Day: May 8, 2025
हिमाचल प्रदेश में बदले गए 52 स्कूलों के प्रिंसिपल; नए स्थानों पर दी गई तैनाती
नए सिरे से जारी किए गए आदेश
Operation Sindoor: चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, आपात स्थिति में तैयार रहने के मिले निर्देश
Chandigarh News: भारतीय सेना का पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। उन्हें 24×7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन, चंडीगढ़ के हेल्थ डायरेक्टर ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार AAMs और UAAMs में तैनात सभी मेडिकल अधिकारी और स्टाफ की सभी छुट्टियां तुरंत प्रभाव से कैंसिल की जाती है। उन्हें 24 घंटे कबी भी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। किसी भी समय और जगह ड्यूटी के लिए बुलाने पर तुरंत रिपोर्ट करें। फोन कॉल का तुरंत जवाब देना जरूरी है, नहीं तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आपदा वार्ड, अलग एंट्री गेट तैयार किया
PGI के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि नेहरू ग्राउंड फ्लोर पर आपदा वार्ड और अलग एंट्री गेट तैयार किया गया है। हालांकि मौजूदा समय में इसे सामान्य मरीजों की देखभाल में भी उपयोग किया जा रहा है। कोविड काल की तरह आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जानी बाकी है, लेकिन व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं।
मरीजों को संभालने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि स्टाफ को आपात स्थिति में मरीजों और परिजनों को संभालने का प्रशिक्षण दें। जिन वार्डों में पर्दे नहीं हैं, वहां ब्लैक चार्ट पेपर लगाकर गोपनीयता सुनिश्चित की जा रही है। मॉक ड्रिल के दौरान मरीजों और परिजनों को मोबाइल के उपयोग से रोका गया।
लाइब्रेरी और केमिस्ट शॉप अलर्ट पर
पीजीआई में लाइब्रेरी व केमिस्ट शॉप अलर्ट पर हैं। इन दोनों जगहों के स्टाफ को भी सतर्क कर दिया गया है। डॉ. संजीव पलटा द्वारा आईसीयू और एचडीयू का निरीक्षण किया गया। ट्रॉमा ब्लॉक को मेक शिफ्ट हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया गया है। फार्मेसी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में हों। आपात स्थिति में अस्पताल परिसर में वाहनों के प्रवेश और निकास पर पाबंदी रहेगी।
पाकिस्तानी नागरिक ने खोली पाक सेना की पोल, कहा – एक भी मिसाइल नहीं रोक सके…
Operation Sindoor : बुधवार को जब भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में प्रमुख आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, तो पाकिस्तान ने अपनी साख बचाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा लिया। हालांकि, पाकिस्तान के ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना हिचक के पूरी बेबाकी के साथ अपनी सेना की खामियों को उजागर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उसने पाकिस्तानी सेना की रक्षा प्रणाली में बड़ी खामियों और किसी भी हमले को विफल करने की तैयारी के बारे में खुलकर बात की है। वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक कह रहा है, ‘कल रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 मिसाइल हमले किए और हैरानी की बात है सारे टारगेट पर जाकर लगे। इंडिया ने अपना टारगेट हासिल कर लिया और बड़ी हैरानी की बात है कि हम एक भी मिसाइल को रोक नहीं सके। हम पूरी तरह नाकाम रहे और भारत ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। कहावत है घर में घुसकर मारना, और भारत ने यही काम करके दिखाया। हम भारत को रोक नहीं सके। उसने आगे कहा, ‘आप लोग यह मत सोचें कि मैं भारत की तारीफ कर रहा हूं। आप सुनते आ रहे हैं कि ईरान ने इजरायल की ओर लक्ष्य करके हजारों मिसाइल दाग दी। लेकिन वास्तव में इजरायल में एक भी मिसाइल नहीं गिरती क्योंकि उनका डिफेंस सिस्टम बहुत मजबूत है। ईरान की केवल एक-दो मिसाइल ही मुश्किल से इजरायल में जाकर गिर पाती हैं। इजरायल के डिफेंस सिस्टम की तुलना में हमारा हाल बुरा है। हम भारत की 24 मिसाइलों में एक को भी गिरा नहीं पाए। वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक ने अपने देश की सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, ‘गनीमत यह रही कि भारत ने हमारे सैन्य ठिकानों या रिहायशी इलाकों पर हमला नहीं किया। भारत ऐसा करता तो हम उन मिसाइलों को कैसे रोक सकते थे। भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में रातभर अफवाहों का दौर चलता रहा कि हमने भारत के विमान गिरा दिए। कई तस्वीरें वायरल होने लगीं, लेकिन मैंने खुद चेक किया तो पता चला कि सभी फोटो कई महीने पुराने हैं। अंत में हमारी ओर से भारतीय विमानों को गिराने के दावे फेक न्यूज ही साबित हुए। इतनी स्पष्टता के साथ पाकिस्तानी रक्षा तंत्र की कमियों को स्वीकारने के बाद यह पाकिस्तानी व्यक्ति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और उसका वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, क्योंकि यह पाकिस्तान के झूठे दावों और बयानबाजी की कलई खोलता है।
हिमाचल प्रदेश में बेटी ने पिता को किया फोन, बोली-पति मारने के लिए बैठा है…यहां मत आना, फिर दे दी जान…
लाइव हिमाचल/ऊना : हिमाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवान और उसके परिवार पर उसकी पत्नी को जहर खाने के लिए मजबूर करने के आरोप लगे हैं. पुलिस महिला के पिता की शिकायत पर पति और उसकी मां के खिलाफ धारा-108, 3(5) बीएनएसएस के तहत पुलिस स्टेशन मेहतपुर में मामला दर्ज कर लिया है. महिला के पिता शिकायतकर्ता चंचल सिंह (61) गांव बडोह, गगरेट के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस में अपने दामाद मनजीत सिंह (34), निवासी वार्ड-06, गांव अप्पर देहला, ऊना के खिलाफ के खिलाफ शिकायत दी है. साथ ही मनजीत की मां राज रानी को भी आऱोपी बनाया है. शिकायतकर्ता चंचल सिंह ने बताया कि वह आर्मी विभाग से सेवानिवृत्त हैं और उनकी एक बेटी पूजा देवी की शादी वर्ष 2016 में फौजी जवान मनजीत सिंह से हुई थी. उनकी एक बेटी अवलीन कौर है, जो करीब 3 साल की है. शादी के तीन-चार साल बाद से मनजीत सिंह उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था. ससुर ने आरोप लगाया कि जब भी उसका फौजी दामाद मनजीत छुट्टी पर आता था, पूजा फोन करके बताती थी कि उसका पति उसे बहुत तंग करता है. मनजीत आर्मी में नौकरी करता है और उसकी सास राज रानी भी उसे परेशान करती थी. जब हम जाते थे तो ये लोग माफी मांग लेते थे, लेकिन हमने पंचायत और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। चंचल सिंह ने बताया कि पांच अप्रैल मई को को पूजा ने फोन करके बताया कि डैडी आप मेरे घर मत आना, यह (मनजीत)आपको मारने (काटने) के लिए बैठा है। सुबह कुछ आदमी लेकर आना, यह मुझे बहुत तंग करता है. 06 मई को मनजीत सिंह ने 12:00 या 12:30 बजे फोन किया और कहा कि आपकी बेटी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है. इस पर मैंने अपने भांजे औंकार सिंह को फोन करके बुलाया और कहा कि जल्दी से जल्दी पूजा को अस्पताल पहुंचाओ. इस दौरान हम भी ऊना अस्पताल पहुंचे, जहां पूजा आपातकालीन वार्ड में बेहोश हालत में पाई गई और मनजीत सिंह भी वहां मौजूद था. उन्होंने कहा कि मनजीत सिहं ने शराब पी रखी थी. डॉक्टर ने पूजा की हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन हम पूजा को एम्बुलेंस में लेकर रोपड़ के अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मेरी बेटी की मौत हो गई. मेरी बेटी की मौत मनजीत सिंह और उसकी सास राज रानी की प्रताड़ित करने के कारण जहरीली दवाई खाने से हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद मेरी बेटी को कोई खर्च नहीं देता था.फिलहाल, पुलिस ने रोपड़ से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को धारा 108 और 3(5) बीएनएसएस के तहत दर्ज किया गया और महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पाकिस्तानी सेना पर बलूच विद्रोहियों का 24 घंटे में दूसरा हमला, रिमोट से उड़ाई गाड़ी…
इस्लामाबाद: भारत के मिसाइल हमले के साथ ही पाकिस्तान सेना के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। अब बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोहियों ने भी पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला बोला है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला करके सैन्य वाहन को उड़ा दिया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हुई है। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बोलन घाटी के मच कुंड के पास हमले को अंजाम दिया है। बोलन घाटी वही इलाका है, जहां इसी साल मार्च में बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। पाकिस्तानी सेना को ट्रेन को छुड़ाने में 36 घंटे से ज्यादा समय लगा था। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के जवान गश्ती अभियान पर थे, इसी दौरान घात लगाकर बैठे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विशेष सामरिक ऑपरेशन दस्ते ने रिमोट कंट्रोल आईईडी विस्फोट के जरिए जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाया। धमाके के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। बीएलए से जुड़े हक्काल मीडिया ने हमले का वीडियो जारी किया है।
पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत
बलूच विद्रोहियों के हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हुई है। इसमें स्पेशल ऑपरेशन कमांडर भी शामिल है। पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाया है। अधिकारियों ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में 10 चरममपंथियों को मारने का दावा किया था।। प्रांत में ताजा कार्रवाई के दौरान केच और जियारत जिलों में विद्रोहियों को मारा गया।
राजभवन में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस…
शिमला : राजभवन में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस.. राजभवन में आज विश्व रेडक्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य रेडक्रॉस सोसायटी और हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने राज्यपाल एवं हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल तथा लेडी गवर्नर एवं प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की … Read more
उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश: गंगोत्री जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा में हादसा, 5 की मौत, 2 गंभीर…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है। सुबह 9 बजे गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है और गंगोत्री की ओर जा रहा था। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद है। बता दें कि उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया। गंगोत्री धाम की ओर जा रहा एरो ट्रांस प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। मौके के लिए पुलिस, सेना की विशेष टुकड़ी, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, NDRF, SDRF, 108 एंबुलेंस सेवा, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें रवाना कर दी गई हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
सीएम धामी का सामने आया बयान
इस मामले में उत्तराखंड के सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
अमृतसर में देर रात गूंजी 3 धमाकों की आवाज, घरों की छतों पर पहुंचे लोग, फिर हुआ Blackout
अमृतसर : भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। इस बीच अमृतसर में धमाकों की खबर आई है। जिला प्रशासन ने रात 10:30 बजे से 11:00 बजे तक ब्लैकआउट की रिहर्सल की। इसके तुरंत बाद रात 1:15 से 1:20 के बीच अमृतसर में तीन-चार धमाकों की आवाज सुनाई दी। ये धमाके दूर-दूर तक सुनाई दिए। हालांकि, अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि ये आवाजें फाइटर जेट की सुपरसोनिक स्पीड की वजह से हो सकती हैं। सुपरसोनिक जेट उड़ते हैं तो धमाके जैसी आवाज आती है। धमाकों की आवाज सुनकर लोग डर गए। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में अमृतसर में धमाकों की खबर ने लोगों को और भी चिंतित कर दिया है। अमृतसर में हुए धमाकों की आवाज के बारे में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने जानकारी दी।
पुलिस कमिश्नर का आया बयान
पुलिस कमिश्नर ने बताया, ‘मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी है, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला। हमने सावधानी बरतते हुए अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया है।’ पुलिस कमिश्नर के इस बयान से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, धमाकों की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। कुछ लोगों का मानना है कि ये आवाजें फाइटर जेट की वजह से थीं। जब कोई फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड से उड़ता है, तो एक तेज धमाके जैसी आवाज आती है। इसे सोनिक बूम भी कहते हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों को शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर रख रहा है। इधर अमृतसर जिला प्रशासन ने शहर में ब्लैकआउट कर दिया। यह ब्लैकआउट एक राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा था। जिला लोक संपर्क अधिकारी (DPRO) ने बताया कि यह अभ्यास लोगों की सुरक्षा और तैयारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।
डीपीआरओ ने जारी किया बयान
DPRO अमृतसर ने एक बयान में कहा कि अमृतसर जिला प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है। उसने फिर से ब्लैकआउट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों। बाहर की लाइटें बंद रखें।
कई राज्यों में ब्लैक आउट
अमृतसर के अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्यों में भी ब्लैकआउट हुआ। बारमेर, ग्वालियर, सूरत, शिमला और पटना जैसे शहरों ने भी अपनी इमारतों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दीं। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और विजय चौक भी अंधेरे में डूब गए। पटना के राजभवन ने भी इस अभ्यास में भाग लिया।
भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान का फाइटर जेट JF-17, चीन ने दिया था पाक को तोहफ़ा…
नेशनल डेस्क: कश्मीर की घाटियों में एक बार फिर भारतीय वायुसीमा की सुरक्षा ने अपने शौर्य का परिचय दिया। मंगलवार की रात जैसे ही पाकिस्तान का JF-17 थंडर लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र में घुसा, भारतीय एयर डिफेंस तुरंत हरकत में आया और उसे आसमान में ही निशाना बना दिया। यह कार्रवाई न सिर्फ त्वरित थी, बल्कि साफ संदेश के रूप में भी देखी जा रही है – भारत अपनी सीमाओं पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा।
पाकिस्तानी जेट ध्वस्त, मलबा पीओके में गिरा
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का यह फाइटर जेट नियंत्रण रेखा पार करके जम्मू-कश्मीर के पाम्पोर सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय रडार सिस्टम ने घुसपैठ की पहचान कर ली। नतीजा – भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में वह विमान नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विमान का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जाकर गिरा है।
भारत ने इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ की गई एक गंभीर कार्रवाई बताते हुए “जवाबी वार” करार दिया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस पूरे प्रकरण को “नियमित गश्त” बताया और भारत पर आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाया। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि यह घुसपैठ आतंकी हमलों के संभावित प्रयास से जुड़ी थी। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, उसके बाद से ही भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर था। इसी तैयारियों का नतीजा है कि मंगलवार की रात हुए इस घुसपैठ का जवाब तुरंत और निर्णायक रूप में दिया गया।
एलओसी पर भी संघर्ष जारी
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी के भीमबर गली सेक्टर में भारी गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि उचित जवाब दिया जा रहा है, और सीमा पर पूरी स्थिति नियंत्रण में है।