दाड़लाघाट क्षेत्र में 1.56 करोड़ की जलागम परियोजना स्वीकृत….

दाड़लाघाट(सोलन) : अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट व नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में स्वीकृत बड्डर खड्ड जलागम परियोजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम जलागम समिति का गठन किया गया। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा अंबुजा फाउंडेशन को 1.56 करोड़ रुपये की बड्डर खड्ड जलागम परियोजना स्वीकृत की गई है, इस परियोजना में कुनिहार विकास खंड की चार पंचायतों के लगभग 28 गांव लाभांवित होंगे। इसे लेकर शुक्रवार को अंबुजा फाउंडेशन में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अंबुजा फाउंडेशन के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक संजय शर्मा द्वारा की गई। इसमें परियोजना क्षेत्र की 20 ग्राम समितियों ने भाग लिया। अंबुजा फाउंडेशन के जोनल मैनेजर भूपेंद्र गांधी भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य परियोजना की सभी सदस्यों को जानकारी देना एवं परियोजना चलाने के लिए समिति का गठन करना रहा। संजय शर्मा ने लोगों को आने वाले जल संकट से अवगत करवाया और साथ ही लोगों को मिलजुल कर जलागम परियोजना पर कार्य करने की सलाह दी। बैठक के अंत में ग्राम जलागम समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान नरेश कुमार, उपप्रधान ऊषा शर्मा, सचिव आज्ञा राम गांव मलेठी और खजांची मनसा राम को मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान पूर्ण हुई जलागम परियोजना के प्रधान पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने परियोजना के दौरान होने वाले अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।

Himachal Rains: हिमाचल में मॉनसून का रौद्र रूप, धर्मशाला में 214MM बारिश, बस पर गिरी चट्टान, NH पर भूस्खलन

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ऊफान पर है. यहां पर मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिला है. प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीती रात को हैवी रैनफॉल हुआ है. यहां पर पालमपुर में पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड की सूचना है. वहीं, सिरमौर में चलती निजी बस पर बड़ा पत्थर गिरने से महिला और चालक घायल हो गए. फिलहाल, प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है और बारिश लोगों को डरा रही है. प्रदेश में बारिश से 150 से अधिक सड़कें बंद हैं. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने शनिवार सुबह बुलेटिन जारी किया और बताया कि कांगड़ा जिले में भारी बारिश हुई है.  जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में बीती रात को सबसे अधिक 214 एमएम बारिश हुई है और इसके अलावा, पालमपुर में 212 एमएम पानी बरसा है. मंडी के जोगिंदनगर में भी बारिश का दौर जारी है  और यहां पर 169 एमएम बरसात हुई है. इसके अलावा, कांगड़ा में 157, बैजनाथ में 142, चंबा के जोत में 95, नगरोटा सूरियां 90, सुजानपुर टीहरा 70, नादौन 63 और ऊना के बरठीं में 58 एमएम पानी बरसा है. भारी बारिश से इन इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं.उधर, मंडी में भारी बारिश के चलते 112 सड़कें बंद हैं. मंडी-रिवालसर रोड पर जगह जगह लैंडस्लाइड हुए हैं.

सिरमौर में चलती बस पर गिरा पत्थर

सिरमौर जिले में चलती बस पर लैंडस्लाइड का पत्थर गिरने से चालक और महिला घायल हो गए. सिरमौर जिला की रेणुका विधानसभा में घटना पेश आई है.जिले के रेणुकाजी-संगड़ाह सड़क पर कालथ के समीप बस पर चट्टान गिर गई. गनीमत यह रही कि केवल चालक और महिला ही घायल हुई, जबकि बस में बड़ी संख्या  में लोग सवार थे. यह बस रेणुका विधानसभा क्षेत्र के बड़ग से नोहराधार की तरफ जा रही थी.

चंडीगढ़ मनाली हाईवे हुआ बहाल

चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर सफर करना बेहद जोखिम भरा है. यहां पर लगातार लैंडस्लाइड हो रही है. शनिवार सुबह भी मंडी से आगे सात मील में लैंडस्लाइड होने से मार्ग बंद हो गया था. लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया. फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर सफर करना बेहद ही खतरनाक है. साथ ही ब्यास नदी भी बारिश के बाद अब ऊफान पर है. लगातार बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है और चंबा में सबसे अधिक 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 12 जुलाई तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है और छह और सात जुलाई को ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने एडवायजरी भी जारी कि और लोगों और सैलानियों से अपील की है कि वह  नदी और नालों के आसपास ना जाएं।

Himachal: पौधारोपण के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट मंजूर….

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण योजना में पौधरोपण के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस राशि का उद्देश्य राज्य में हरित क्षेत्र का विस्तार और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये राज्य वन विभाग को आवंटित किए गए हैं। यह राशि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण और वन संरक्षण के कार्यों के लिए प्रयोग की जाएगी। वन विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1.8 करोड़ पौधों के रोपण की योजना बनाई है, जो 76 वन बीटों में फैले होंगे। करीब 1,500 हेक्टेयर में पौधरोपण किया जाएगा। इस वनीकरण अभियान के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य है कि वन आवरण को बढ़ाकर पर्यावरणीय संतुलन को बहाल किया जा सके और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम किया जा सके। प्रदेश में पिछले साल आपदा के कारण पौधरोपण नहीं हो पाया था। विभाग का इस साल उस टारगेट को भी पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये की राशि प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैंपा) को आवंटित की गई है। कैंपा का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में पौधरोपण करना है, जहां वन क्षेत्र को नुकसान हुआ है। यह राशि विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के माध्यम से वनों के पुनर्वास के लिए प्रयोग की जाएगी। कैंपा के माध्यम से राज्य सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वन क्षेत्र के नुकसान की भरपाई की जा सके और जैव विविधता की रक्षा की जा सके। प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश में पौधरोपण के जिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अभियान राज्य के पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान न केवल वन आवरण को बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

जंगलों में आग के खतरे को देखते हुए वन विभाग ने चीड़ के पौधे नहीं लगाने का निर्णय लिया है। विभाग ने देवदार, अखरोट, कवार, चमेली, बान, शहतूत और ब्रास के पौधे तैयार किए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में विभिन्न प्रकार के स्थानीय और दुर्लभ प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा।

निर्माण में काटे पेड़ों की होगी भरपाई

अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल कैंपा गिरिश होसुर ने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए काटे गए सभी पौधों की भी भरपाई की जाएगी। कैंपा में 3,000 हेक्टेयर में नेट प्रेसेंट के लिए, 900 हेेक्टेयर में साइट के हिसाब से और 1,000 हेक्टेयर में निर्माण कार्यों के कारण नष्ट हुए जंगलों की भरपाई के लिए पौधे लगाए जाएंगे। कैंपा को अप्रैल में पेड़ लगाने की अनुमति मिल गई थी और पेड़ लगाने के लिए योजना बना ली गई है।

शौचालयों में महिलाओं से अतिरिक्त वसूली पर हिमाचल हाईकोर्ट हुआ सख्त, दिए सख्त आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला शहर में शौचालय का प्रयोग करने पर महिलाओं से अतिरिक्त शुल्क वसूलने पर कड़ा संज्ञान लिया है। अदालत ने शौचालय का रखरखाव करने वालों को निर्देश दिए हैं कि शौचालय के भीतर शिकायत पत्र में मोबाइल नंबर लिखा जाए। अगर किसी महिला से यूरिन के लिए 5 या कोई पैसे मांगे जाएं तो उसकी शिकायत दर्ज कराई जाए। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने कहा कि अदालत के आदेशों के बावजूद भी अगर वसूली की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में शौचालय की खस्ता हालत पर हाईकोर्ट ने विभाग के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पार्टी बनाया है। इस मामले में अदालत की ओर से नियुक्त किए गए न्याय मित्र देवेन खन्ना ने अदालत को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया के वे आईजीएमसी के यूरोलॉजी विभाग में दाखिल हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए यहां पर कोई अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से मरीजों को इन्फेक्शन की संभावना बनी रहती है। टॉयलेट की हालत भी बहुत बदत्तर है। मरीजों को इससे काफी परेशानी हो रही है। अदालत ने आईजीएमसी विभाग के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और प्रदेश स्वास्थ्य सचिव को इस मामले में अगली सुनवाई से पहले स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए हैं।

सिविल इंजीनियरिंग में बढ़ा युवाओं का रुझान, 90 फीसदी सीटें हुई बुक

शिमला: हिमाचल के युवाओं की सिविल इंजीनियरिंग में दिलचस्पी बढ़ रही है। प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में द्वितीय वर्ष (लीट) में सिविल इंजीनियरिंग कोर्स की 90 फीसदी सीटें बुक हो गई हैं। बहुतकनीकी संस्थानों में अब दूसरे की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई को होगी, जबकि इसके लिए अभ्यर्थी 14 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से द्वितीय वर्ष (लीट) के लिए पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 26 जून को की गई थी। काउंसलिंग के बाद विभाग ने खाली सीटों की सूची जारी की है। सूची के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग के कोर्सों की 90 फीसदी के करीब सीटें बुक हो चुकी हैं, जबकि अब दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई को होगी। इससे पहले अभ्यर्थी चार से 14 तक काउंसलिंग में भाग लेने के लिए विभाग के पास ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पहले चरण की हुई काउंसलिंग के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग करवा रहे विभिन्न बहुतकनीकी संस्थानों में बहुत कम सीटें बची हैं। इस दौरान कुछेक संस्थानों में 1 से 10 तक सीटें खाली पड़ी हुई हैं।

बहुतकनीकी संस्थान

सुंदरनगर 1
हमीरपुर 3
रोहड़ू 7
किन्नौर 13
ऊना 4
चंबा 3
बनीखेत 3
तलबाड़ 4
कुल्लू 4
लाहौल-स्पीति 2
रेहन 7

 

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक का कहना है कि लीट के लिए पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया हो गई है और शेष बची सीटों की जानकारी भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

पिछले साल शुरू हुए मेक्ट्रोनिक्स कोर्स में बढ़ा रुझान
पिछले साल राजकीय मिलेनियम पॉलिटेक्निक चंबा में मेक्ट्रोनिक्स कोर्स शुरू किया गया था। कोर्स की ओर भी अभ्यर्थियों का रुझान बढ़ा है। पहले ही चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में कोर्स में मात्र 14 सीटें ही शेष बची हैं। इनमें 12 सीटें सामान्य और दो ईडब्ल्यूएस कोटे की हैं।

Toll Tax : हिमाचल के पांच बैरियरों पर फास्टैग से वसूला जाएगा प्रवेश शुल्क, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा….

सोलन: हिमाचल प्रदेश के पांच टोल बैरियरों पर जल्द ही फास्टैग से प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा। इस व्यवस्था के शुरू होने से बाहरी राज्यों के नंबर वाले वाहनों को नकद राशि देने के लिए लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल जाएगा। बिलासपुर, परवाणू, सिरमौर, नूरपुर और ऊना में स्थित टोल बैरियरों से इसकी शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में फोरलेन से जुड़े टोल बैरियरों पर व्यवस्था लागू होगी। शेष में कुछ समय बाद फास्टैग से प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा। राज्य आबकारी विभाग के इस प्रस्ताव को लेकर इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिए हैं। 15 अगस्त तक नई व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पंजीकरण नंबर वाले वाहनों को सुव्यवस्थित भुगतान प्रक्रियाओं का लाभ देने के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है। इससे नकद लेनदेन के लिए कतार में लगने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। यह कदम हिमाचल प्रदेश के परिवहन प्रबंधन में डिजिटल प्रगति को अपनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने के लिए उठाया जा रहा है। इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण जंक्शनों पर यातायात प्रवाह को अनुकूलित करते हुए यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाना है।

अभी टोल प्लाजा पर फास्टैग के माध्यम से शुल्क लिया जाता है। टोल बैरियरों पर नकद भुगतान की ही व्यवस्था है। इस कारण बैरियरों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने पुरानी व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला लिया है। फास्टैग की व्यवस्था करने के लिए आने वाले खर्च को टोल बैरियर संचालक उठाएंगे। प्रदेश के तहत 55 टोल बैरियर आते हैं। पहले चरण में फोरलेन से जुड़े पांच बैरियरों पर फास्टैग से प्रवेश शुल्क वसूली करने का फैसला लिया गया है। योजना की सफलता के बाद अन्य बैरियरों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। टोल बैरियरों पर विभिन्न श्रेणियों के वाहनों से लिया जाने वाला प्रवेश शुल्क 24 घंटे के लिए मान्य होता है। निजी वाहन चालकों से 60 रुपये शुल्क लिया जाता है। अन्य वाहनों का उनकी उपयोगिता के हिसाब से शुल्क तय किया गया है।

इन टोल बैरियरों पर मिलेगी सुविधा
  • जिला बिलासपुर में गरामोड़ा
  • जिला सोलन में परवाणू और टिपरा
  • जिला सिरमौर में गोविंदघाट
  • आबकारी जिला नूरपुर में कंडवाल
  • जिला ऊना में मैहतपुर को शामिल है।

यूपी के इस जिले में 72 घंटे में दो बार पिट गई पुलिस! घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

उन्नाव. उन्नाव में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए है कि उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया. देर रात आसीवन थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव में नशेबाजी और मारपीट की सूचना पर पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर ही पथराव कर दिया. पथराव कर रहे दबंग को छत पर पकड़ने पहुंचे सिपाही को दबंगों ने धक्का-मारकर छत से फेंक दिया. सिपाही केडी यादव के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी एसएस मीणा ने सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है. आसीवन थाना पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है. उन्नाव में 72 घंटे के अंतराल में अचलगंज थाना और आसीवन थाना में सिपाहियों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं. 3 दिन पहले अचलगंज थाना क्षेत्र में मां-बेटे ने सिपाही को दौड़ा- दौड़कर पीटा था. पुलिस की किरकिरी अभी थमी भी नहीं थी कि बीती रात आसीवन में सिपाही के साथ मारपीट की घटना हो गई है, जो उन्नाव पुलिस के इकबाल पर सीधा प्रहार है. घायल सिपाही केडी यादव ने बताया कि मारपीट की सूचना पर मौके पर गया था. हमलावरों को पकड़ने के लिए छत पर चढ़ा था तो धक्का मार दिया.

एएसपी प्रेमचंद्र ने बताया है कि गौरा कला गांव के रहने वाले सरवन और मनीष पिता-पुत्र शराब के नशे में बवाल कर रहे थे. सूचना पर पीआरवी पहुंची. इस दौरान सिपाही को चोटें आई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है.

Updates: फरीदाबाद में 3 बच्चों की मौत, शिमला के फौजी जवान को शौर्य चक्र सम्मान…

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन ने अब रफ्तार पकड़ी है. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. हरियाणा में बारिश हो रही है. शनिवार सुबह सुबह हरियाणा के पंचकूला, चंडीगढ़ सहित अन्य इलाकों में बरसात हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अब कम बच्चों वाले स्कूल मर्ज किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुपवी के शहीद जवान कुलभूषण मांटा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोच्च बलिदान के लिए सम्मान दिया है. राइफलमैन कुलभूषण मांटा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. दिल्ली में यह सम्मान उनकी मां और पत्नी नीतू ने प्राप्त किया. हरियाणा के करनाल में क्राइम ब्रांच को एएसआई संजीव की हत्या मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने तीन आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने भागने की कोशिश तो एसटीएफ ने उसके पैर पर गोली मारी और घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुल तीन आरोपी इस मामले में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई संजीव के जीजा ने ही विदेश में बैठकर अपने साले की हत्या की सुपारी दी थी.

हरियाणा के फरीदाबाद के सीकरी गांव में देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. किराए के मकान पर रह रहे तीन बच्चों की मकान का छज्जा गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आज का राशिफल 6 जुलाई 2024 : मिथुन, तुला और मकर राशि को मिलेगा शनि कृपा का लाभ, शश राजयोग चमकाएगा भाग्य…

​Aaj Ka Rashifal 6 July 2024: 6 जुलाई का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार बता रहा है कि मिथुन, तुला और मकर राशि के जातक आज लाभ पाएंगे। इनकी कमाई भी आज अच्छी रहेगी। दरअसल आज चंद्रमा पुनर्वसु नक्षत्र से मिथुन उपरांत कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में आज चंद्रमा, शुक्र और सूर्य के बीच त्रिग्रह योग बनेगा जबकि देर रात लक्ष्मी नारायण योग का भी निर्माण होगा। इसके अलावा आज शनि शश राजयोग और मंगल रूचक राजयोग बनाएंगे जिससे मेष से मीन तक कई राशियों को आज लाभ का मौका मिलता रहेगा। आपके सितारे क्या कहते हैं, जानने के लिए देखें आज का राशिफल।

मेष राशि वालों को लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे

​मेष राशि वालों को लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे

आज मंगल और चंद्रमा के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों का दिन लाभदायक और अनुकूल रहेगा। आपको आज अपने कारोबार में एक के बाद एक लाभ का मौका मिलेगा। आप आज राजनीतिक क्षेत्र में भी सम्मान और लाभ पा सकते हैं. आपको आज आज भाग्य का सपोर्ट मिल रहा है ऐसे में आप आज दीर्घकालीन निवेश के द्वारा भी आज कमाई कर सकते हैं। आपका कोई खोया सामान भी आपको आज मिल सकता है। आज आपको अपने रिश्तेदारों से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है और वैवाहिक जीवन में प्रेम का आनंद आएगा। नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में काम का दबाव महसूस होगा लेकिन मेहनत का लाभ मिलने से आपको खुशी मिलेगी। जो लोग साझेदारी में काम करना चाह रहे हैं उन जातकों के लिए भी आज का दिन उनके पक्ष में रहेगा।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबली को बूंदी का प्रसाद अर्पित करें।

​वृषभ राशि के जातक आर्थिक फैसला गंभीरता से लें

​वृषभ राशि के जातक आर्थिक फैसला गंभीरता से लें

आज वृषभ राशि के सितारे बताते हैं कि इनका दिन आज बहुत ही अच्छा रहेगा। राशि स्वामी शुक्र का आज मंगल और बुध के साथ युति संबंध बनेगा जो आपको कार्यक्षेत्र में लाभ दिलाएगा। लेकिन आपको अपने विरोधियों से सावधान और सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह आपको नुकसाना पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए कुछ तनावपूर्ण रह सकता है, किसी बात को लेकर आपके में आपका मतभेद हो सकात है। वैवाहिक जीवन के मामले में दिन आपका सामान्य बीतेगा। आपके लिए आज बेहतर होगा कि दिमाग को शांत रखकर ही कोई बड़ा आर्थिक फैसला लें नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेग, शिक्षा और रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। माता पिता से आशीर्वाद लें।

​मिथुन राशि के जातकों को खर्च पर नियंत्रण रखने की जरूरत है

​मिथुन राशि के जातकों को खर्च पर नियंत्रण रखने की जरूरत है

आज का दिन मिथुन राशि के लिए तनाव भरा रह सकता है। आपको आज कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे आप थकान महसूस करेंगे। आपके ऊपर कुछ नया काम भी आ सकता है जिससे आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। सितारे कहते हैं कि आपकी राशि के स्वामी बुध आज मंगल औऱ बुध के बीच फंसे हुए हैं ऐसे में आज आज आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही आज आपको आज आपको किसी भी प्रकार के निवेश से दूर रहना चाहिए। पैसों के मामले में आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा। आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी। धर्म कर्म के काम में आज आपका मन लगेगा।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। गौ माता को हरा चारा खिलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

​कर्क राशि वालों को आज गजकेसरी योग का लाभ मिलेगा

​कर्क राशि वालों को आज गजकेसरी योग का लाभ मिलेगा

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहने वाला है। आज आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा तुला रासि में जातक गजकेसरी योग बना रहे हैं जिसका लाभ आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्र में मिलने वाला है। आपको आज पारिवारिक जीवन में प्रेम और जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। धर्म कर्म में भी आज आपकी रुचि बनी रहेगी। आपका कोई काम जो काफी समय से पेंडिंग चल रहा है आज पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आपको अधिकारी वर्ग से पूरा सहयोग और सपोर्ट मिल सकता है। बिजनस करने वाले जातकों की आज कमाई में वृद्धि होगी। लेकिन आपको आज कानूनी मामलों में लापरवाही से बचना होगा।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।

​सिंह राशि वालों को संपर्क से लाभ मिलेगा

​सिंह राशि वालों को संपर्क से लाभ मिलेगा

सिंह राशि आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। आपकी राशि पर आज गुरु की शुभ दृष्टि बनी हुई जिससे आज आपके रिश्ते बेहतर होंगे। वैवाहिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी से सुख और सहयोग मिलेगा। आपका आज सामाजिका दायरा भी बढेगा। कुछ नए संपर्क बनेंगे जो आपको भविष्य में लाभ दिला सकते हैं। लव लाइफ में आज आपके प्रेम बना रहेगा। जिन लोगों को प्रेमी से मतभेद और तनाव चल रहा है आज उनके रिश्ते में भी सुधार का योग बनता दिख रहा है। रिश्तेदारों के बीच आपकी साख बढ़ेगी और परिवार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। सितारे बताते हैं कि आज सिंह राशि के जातक घर की साज सज्जा के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं। आर्थिक योजनाओं और निवेश से आपको आज लाभ मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आज सफलता मिल सकती है।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। श्री हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिए लिए कल्याणकारी होगा।

​कन्या राशि वालों को उम्मीद से बढकर लाभ मिलेगा

​कन्या राशि वालों को उम्मीद से बढकर लाभ मिलेगा

आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। आज आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जिनसे आपको उम्मीद से बढकर लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आज सहकर्मियों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। बिजनस में किसी डील के फाइनल हो जाने से आपकी आज अच्छी कमाई होने वाली है। सितारे कहते हैं कि आज आपकी राशि के स्वामी बुध का मंगल और शुक्र के साथ निर्मित हो रहा योग आपको अपने काम में बड़ी सफलता दिला सकता है और आप अपने काम में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। कन्या राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपको अपने मन पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि मानसिक भटकाव की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में परेशानी होगी।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। मछलियों को आटे की गोलिया खिलाएं और बड़े भाई से आशीर्वाद लें।

​तुला राशि के जातक आज मानसिक तनाव महसूस करेंगे

​तुला राशि के जातक आज मानसिक तनाव महसूस करेंगे

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन चुनौतियों भरा रहेगा। आपकी राशि में आज चंद्रमा का आगमन हुआ है ऐसे में आज आपका मन उलझन और तनाव में रह सकता है। भावुकता में आकर आपको कोई भी फैसला लेने से बचना होगा। साथ ही आज आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है। आपको अपने खान-पान और व्यायाम पर विशेष ध्यान देना होगा। आज आपको अपने पारिवारिक रिश्तों पर ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है। किसी निकट संबंधी की ओर से आपको कोई ऐसी खबर मिल सकती है जिससे आपको मानसिक तनाव होगा। खर्च पर आपको आज कंट्रोल करना होगा। गैर जरूरी खर्चों की वजह से बजट प्रभावित हो सकता है।

आज भाग्य 95% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री चालीसा का पाठ करें।

​वृश्चिक राशि वालों की दबी हुई परेशानी उभर सकती है

​वृश्चिक राशि वालों की दबी हुई परेशानी उभर सकती है

वृश्चिक राशि के जातकों को आज कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपनी शक्ति और क्षमता पर पूरा भरोसा रखना होगा। आज आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए धैर्य और साहस बनाए रखें। आपको अपने स्वास्थ्य का भी आज ध्यान रखना होगा, कोई दबी हुई आपकी परेशानी फिर से उभर सकती है। कामकाज को लेकर आज आपको बहुत जोश और उत्साह से काम करना होगा। आपको अपने काम में अधिक धैर्य और संयम से काम लेना होगा जो आपको सफलता की ओर ले जाएगा। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए आज का दिन आपके लिए अनुकूल रह सकता है।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर भेट करें।

​धनु राशि वालों को सफलता मिलेगी

​धनु राशि वालों को सफलता मिलेगी

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है। आप अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि अनुभव करेंगे जिससे आपका आत्मबल आज बढा रहेगा। आज आपको अपने सपने पूरे करने और जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मौका मिल सकता है। आपके करियर के लिए भी दिन बहुत ही शुभ रहेगा। आपको अपने प्रयास से बढकर आज कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है। आज धनु राशि के छात्रों के लिए भी दिन बहुत ही शुभ रहेगा। आपकी मेहनत और लगन से अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। बिजनस के क्षेत्र में आपको पैसा कमाने का अच्छा मौका मिल सकता है।

आज भाग्य 65% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की आराधना करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें।

​मकर राशि वालों को खर्च पर नियंत्रण रखना होगा

​मकर राशि वालों को खर्च पर नियंत्रण रखना होगा

आज का दिन मकर राशि के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने काम में सफल हो सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का आपको मौका मिल सकता है। आपको आज तकनीकी योग्यता और अनुभव का लाभ मिलेगा। बिजनस में आज आपकी कमाई अच्छी होगी, लेकिन आपको आज अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। खर्च के मामले में सितारे कहते हैं कि आज आपको थोड़ा यहां संभलकर चलना होगा। कुछ अचानक बनने वाली परिस्थिति से वजह से आपको धन खर्च करना होगा। वाहन पर भी आज खर्च का योग बना हुआ है। आज विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई और लक्ष्य के प्रति अधिक गंभीर रहना होगा। शाम के समय आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है।

आज भाग्य 74% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

​कुंभ राशि वालों को उपहार और परिश्रम का लाभ मिलेगा

​कुंभ राशि वालों को उपहार और परिश्रम का लाभ मिलेगा

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन संतान पक्ष से खुशी प्रदान करने वाला रहेगा। आज आपकी राशि से मंगल जा रहे हैं ऐसे में शनि मंगल योग का समाप्त होना आपके लिए शुभ रहेगा। आज आपको अपने रिश्तेदारों से कुछ उपहार मिल सकता है जिससे आपको खुशी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। जो लोग लोहा औऱ गृह निर्माण के कार्य से संबंधित क्षेत्र से जुडे़ हुए हैं उनकी आज अच्छी कमाई होगी। आपके दांपत्य जीवन में प्यार और तालमेल बना रहेगा। सरकारी क्षेत्र के काम में आज आपको सफलता मिलेगी। कोई काम जो आपका बहुत दिनों से अटक रहा है आज वह पूरा हो सकता है। लव लाइफ में आज आपको कुछ यादगार पल प्रेमी के साथ बिताने का मौका मिलेगा।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

​मीन राशि वालों की अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है

​मीन राशि वालों की अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है

आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभकारी रहने वाला है। आज आपकी राशि में मंगल का प्रवेश हुआ है जो आपके लिए मंगलकारी रहेगा। आज आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है और आपका मन खुशी से भर जाएगा। साहस और आत्मविश्वास से आज आप भरपूर रहेंगे और आपका स्वास्थ्य भी आज अच्छा रहेगा। आज मीन राशि के जातक कुछ नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आज प्रेम और आपसी सहयोग बना रहेगा जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। महिलाओं को आज ननद और सासु मां से सहयोग और लाभ मिल सकता है। आपको आज बच्चों की सेहत और शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।