



लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन और सिरमौर जिला को जोड़ने वाले नाहन-सराहां-कुमारहट्टी एनएच चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बारे में लोगों के सार्वजनिक परामर्श एवं सुझाव हेतु दिन 23 दिसंबर सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 907A नाहन दो सड़का सराहां कुमारहट्टी सड़क कि. मी. 5/00 से 78/00 का चौड़ीकरण होना प्रस्तावित है इस कार्य की डी. पी. आर बनाने का कार्य, मार्क टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंट कम्पनी को दिया गया है। वहीं उपरोक्त कार्य के लिए नियुक्त कंसलटेंट ने अपनी कार्यवाही करते हुए इस सड़क मार्ग के लिए अलाइनमेंट प्रस्तावित किए है। इसके निमित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सोलन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को सार्वजनिक परामर्श एवं सुझाव हेतू सोमवार, 23 दिसंबर 2024 समय 10:00 AM बजे ग्राम पंचायत भवन बोहली जिला सोलन (हि.प्र.) में आने का निवेदन किया जाता है। ताकि आगामी उचित कार्यवाही अतिशीघ्र अमल में लाई जा सके। सभी का सहयोग अपेक्षित है।