संजौली मस्जिद मामले में हिमाचल हाइकोर्ट सख्त, नगर निगम को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के आदेश

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट में आज संजौली मस्जिद मामले को लेकर सुनवाई हुई. संजौली मस्जिद के आसपास रहने वाले लोकल रेजिडेंट ने नगर निगम (MC) शिमला के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर रखी थी. जिसका कोर्ट ने निबटारा कर दिया. हाइकोर्ट ने नगर निगम शिमला को मामले में छः हफ्ते के भीतर अनुपालन के आदेश जारी … Read more

वजन घटाना है तो बच्चे बन जाएं! सिर्फ तीन आदतों से दिखने लगेगा बदलाव…

दिल्ली :  मौसम करवट ले रहा है। सर्दी हमें बाय कह चुकी है और गर्मियां बाहें फैलाकर स्वागत कर रही हैं। मौसम के बदले मिजाज के साथ ही हमें अपनी कुछ आदतों पर भी विराम लगाना चाहिए। एक ऐसा डाइट प्लान बनाना चाहिए जो सेहत के लिए परफेक्ट हो। सेहत भी ठीक रहे और वजन भी न बढ़े। प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद भी खान-पान पर विशेष फोकस करने की नसीहत देता है। खैर बच्चों की तरह खाकर कैसे वजन कम कर सकते हैं इस पर मीडिया से न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. अमित मिश्र ने बात की। उन्होंने तीन सूत्र बताए जिससे रिजल्ट अच्छे आते हैं। खाने से परहेज या फिर डाइटिंग जैसी चीज इसमें शामिल नहीं है, बच्चों की तरह ऊंची कुर्सी पर बैठकर बिब भी नहीं लगाना है। डॉक्टर मिश्र कहते हैं, ‘एक बच्चे से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि बिना किसी अनुभव के एक बच्चा हमें स्वस्थ रहने का रोडमैप दे सकता है। ‘सबसे पहले तो आपको दो डाइट्स के बीच में ज्यादा गैप नहीं लेना है। महज एक से तीन घंटे में कुछ ठोस और हेल्दी खाने की आदत डाल लेनी चाहिए। अंडे, पनीर या दही जैसे ठोस प्रोटीन स्नेत शामिल होने चाहिए, साथ ही साबुत अनाज जैसे रेशेदार काबरेहाइड्रेट भी शामिल होने चाहिए। दिन की संतुलित शुरुआत के लिए इसमें फल या सब्ज़यिाँ शामिल करें। तीन से चार घंटे बाद, सब्जियों से बना सूप या सलाद लें। प्रोटीन में बीन्स और अनाज का शाकाहारी मिश्रण या मीट शामिल होना चाहिए। दोपहर में योजनाबद्ध तरीके से लिया गया छोटा-सा भोजन दोपहर के भोजन और रात के खाने के बीच के अंतराल को अच्छी तरह से फिल करता है, जिससे बाद में अत्यधिक भूख नहीं लगती। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक ‘यह एक छोटा लेकिन संतोषजनक विकल्प हो सकता है जैसे कि पनीर के साथ फल, हल्का एंट्री सलाद या प्रोटीन-मिश्रित स्मूदी।‘ रात का खाना स्मॉल स्नैक्स के लगभग चार घंटे बाद खाना चाहिए। पकी हुई सब्जियों की एक या दो सर्विंग और एक ताज़ा सलाद से शुरुआत बेहतर होता है। डॉक्टर कहते हैं, ‘सोया दूध या दही के साथ हाई फाइबर अन्न एक और विकल्प है, और कुछ गर्म के लिए, कोको या चाय आराम करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। इसके अलावा दूध और केला भी डिनर के तौर पर लिया जा सकता है। दूसरी सबसे जरूरी चीज खाते वक्त जल्दबाजी न करना है। ठीक वैसे जैसे बच्चे करते हैं। आराम से 10-15 मिनट खाने में लगाते हैं। व्यस्कों को भी ऐसा ही करना चाहिए। आयुर्वेद भी कहता है हर निवाले को चबाना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार इसके पीछे एक साइकॉलजी भी है। असल में जल्दी-जल्दी खाने से आपके मस्तिष्क के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि आपका पेट भर गया है, जिसके परिणामस्वरूप आप ज्यादा खा सकते हैं। तीसरी और सबसे जरूरी बात कुछ भी खाने से बचें। खाना तभी खाएं जब भूखे हों इसलिए नहीं कि आप ऊब गए हैं या तनाव में हैं। डॉक्टर मिश्र कहते हैं- ‘बच्चों की तरह, अपने शरीर के प्राकृतिक भूख संकेतों को सुनना जरूरी है। ‘छोटे अंतराल पर आहार, जल्दबाजी से बचना और मूड के हिसाब से नहीं भूख के हिसाब से खाना ही वजन कम करने के तीन अहम सूत्र हो सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह की आदत को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लेनी चाहिए। वो इसलिए क्योंकि सबकी प्रकृति अलग-अलग होती है।

PM मोदी और चिली के राष्ट्रपति की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर हुई चर्चा

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक, वाणिज्य और सामाजिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। राष्ट्रपति बोरिक अपनी भारतीय समकक्ष, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। चर्चा के बाद उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले, बोरिक ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पल को याद करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मंत्रियों और सांसदों के अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ, हमने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो नई दिल्ली में उनके सम्मान में बनाया गया स्मारक है। उनकी विरासत हमें याद दिलाती है कि भारत के साथ, हम न केवल समान हितों और अपने लोगों के लिए महान अवसरों के भविष्य को साझा करते हैं, बल्कि मौलिक मूल्यों को भी साझा करते हैं। ‘इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक से मुलाकात कर खुशी हुई। हमारे दीर्घकालिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। ‘विदेश मंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज उनकी बातचीत से नई साझेदारियां और अधिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। ‘बोरिक सोमवार सुबह पांच दिवसीय भारत यात्र पर नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) पाबित्र मार्गेरिटा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे पर उतरने पर उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विदेश मंत्रालय ने पोस्ट किया, ‘आपका स्वागत है, राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक! चिली के राष्ट्रपति बोरिक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ‘राष्ट्रपति बोरिक के साथ मंत्रियों, संसद सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापार प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों और भारत-चिली सांस्कृतिक आदान-प्रदान में शामिल प्रमुख चिलीवासियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

चिली के राष्ट्रपति 5 अप्रैल को अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले आगरा, मुंबई और बेंगलुरु का दौरा भी करेंगे। भारत पहुंचने के बाद चिली के राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सुबह 6:30 बजे दिल्ली में। ऐसे समय में जब बहुपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक जरूरी है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अधिक आबादी वाले देश के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके साथ हम कृषि व्यवसाय, इनोवोवेशन, रचनात्मक उद्योगों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास के लिए समान आधार और अवसर साझा करते हैं। राष्ट्रपति बोरिक ने कहा, ‘हम अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए यहां आए हैं और इसीलिए मेरे साथ सरकारी अधिकारी, राष्ट्रीय कांग्रेस, व्यापार जगत के नेता, इनोवेशन, संस्कृति के क्षेत्र के नेता, प्रतिष्ठित प्रोफेसर और छात्र मौजूद हैं। कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। मैं आपको जानकारी देता रहूंगा।

ऊना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बसोली में 128 अफीम के पौधे किए बरामद, मामला हुआ दर्ज…

Una Police : नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है इसी कड़ी में ऊना पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ऊना जिला में अफीम की खेती को पकड़ा है दरसल पुलिस के एएसआई संजीव चंदेल अपनी टीम के साथ गस्त पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली की बसोली गांव में एक व्यक्ति द्वारा अफीम की अवैध खेती की गई है।

बसोली में 128 अफीम के पौधे किए बरामद,

अधिकारी अपनी टीम के साथ ग्राम बसोली पहुंचे और उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति द्वारा सरसों के खेत के साथ ही अफीम की अवैध खेती की हुई थी। पुलिस ने अफीम की खेती से करीब 128 पौधे अफीम के उखाड़े हैं और उन्हें अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में आगे भी इसी प्रकार नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती रहेगी। उन्होंने कहा नशे का कारोबार करने वाले और इनमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्श नहीं जाएगा।

राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी पर क्षत्रिय संगठन में रोष, सचिवालय के बाहर फूंका पुतला

शिमला: क्षत्रिय योद्धा राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का देश भर में विरोध हो रहा है। शिमला में भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण समाज ने सचिवालय के बाहर सांसद का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और आगरा में 12 अप्रैल को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस व देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं में हल्की नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतले को आग लगाने के बाद जूतों की माला भी पहनाई। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि अपने योद्धाओं के सम्मान में क्षत्रिय संगठन सड़को पर है। जिनका कोई अपना इतिहास भूगोल नहीं है वो वीर योद्धाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इसको क्षत्रिय बर्दाश्त नहीं करेगा। आज यहां पुतला फूंका गया है जूतों की माला पहनाई गई है। आगामी 12 अप्रैल को देश भर से क्षत्रिय आगरा में एकत्रित होंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे। हिमाचल प्रदेश से भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन आगरा जाएगा।

Himachal Weather: पांच जिलों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी भागों में चढ़ेगा पारा, जानें पूर्वानुमान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 1 से 7 अप्रैल तक सप्ताह के शेष दिनों के दाैरान पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. दो दिन धूप खिलने के बाद एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और फिर चार जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने यह जानकारी दी है. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी और मैदानी इलाकों में हल्की गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा है और 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, दक्षिण मंडी, दक्षिण चंबा, दक्षिण सोलन और दक्षिण सिरमौर के कई हिस्सों में पारा सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम और 7-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, उत्तर चंबा, उत्तर कुल्लू के कई हिस्सों में यह सामान्य या सामान्य के करीब और 1 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति के केलॉन्ग में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान ऊना में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. विभाग का कहना है कि 03 अप्रैल, 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इस वजह से 03 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है तथा सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस बीच राज्य के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

हिमाचल सचिवालय सेवा के एक अधिकारी को पुनर्नियुक्ति, दूसरे को सेवा विस्तार, अधिसूचना हुई जारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सचिवालय सेवा (Secretariat Service) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को पुनर्नियुक्ति देने और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी की सेवा अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। पहली अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा (एचपीएसएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेंद्र शर्मा को पुनः सेवा में लिया गया है। उन्हें सरकार के संयुक्त सचिव (वित्त एवं संस्थागत वित्त) के एक्स-कैडर पद पर एक वर्ष के लिए पुनः नियुक्त किया गया है। यह अवधि 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक होगी। राज्य सरकार ने सार्वजनिक हित में यह निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने इस पुनर्नियुक्ति को पूर्व स्वीकृति प्रदान कर दी है। दूसरी अधिसूचना में प्रदीप कुमार, जो वर्तमान में अतिरिक्त सचिव (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं, की सेवा अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई है। उन्हें 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक सेवा विस्तार दिया गया है। इस सेवा विस्तार के लिए सरकार ने अतिरिक्त सचिव (एचपीएसएस) का एक्स-कैडर पद सृजित किया है। सेवा विस्तार की शर्तों के अनुसार प्रदीप कुमार को उनके वर्तमान वेतनमान पर ही कार्य करना होगा तथा उन्हें नए वेतनवृद्धि या पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा। वित्त विभाग ने इस विस्तार को पूर्व अनुमोदन प्रदान किया है।सरकार के आदेशानुसार प्रदीप कुमार अब 31 मार्च 2026 को सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।

हिमाचल प्रदेश में बनेंगे 21 पुल, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंजूर किए 140.90 करोड़

शिमला: हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) चरण-3 के तहत 140.90 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसमें 14.09 राज्य सरकार और 126.81 करोड़ ग्रामीण विकास मंत्रालय का हिस्सा है। केंद्र से प्रदेश लोक निर्माण विभाग को मंगलवार को परियोजना प्रस्ताव की मंजूरी का पत्र प्राप्त हो गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- प्रदेश में आपदा के दौरान छोटे पुलों को हुए नुकसान के लिए हमने केंद्र से विशेष निवेदन किया था और आज लोक निर्माण विभाग को 140 करोड़ रुपये पीएमजीएसवाई-3  के तहत स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया। साथ ही लिखा कि प्रदेश के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे। एक हिमाचल, सर्वश्रेष्ठ हिमाचल, सर्वत्र प्रदेश का संपूर्ण विकास होगा। पीएमजीएसवाई) चरण-3 के तहत स्वीकृत राशि से पांच जिलों में 970.772 मीटर लंबाई के 21 पुलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें हमीरपुर जिले में छह, कांगड़ा सात, कुल्लू दो, लाहाैल-स्पीति पांच व मंडी में एक पुल का निर्माण होगा। इसमें बस्सी से सरकाघाट तक चैंथ खड्ड पर 38.337 मीटर लंबा पुल, सीर खड्ड पर 44.337 मीटर लंबा पुल, लिंडी खड्ड पर 337 मीटर लंबा पुल, बकर खड्ड बराड़ा से पटनौण होते हुए बकर खड्ड सड़क मार्ग पर 511 मीटर लंबा पुल, जामली खड्ड पर 19.0 मीटर सिंगल स्पैन ब्रिज, घुड़विन खड्ड पर 19.0 मीटर लंबा पुल शामिल हैं। इसके अलावा भी कई और पुलिस अपग्रेड होंगे।

गौवंश हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बाद पांवटा साहिब में सामान्य हुई स्थिति

Paonta Sahib: गौ और गोवंश की हत्या के खुलासे से उठे बवाल के बाद पांवटा साहिब क्षेत्र में देर रात से स्थिति सामान्य हो गई है. नाराज हिंदू संगठनों ने चंडीगढ़ देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर लगाया कई घंटे का जाम खोल दिया है. पुलिस ने हिंदू संगठनों की मांगों को मानते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा यमुना नदी में लगभग 22 गोवंश की हत्या का खुलासा हुआ है. इसके बाद उत्तराखंड और हिमाचल के सीमांत क्षेत्रों में तनाव है. हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पवित्र नवरात्रि के दौरान गोवंश वध का खुलासा हुआ है. गोवंश के वध के बाद हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भारी तनाव व्याप्त है. हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पांवटा साहिब में देर रात धरना प्रदर्शन समाप्त करवा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर यातायात बहाल कर दिया गया था। यहां स्थानीय हिंदू संगठनों ने सोमवार दिन में लगभग 3:00 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से देहरादून पांवटा साहिब चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग ठप हो गया था. प्रदर्शनकारी हिंदू संगठनों ने शहर के परशुराम जी चौक पर धरना प्रदर्शन के बाद गोवंश के अवशेषों की अर्थी यात्रा निकली और अर्थी लेकर हिमाचल के प्रवेश द्वार गोविंद घाट बैरियर पर धरना प्रदर्शन किया. धरने की वजह से यहां हिमाचल उत्तराखंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. पुलिस प्रशासन के बार-बार आग्रह करने और प्रदर्शन कारियों की मांगे मानने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. हालांकि हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि मंगलवार को 3:00 बजे उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन शुरू किया जाएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को बंद कर दिया जाएगा. धरना प्रदर्शन के दौरान पांवटा साहिब के भाजपा विधायक सुखराम चौधरी भी प्रदर्शन कारियों के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान एसएसपी देहरादून ने भी पांवटा साहिब पहुंचकर एसपी सिरमौर के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है. गोवंश हत्या के संबंध में उत्तराखंड के विकास नगर और हिमाचल के पुरुवाला थाना में मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इस प्रकरण से जुड़े कई आरोपियों को पकड़ा गया है. जबकि पुरुवाला थाना के तहत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

टोल टैक्स, बिजली-पानी, दूध और BPL सर्वे…हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से क्या कुछ बदल गया, आम जनता पर कितना असर

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से आम जनता के जीवन पर असर डालने वाले कई बदलाव हुए हैं. बिजली और पानी की दरों में बदलाव हुआ है. वहीं, प्रदेश में एलपीजी के कॉमर्शियल दाम भी कम हुए हैं. इसके अलावा, आयकर के नए नियम भी लागू हो गए हैं. ऐसे में हम आपको … Read more