क्षेत्र में निवेश करते हैं अथवा दीर्घकालीन निवेश करते हैं तो यहां आपको फायदा हो सकता है। खानपान में आपको लापरवाही से बचना चाहिए। शाम के समय थकान महसूस कर सकते हैं।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर के साथ शहद का भोग लगाएं।

वृषभ राशि,दिन नई संभावनाएं लेकर आएगा

वृषभ राशि,दिन नई संभावनाएं लेकर आएगा

वृषभ राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा और आपको आज कुछ रोमांचक काम करने का मौका मिलेगा। आपकी कमाई में भी वृद्धि होगी और आप आज जोश और उत्साह से भरपूर भी रहेंगे। दिन का पहला भाग नई संभावनाएं लेकर आएगा। आज काम के प्रति आपकी गंभीरता बनी रहेगी जिसका आपको आज लाभ भी प्राप्त होगा। किसी परिचित से कोई ऐसी खबर मिल सकती है जिससे हैरान हो सकते हैं। दोपहर तक धन का प्रवाह सामान्य रहेगा, पुराने कार्यों से लाभ होगा। दोपहर के बाद आपको आज काम में अधिक सजग रहना होगा। वाणी पर भी आपको संयम रखना होगा, जीवनसाथी के साथी किसी बात को लेकर मतभेद और कहासुनी भी हो सकती है।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। सूर्यदेव को कुमकुम मिले जल से अर्घ्य देना शुभ रहेगा।

​मिथुन राशि,दिन का पहला भाग विशेष रूप से लाभदायक

​मिथुन राशि,दिन का पहला भाग विशेष रूप से लाभदायक

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आपकी राशि में गुरु का गोचर होने से आज आपकी रुचि धर्म अध्यात्म में बढेगी। दिन के पहले भाग में लाभ प्राप्ति के प्रस्ताव मिलेंगे। आपको अपनी सोच और विचारधारा को सकारात्मक रखना चाहिए इससे आपको फायदा होगा नहीं तो आपके विरोधी और प्रतिद्वंद्वी अवसर का लाभ उठा सकते हैं। दोपहर के बाद जल्दबाजी में लिया गया कोई निर्णय नुकसान दे सकता है। सुख-सुविधाओं पर आपको खर्च करना पड़ेगा। किसी अटके आर्थिक लेनदेन को भी आज आप पूरा कर पाएंगे।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। श्री विष्णु चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

कर्क राशि, दिन उलझा हुआ प्रतीत हो सकता है

​कर्क राशि, दिन उलझा हुआ प्रतीत हो सकता है

कर्क राशि के जातकों का काम आज दिन के पहले भाग में कुछ उलझा हुआ रह सकता है। मन में अनिर्णय का भाव आज बना रहेगा। आप जो करना चाहते हैं, माहौल उसके विपरीत प्रतीत हो सकता है जिससे आपको निराशा भी होगी लेकिन आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए। दोपहर बाद से स्थिति अनुकूल होने लगेगी। आज आपको अपनी योजनाओं में पूरी सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। अगर संभव हो तो आज कोई भी नया काम शुरू करने से बचे और अपने अधूरे अटके कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। धन का प्रवाह आज सामान्य रहेगा। वैसे आज पारिवारिक जीवन में बेहतरी रहेगी। आपको आज परिवार का सपोर्ट भी मिलेगा। दोपहर के बाद आपकी कुछ समस्याओं का समाधान भी निकलेगा।

आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें और शिवजी का अभिषेक भी करें।

सिंह राशि, अधिकारीवर्ग से सहयोग प्राप्त होगा

​सिंह राशि, अधिकारीवर्ग से सहयोग प्राप्त होगा

सिंह राशि के स्वामी सूर्य आज वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में आज का दिन सिंह राशि के लिए करियर और कामकाज के लिहाज से बहुत ही लाभदायक और अनुकूल रहेगा। आपको आज सरकारी काम में सफलता मिलेगी। साथ ही आज आपको आज नौकरी में अधिकारीवर्ग से सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में आज आपको पिता और घर के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक मामलों में भी आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आप आज अपने तकनीकी ज्ञान और अनुभव का भी लाभ ले पाएंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपका आज सम्मान बढेगा।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ का पाठ करें।

कन्या राशि,मिश्रित फलदायी रहेगा आज का दिन

​कन्या राशि,मिश्रित फलदायी रहेगा आज का दिन

कन्या राशि के लोगों के लिए आज गुरुवार का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के शुरुआती हिस्से में आप जो भी मेहनत करेंगे, उसका लाभ आपको दिन के मध्य तक मिल सकता है। आज लापरवाही से बचें, अन्यथा दोपहर बाद प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण नुकसान हो सकता है। मानसिक रूप से तो आज आप एक्टिव रहेंगे और बुद्धि भी आपकी खूब चलेगी फिर भी आलसपन की वजह से काम में देरी होगी। आज कारोबार के मामले में दिन का दूसरा भाग अधिक लाभदायक रहेंगे। बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी और किसी बात को लेकर आप आज भावुक भी होंगे।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। आपको चने की दाल और गुड़ गाय को खिलाना चाहिए।

तुला राशि,नए स्रोत से भी कमाई होगी

​तुला राशि,नए स्रोत से भी कमाई होगी

तुला राशि से आज भाग्य भाव में गुरु का गोचर लाभदायक रहेगा। आपकी रुचि धर्म कर्म में रहेगी। आपके मन में दया और सहानुभूति का भाव रहेगा और आप आज शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप आज रचनात्मक कार्यों में भाग ले सकते हैं क्योंकि आपका मन आज विचारों और कल्पनाओं की दुनिया में भी गोते लगाएगा। आपको पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी की ओर से खुशी मिलेगी और कोई चिर प्रतीक्षित खबर भी मिल सकती है। आर्थिक मामलों में आपको आज कुछ नए स्रोत से भी कमाई मिल सकती है। आपके लिए सलाह है कि जोखिम से बचें और जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाएं और तुलसी की मंजरी भी अर्पित करें।

​वृश्चिक राशि,लाभ के मौके प्राप्त होंगे

​वृश्चिक राशि,लाभ के मौके प्राप्त होंगे

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा। आपको आज बिजनेस में उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलेगा। कमाई के कुछ नए मौके भी आपको आज प्राप्त होंगे। नौकरी में आज का दिन आपका अनुकूल बीतेगा, साथी सहकर्मियों के साथ आज आप तालमेल बनाए रख पाएंगे और आपको आज दोस्तों से सहयोग भी प्राप्त होगा। सितारे कहते हैं कि आप आज निवेश योजनाओं में भी धन लगा सकते हैं। शिक्षा और प्रतियोगिता के लिहाज से भी आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप आज किसी की मदद के लिए भी आगे आएंगे।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न भोजन का दान देना चाहिए।

​धनु राशि, वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग मिलेगा

​धनु राशि, वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग मिलेगा

धनु राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ और अनुकूल रहेगा। लेकिन दिन का दूसरा भाग आपके लिए अधिक बेहतर होगा। आपको आज किसी अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि जो भी बड़े आर्थिक फैसले लेने हों दिन के दूसरे भाग में लें इससे आपको फायदा मिलेगा। सेहत के मामले में लेकिन आपको आज किसी की बातों में आकर निवेश करने और धन लगाने से बचना चाहिए। विरोधियों और शत्रुओं से भी आप आज सतर्क रहें। सेहत का भी ध्यान रखें। वैसे आज वैवाहिक जीवन में आप सुख और आनंद की प्राप्ति करेंगे।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और भगवान को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

​मकर राशि, आर्थिक मामलों में आज आप जोखिम लेने से बचें

​मकर राशि, आर्थिक मामलों में आज आप जोखिम लेने से बचें

मकर राशि के जातक आज आर्थिक मामलों में किसी प्रकार का जोखिम लेने से बचें नहीं तो नुकसान हो सकता है। आज आप धन संबंधी कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों में सम्मान के पात्र बनेंगे। दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक आर्थिक परेशानियां किसी रूप में आपको उलझा सकती है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलने से कुछ उलझनों से राहत पाएंगे। दोपहर के बाद आपको सामाजिक कार्यों के लिए समय निकालना होगा और न चाहते हुए भी परिवार या रिश्तेदारों की मदद के लिए आगे आना होगा। स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी भी आज बनी रह सकती है। आपको आज दिनचर्या को संयमित बनाए रखना चाहिए।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को आज अन्न भोजन का दान दें।

​कुंभ राशि,काम सुचारू रूप से चलेगा

​कुंभ राशि,काम सुचारू रूप से चलेगा

कुंभ राशि के लोगों के लिए आज गुरु का पंचम भाव में गोचर करना लाभदायक रहेगा। आपको आज शिक्षा और पारिवारिक जीवन के मामले में भाग्य का साथ मिलेगा। जो जातक बीमार चल रहे हैं आज उनकी सेहत में सुधार होगा। आपका कामकाज भी आज सुचारू रूप से चलेगा और आपको आज कमाई का मौका भी प्राप्त होगा। आपका कोई काम जो काफी समय से अटक रहा था वह पूरा हो सकता है। धर्म कर्म के काम में आपकी रुचि होगी। परिवार के साथ आपका सामंजस्य बनेगा। लव लाइफ के मामले में भी दिन अच्छा है।

आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। दामोदराष्टकम का पाठ करना लाभदायक रहेगा।

​मीन राशि, बुद्धि एवं व्यावहारिकता का लाभ पाएंगे

​मीन राशि, बुद्धि एवं व्यावहारिकता का लाभ पाएंगे

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। लेकिन कुछ न कुछ उलझन भी आज बने रहने से आपको मानसिक परेशानी हो सकती है। दिन का दूसरा भाग आज आपके लिए अधिक बेहतर होगा। आपको आज कुछ नया और रचनात्मक करने का मौका मिलेगा। आध्यात्मिक और धर्म कर्म संबंधी मामलों में आपकी आज रुचि बढेगी। आपको आज शुभ और सुखद समाचार मिलेगा। आज मीन राशि के छात्रों की रुचि पढ़ाई लिखाई में भी रहेगा और इनको आज बुद्धि एवं व्यावहारिकता का लाभ भी मिलेगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और आपसी तालमेल बना रहेगा। बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीनारायण कवच का पाठ करें और पीले चंदन का तिलक लगाएं।