मंडी में क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक:दोस्त बोले- गेंदबाजी के दौरान अचानक जमीन पर गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम

लाइव हिमाचल/मंडी: देशभर में हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के मामले बढ़े हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से है. यहां पर क्रिकेट खेलते समय एक युवक गश खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. 29 साल का (विजय कुमार)बीजू पूरी तरह से स्वस्थ था. घटना के बाद पूरे धर्मपुर क्षेत्र में शोक की लहर है. बुधवार को युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ने लिखा कि कल बीजू क्रिकेट खेल रहा था। दरअसल, मंगलवार करीब 11 बजे के आसपास की यह घटना है. मंडी जिले में क्रिकेट मैच के दौरान 29 वर्षीय युवक की जान चली गई. धर्मपुर उपमंडल में कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों एक क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है. मंगलवार को युवक विजय मैच के दौरान बॉलिंग कर रहा था और इस दौरान उसे चक्कर आ गया, जिसके बाद युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र कृष्ण चंद गांव कपाही, सरी तहसील धर्मपुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, धर्मपुर कॉलेज के मैदान में युवक मंडल धर्मपुर की ओर से यह क्रिकेट ट्रॉफी करवाई जा रही है. मंगलवार को सरी और कुज्जाबल्ह की टीम के बीच मुकाबला चल रहा था. कुज्जाबल्ह की टीम जहां मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो सरी की ओर से विजय कुमार ने गेंद थामी थी. वह अपने ओवर में तीन गेंदें फेंक चुके थे. चौथी  गेंद डालने के लिए जैसे ही विजय कुमार पीछे की तरफ मुड़े तो एकएका मैदान पर गिर पड़े. शुरुआत में लगा कि विजय ऐसे ही लड़खड़ाए हैं. लेकिन जब नहीं उठे तो सभी खिलाड़ी उनकी ओर भागे और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर ले गए. लेकिन इस दौरान विजय की मौत हो गई. 29 साल के विजय अभी अविवाहित थे.  धर्मपुर में विजय के दोस्त अंकित सकलानी ने बताया कि मैच के दौरान यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि विजय उनका अच्छा दोस्त था. डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में युवक को हार्ट अटैक होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए के चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया को लेकर सार्वजनिक परामर्श एवं सुझाव हेतु बोहली में 23 दिसंबर को बैठक होगी आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन और सिरमौर जिला को जोड़ने वाले नाहन-सराहां-कुमारहट्टी एनएच चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बारे में लोगों के सार्वजनिक परामर्श एवं सुझाव हेतु दिन 23 दिसंबर सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 907A नाहन दो सड़का सराहां कुमारहट्टी सड़क कि. मी. 5/00 से 78/00 का चौड़ीकरण होना प्रस्तावित है इस कार्य की डी. पी. आर बनाने का कार्य, मार्क टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंट कम्पनी को दिया गया है। वहीं उपरोक्त कार्य के लिए नियुक्त कंसलटेंट ने अपनी कार्यवाही करते हुए इस सड़क मार्ग के लिए अलाइनमेंट प्रस्तावित किए है। इसके निमित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सोलन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को सार्वजनिक परामर्श एवं सुझाव हेतू सोमवार, 23 दिसंबर 2024 समय 10:00 AM बजे ग्राम पंचायत भवन बोहली जिला सोलन (हि.प्र.) में आने का निवेदन किया जाता है। ताकि आगामी उचित कार्यवाही अतिशीघ्र अमल में लाई जा सके। सभी का सहयोग अपेक्षित है।


 

कैलिफोर्निया बादाम हिमाचल के बागवानों को मालामाल, उद्यान विभाग ने तैयार किए पाैधे

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल के बागवान पहली बार कैलिफोर्निया बादाम लगाकर मालामाल होंगे। उद्यान विभाग ने कैलिफोर्निया बादाम के 20 हजार ग्राफ्टेड और 36 हजार रूट स्टॉक पौधे तैयार किए हैं। दो साल पहले विश्व बैंक पोषित बागवानी विकास परियोजना के तहत कैलिफोर्निया से बादाम के पौधे आयात किए गए थे। क्वारंटीन अवधि पूरी होने के … Read more

हिमाचल के शीतलहर का कहर, इन जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी, माइनस में पहुंचा 6 शहरों का तापमान….

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है। अगले चार से पांच दिनों में बारिश या बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं है। प्रदेश का दिन का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। आने वाले दिनों में कुछ जिलों में कॉल्ट  वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम साफ रहा है। मध्यवर्ती क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है। हालांकि, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिले में शीतलहर की कंडीशन दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिले में कुछ जगहों पर भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना है. जबकि कांगड़ा में शीतलहर और कांगड़ा समेत कुल्लू में पाला पड़ने की भी संभावना है. इसी बीच मंगलवार को बिलासपुर में शीतलहर जारी रही. जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भीषण शीतलहर की चपेट में रहे. वहीं, मंडी जिले की कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग शिमला के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 6 शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में है. ताबो में न्यूनतम तापमान -6.4 डिग्री सेल्सियस है. कुकुमसेरी में -4.6 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -2.1 डिग्री सेल्सियस, बाजौरा में -0.8 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में -0.5 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर जिले के बर्थिन में न्यूनतम तापमान -0.1 है. इसके अलावा कल्पा का 0.2, ऊना का 0.4, सुंदरनगर का 0.5, चंबा का 1.1, मंडी का 1.5, बिलासपुर का 2.2, धर्मशाला का 4.4 और शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अधिकारी ने लोगों को शरीर को गर्म रखने, पशुओं की रक्षा करने और फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी है।

गेस्ट टीचर पॉलिसी पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी सफाई, कहा- ‘आवर्ली बेस्ड टीचर’ अस्थाई व्यवस्था, 15 हजार नियमित पद भरेगी सरकार…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में गेस्ट टीचर पॉलिसी का विरोध शुरू हो गया है. विरोध की शुरुआत पॉलिसी की मंजूरी के अगले दिन से हो गई थी. छात्र संगठनों ने गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस लेने की मांग की. पॉलिसी के खिलाफ एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई लामबंद हो गए हैं. कैबिनेट ने गुरुवार 12 दिसंबर … Read more

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, मुद्दों पर तपेगा सदन… सदन

लाइव हिमाचल/धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो रहा है। सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दल भाजपा ने सदन में भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया है। भाजपा ने आज जोरावर मैदान में आक्रोश … Read more

निजी अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान महिला की हुई मौत, सरकारी डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप….

लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर ने अपने पेशे पर कलंक लगा दिया. गायनी डॉक्टर ने महिला मरीज को सरकारी अस्पलात से रेफर किया. बाद में जब महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहां पर वही महिला डॉक्टर इलाज करती नजर आई. अहम बात है कि यहां पर … Read more

चौकीदार को अब दिन के 357 और सिलाई अध्यापिका को मिलेंगे 424 रुपये….

लाइव हिमाचल/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में नए नगर निगम और नगर पंचायतों में विलय हुए चौकीदारों को अब दैनिक वेतन भोगी के बराबर वेतन दिया जाएगा। यह वेतन उन अंशकालिक चौकीदारों को दिया जाएगा, जो 31 अगस्त, 2022 तक इस पद पर 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इन चौकीदारों को 1 अप्रैल, 2023 से यह वेतन दिया जाएगा। साथ ही नए नगर निगमों में विलय हुई सिलाई अध्यापिकाओं का भी वेतन बढ़ा दिया गया है। प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। नगर निगम पालमपुर, मंडी व सोलन तथा नगर पंचायत अंब, कंडाघाट, शाहपुर, निरमंड और चिडग़ांव में चौकीदारों को अब दिन के 357 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले इनको आठ हजार रुपये मिलता था। चौकीदारों को यह वेतन 1 अप्रैल 2023 से दिया जाएगा, जिसका इनको बकाया भी मिलेगा। हालांकि, यह वेतन उन चौकीदारों पर ही लागू होगा, जो 31 अगस्त, 2022 तक अपना 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हों। वहीं पंचायतों से इन नगर निगमों और नगर पंचायतों में विलय हुईं सिलाई अध्यापिकाओं का वेतन भी बढ़ा दिया गया है। जो अध्यापिकाएं 13 अक्तूबर, 2022 की अधिसूचना के अनुसार अपना 12 साल का कार्यकाल पूरा चुकी हैं, उन्हें भी अब 1 अप्रैल, 2023 से दिन के 424 रुपये के आधार पर वेतन दिया जाएगा। 

एम्स बिलासपुर में दूसरा सफल किडनी प्रत्यारोपण, कुल्लू के युवक को मिली नई जिंदगी….

लाइव हिमाचल/बिलासपुर: एम्स बिलासपुर ने मात्र दो माह में दूसरी सफल किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी कर एक और मरीज को नई जिंदगी दी। इस सर्जरी के बाद मरीज की सेहत में सुधार हुआ है। ऑपरेशन के बाद मरीज का क्रिएटिनिन स्तर सामान्य हो गया, जो सर्जरी की सफलता और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल को दर्शाता है। दरअसल कुल्लू का 22 वर्षीय युवक प्रेम सिंह गंभीर किडनी समस्या से जूझ रहा था। एम्स के विशेषज्ञों ने उसकी जांच की और पाया कि उसे ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसके बाद उसके किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई। उसे उसके 50 वर्षीय पिता मंगल सिंह ने अपनी किडनी दी। डोनर की नेफ्रेक्टोमी (किडनी निकालने की प्रक्रिया) लेप्रोस्कोपिक तकनीक से की गई। यह प्रक्रिया न केवल डोनर के लिए सुरक्षित है, बल्कि इससे उनकी रिकवरी भी तेज होती है। एम्स में इस तकनीक का नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है। इस सर्जरी को सफल बनाने में विभिन्न विभागों की मेडिकल टीम ने शानदार तालमेल दिखाया। खासकर इस ट्रांसप्लांट में नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी टीम ने अन्य फैकल्टी के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की। बिलासपुर एम्स के साथ दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ भी इस टीम में मौजूद रहे। अस्पताल की टीम के प्रयासों ने यह साबित किया कि अत्याधुनिक तकनीक और समर्पण के माध्यम से जटिल स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। लेप्रोस्कोपिक नेफ्रेक्टोमी के उपयोग ने इस सर्जरी की सफलता में अहम निभाई, जिसने डोनर और मरीज दोनों के लिए रिकवरी को सरल और तेज बनाया। सर्जिकल टीम में डॉ. वी. सीनु, डॉ. उमा कांत दत्त, डॉ. संदीप सिंह सेन, डॉ. आदर्श, डॉ. निखिल, डॉ. राहुल, डॉ. अंकित, डॉ. आकाश शामिल रहे। वहीं नेफ्रोलॉजी टीम में डॉ. संजय विक्रांत, डॉ. अजय जरियाल, डॉ. श्रीधर, डॉ. शायमा ने इस सर्जरी को पूरा किया। वहीं एनेस्थीसिया टीम में डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. सुनील, डॉ. पूजा, डॉ. वैजयंती टीम का हिस्सा रहे। ओटी स्क्रब नर्सिंग टीम में सोनल, अपूर्वा, निशा, ताबिया, अपरना, दीपक शामिल रहे।

लो जी! हिमाचल में फिर महंगा हो गया सीमैंट, जानें प्रति बैग कितने बढ़े दाम….

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल में सीमेंट फिर महंगा हो गया है। डीलरों ने प्रति बैग 5 से 20 रुपये तक दाम बढ़ाए हैं। हालांकि, डीलर दाम में बढ़ोतरी की वजह कंपनी की ओर से डिस्काउंट बंद करना बता रहे हैं। एसीसी सीमेंट विक्रेता पवन बरूर ने बताया कि एसीसी सुरक्षा सीमेंट पहले 430 रुपये प्रति बैग बिक रहा था, जो अब 440 रुपये में उपलब्ध होगा। एसीसी गोल्ड 480 के बजाय 485 रुपये में मिलेगा। अंबुजा सीमेंट विक्रेता रोहित शर्मा ने बताया कि पहले अंबुजा सीमेंट 435 रुपये प्रति बैग बिक रहा था। अब दाम बढ़कर 455 रुपये हो गए हैं। डीलरों के अनुसार, पहले कंपनियां अलग-अलग जोन बनाकर उन्हें डिस्काउंट देती थीं, इससे वह ग्राहकों को रियायती दरों पर सीमेंट बेच पाते थे। हाल ही में कंपनियों ने डिस्काउंट बंद कर दिया है। अब मुनाफा घटने के कारण उन्हें कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। कंपनियों ने अपनी बिलिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।