



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है। अगले चार से पांच दिनों में बारिश या बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं है। प्रदेश का दिन का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। आने वाले दिनों में कुछ जिलों में कॉल्ट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम साफ रहा है। मध्यवर्ती क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है। हालांकि, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिले में शीतलहर की कंडीशन दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिले में कुछ जगहों पर भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना है. जबकि कांगड़ा में शीतलहर और कांगड़ा समेत कुल्लू में पाला पड़ने की भी संभावना है. इसी बीच मंगलवार को बिलासपुर में शीतलहर जारी रही. जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भीषण शीतलहर की चपेट में रहे. वहीं, मंडी जिले की कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग शिमला के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 6 शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में है. ताबो में न्यूनतम तापमान -6.4 डिग्री सेल्सियस है. कुकुमसेरी में -4.6 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -2.1 डिग्री सेल्सियस, बाजौरा में -0.8 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में -0.5 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर जिले के बर्थिन में न्यूनतम तापमान -0.1 है. इसके अलावा कल्पा का 0.2, ऊना का 0.4, सुंदरनगर का 0.5, चंबा का 1.1, मंडी का 1.5, बिलासपुर का 2.2, धर्मशाला का 4.4 और शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अधिकारी ने लोगों को शरीर को गर्म रखने, पशुओं की रक्षा करने और फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी है।