Home » ताजा खबरें » गौवंश हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बाद पांवटा साहिब में सामान्य हुई स्थिति

गौवंश हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बाद पांवटा साहिब में सामान्य हुई स्थिति

Oplus_131072

Paonta Sahib: गौ और गोवंश की हत्या के खुलासे से उठे बवाल के बाद पांवटा साहिब क्षेत्र में देर रात से स्थिति सामान्य हो गई है. नाराज हिंदू संगठनों ने चंडीगढ़ देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर लगाया कई घंटे का जाम खोल दिया है. पुलिस ने हिंदू संगठनों की मांगों को मानते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा यमुना नदी में लगभग 22 गोवंश की हत्या का खुलासा हुआ है. इसके बाद उत्तराखंड और हिमाचल के सीमांत क्षेत्रों में तनाव है. हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पवित्र नवरात्रि के दौरान गोवंश वध का खुलासा हुआ है. गोवंश के वध के बाद हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भारी तनाव व्याप्त है. हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पांवटा साहिब में देर रात धरना प्रदर्शन समाप्त करवा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर यातायात बहाल कर दिया गया था। यहां स्थानीय हिंदू संगठनों ने सोमवार दिन में लगभग 3:00 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से देहरादून पांवटा साहिब चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग ठप हो गया था. प्रदर्शनकारी हिंदू संगठनों ने शहर के परशुराम जी चौक पर धरना प्रदर्शन के बाद गोवंश के अवशेषों की अर्थी यात्रा निकली और अर्थी लेकर हिमाचल के प्रवेश द्वार गोविंद घाट बैरियर पर धरना प्रदर्शन किया. धरने की वजह से यहां हिमाचल उत्तराखंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. पुलिस प्रशासन के बार-बार आग्रह करने और प्रदर्शन कारियों की मांगे मानने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. हालांकि हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि मंगलवार को 3:00 बजे उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन शुरू किया जाएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को बंद कर दिया जाएगा. धरना प्रदर्शन के दौरान पांवटा साहिब के भाजपा विधायक सुखराम चौधरी भी प्रदर्शन कारियों के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान एसएसपी देहरादून ने भी पांवटा साहिब पहुंचकर एसपी सिरमौर के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है. गोवंश हत्या के संबंध में उत्तराखंड के विकास नगर और हिमाचल के पुरुवाला थाना में मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इस प्रकरण से जुड़े कई आरोपियों को पकड़ा गया है. जबकि पुरुवाला थाना के तहत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]