



लाइव हिमाचल/मंडी: देशभर में हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के मामले बढ़े हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से है. यहां पर क्रिकेट खेलते समय एक युवक गश खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. 29 साल का (विजय कुमार)बीजू पूरी तरह से स्वस्थ था. घटना के बाद पूरे धर्मपुर क्षेत्र में शोक की लहर है. बुधवार को युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ने लिखा कि कल बीजू क्रिकेट खेल रहा था। दरअसल, मंगलवार करीब 11 बजे के आसपास की यह घटना है. मंडी जिले में क्रिकेट मैच के दौरान 29 वर्षीय युवक की जान चली गई. धर्मपुर उपमंडल में कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों एक क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है. मंगलवार को युवक विजय मैच के दौरान बॉलिंग कर रहा था और इस दौरान उसे चक्कर आ गया, जिसके बाद युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र कृष्ण चंद गांव कपाही, सरी तहसील धर्मपुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, धर्मपुर कॉलेज के मैदान में युवक मंडल धर्मपुर की ओर से यह क्रिकेट ट्रॉफी करवाई जा रही है. मंगलवार को सरी और कुज्जाबल्ह की टीम के बीच मुकाबला चल रहा था. कुज्जाबल्ह की टीम जहां मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो सरी की ओर से विजय कुमार ने गेंद थामी थी. वह अपने ओवर में तीन गेंदें फेंक चुके थे. चौथी गेंद डालने के लिए जैसे ही विजय कुमार पीछे की तरफ मुड़े तो एकएका मैदान पर गिर पड़े. शुरुआत में लगा कि विजय ऐसे ही लड़खड़ाए हैं. लेकिन जब नहीं उठे तो सभी खिलाड़ी उनकी ओर भागे और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर ले गए. लेकिन इस दौरान विजय की मौत हो गई. 29 साल के विजय अभी अविवाहित थे. धर्मपुर में विजय के दोस्त अंकित सकलानी ने बताया कि मैच के दौरान यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि विजय उनका अच्छा दोस्त था. डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में युवक को हार्ट अटैक होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।