साहित्य हमारी संस्कृति का बहुमूल्य अंग, जिसे संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य-अजय कुमार यादव….

सोलन: अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने कहा कि साहित्य हमारी संस्कृति का एक बहुमूल्य अंग है जिसे संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है। अजय कुमार यादव आज केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गुलेरी जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। अजय कुमार यादव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि साहित्य ज्ञान का एक बड़ा स्रोत है। साहित्य के माध्यम से विभिन्न विषयों को समाज के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है, और समाज एक बेहतर दिशा की ओर अग्रसर हो सकता है। साहित्यकारों ने हमेशा ही आम लोगों की समस्याओं को उजागर किया है और उनके समाधान के लिए लोगों को प्रेरित किया है।

इस अवसर पर शिमला की संस्था ‘द बिग्गनर्स’ द्वारा पंडित चंदर धर शर्मा दुलेरी की रचना ‘सुखम्यी जीवन’ पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया।
कवि सम्मेलन में डॉ. शंकर वशिष्ठ ने ‘दीपावली के दीप’, मदन हिमाचल ने ‘जियो और जीने की राह जोड़ दो’, डॉ. प्रेमलाल गौतम ने ‘क्षितिज के उस पार तक’, रोशन जसवाल ने ‘नज़्म’, ज़ाहिद अबसेल ने ‘ख्वाब दूं अपने दिल में’, रमेश चंद ने ‘मैं दिखां नां क्या’, प्रभात शर्मा ने ‘आया सावन’, हरिराम धीमान ने ‘आंखो देखा झूठ’, ज्योति प्रकाश ने ‘यह दौर’, डॉ. आदिति गुलेरी ने ‘धु्रवतारा’, ललिता कश्यप ने ‘विधाता छद लगी खम नील नीरज तुम’, जगजीत आज़ाद ने ‘कांटों से भरी खामोश डगर’, सुभाष साहिल ने ‘हादसे मेरी तलाश में जरूर थे’, फिरोज कुमार ‘रोज़’ ने ‘सदा के वास्ते यारो यहां पे कौन जीता है’, अशोक कालीया ने ‘हम जान से भी बढ़ कर थे’, राम लाल शर्मा ने ‘कयों नही काबू में रख पाते’, अतुल कुमार ने ‘मोटापा दिवस पति से’, सुलेखा देवी ने ‘ये जमाना बदल रहा है या फिर हम’, कनिका देवी ने ‘नी रैये हुण’, रत्न चंद ने ‘मज़बूर काव्यांश’ तथा ओजस्विनी सचदेवा ने ‘कविता’ ने अपना कविता पाठ किया। विशिष्ट अतिथि प्रत्युष गुलेरी व अदिति गुलेरी ने अपनी काव्य रचना का पाठन कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। प्रत्युष गुलेरी ने पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को सांझ भी किया। इस अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. ललित पंकज, उप निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग अलका, तहसीलदार कसौली जगपाल, ज़िला भाषा अधिकारी ममता, विभिन्न जिलों से साहित्यकार व कवि सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनावर तथा कसौली के विद्यार्थी मौजूद थे।

शिमला में 3 जगह पुलिस ने पकड़ी अफीम व चिट्टे की खेप, बाप-बेटे सहित 5 गिरफ्तार

शिमला: शिमला जिला में पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में अफीम व चिट्टे सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बालूगंज पुलिस थाना की टीम ने 2.930 किलोग्राम अफीम के साथ नेपाली मूल के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संतोष कामी पुत्र हरका बहादुर निवासी गांव हाट बीश कोट, तहसील व जिला रुकम अंचल राप्ती नेपाल व हरका बहादुर निवासी गांव हाट बीश कोट, तहसील व जिला रुकम अंचल राप्ती नेपाल के रूप में की गई है। उक्त दोनों आरोपी रिश्त में बाप-बेटे हैं। दूसरे मामले में ढली पुलिस थाना की टीम ने 10.34 ग्राम चिट्टे सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकुश पाल पुत्र परस राम निवासी गांव कोटला खुर्द जिला ऊना व नवीन पुत्र करम  सिंह निवासी गांव बाग शलाना, करसोग जिला मंडी के रूप में की गई है।

तीसरे मामले में सदर पुलिस थाना की टीम ने 2.120 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिब सिंह पुत्र स्व. गुरनाम सिंह निवासी ज्वाहर मार्कीट नजदीक लक्ष्मीनारायण मंदिर संजौली शिमला के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने तीनों मामलों की पुष्टि की है।

Himachal News : ऑनलाइन गेम के चक्कर में बैंक मैनेजर ने डूबो दी 68 लोगों की कमाई, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

शिमला: राजधानी के एक निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में 68 खाता धारकों के 3.80 करोड़ रुपये डूबो दिए। मैनेजर ने खाताधारकों से म्यूचल फंड में निवेश करने के नाम पर पैसे लिए थे। इसका खुलासा तब हुआ जब खाताधारकों को तीन गुना रिटर्न नहीं आया। उन्होंने मैनेजर से बात की तो रिटर्न आने की बात करता रहा। इससे खाताधारकों को ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत बैंक के बड़े अधिकारी को दी। मामले की जांच की गई तो करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ। यह मामला निजी बैंक की कसुम्पटी शाखा में साल 2022 का है। इसमें पहली एफआईआर 12 जनवरी 2023 में दर्ज की गई थी तथा गिरफ्तारी वीरवार शाम को हुई। आरोपी अरविंद (32) पुत्र राम सिंह मकान नंबर-8 ब्लाक नंबर-2 सेक्टर-1 परमाणु का रहने वाला है। मैनेजर ने खाताधारकों को प्रलोभन दिया था कि इस राशि का म्यूचल फंड में निवेश करने जा रहा है। इससे तीन गुना रिटर्न मिलेगा। खाता धारक बैंक मैनेजर के झांसे में आ गए और अपने खून पसीने की कमाई मैनेजर को दे दी। खाताधारकों को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी कि मैनेजर ऑनलाइन गेम के चक्कर में उनके पैसे लूटा देगा। इसका खुलासा तब हुआ जब खाताधारकों को तीन गुना रिटर्न नहीं आया। उन्होंने मैनेजर से बात की तो रिटर्न आने की बात करता था। इससे खाताधारकों को ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत बैंक के बड़े अधिकारी को दी। इसके बाद बैंक के तत्कालीन बैंक मैनेजर सुमित डोगरा ने इसकी छोटा शिमला थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में करीब 70 खाताधारकों सहित बैंक के अफसरों के बयान लेने लिए वीरवार देर शाम बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, वह पुलिस रिमांड पर चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। खाताधारकों का विश्वास में लेने के लिए दिए थे फर्जी बांड
आरोपी साल 2016 में कसुम्पटी में एक निजी बैंक की शाखा में बतौर रिलेशनशिप मैनेजर कार्यरत था। इसका कार्य बैंक के लिए ग्राहक संबंध बनाने में मदद करना और ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पादों तथा सेवाओं के बारे में सलाह देने का था। 2023-24 में मामले की जांच की तो करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ। आरोपी मैनेजर ने पूछताछ में बताया कि ऑनलाइन गेम की एक ऐप में वह कई सालों से पैसे लगा रहा था। खाताधारकों को झांसा दिया कि यह राशि म्यूचल फंड में लगा रहा हूं। इस दौरान बैंक के कई खाताधारकों ने उसे 1 लाख तो कई खाताधारकों ने 40 लाख तक दिए हैं, उसने सारे पैसे गेम में लगा दिए। पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी ने खाताधारकों का विश्वास में लेने के लिए फर्जी बांड दिए थे।

रात को मनाया बेटी का जन्मदिन, सुबह घास काटते पैर फिसलने से खाई में गिरकर पति-पत्नी की मौत

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आनी के ब्रौ पुलिस थाना के तहत ग्राम पंचायत कुशवा के किंचा गांव में घास काटने गए एक दंपती की पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। पुलिस से मिली जानकारी के इस घटना से एक दिन पहले मृतक दंपती की बेटी का जन्मदिन था और रात को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया था। बेटी के जन्मदिन के दूसरे शुक्रवार को यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। पुलिस ने इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  मृतक दंपती की पहचान कींचा निवासी भगवान दास(26 ) पुत्र दया राम और कपिला(24) के रूप में हुई है। दंपती अपने पीछे एक तीन वर्ष की मासूम बच्ची को छोड़ गए हैं। उधर, डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि दंपती की मौत पहाड़ी पर घास काटते समय पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने से हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।

Gallantry Awards: शहीद पवन कुमार को राष्ट्रपति से मिला कीर्ति चक्र, नम आंखों के साथ माता-पिता ने लिया सम्मान

Gallantry Awards 2024: नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद सिपाही पवन कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चर्क से सम्मनित किया. पवन वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत हैं. पवन कुमार दि ग्रेनेडियर्स 55वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल में सिपाही थे. यह सम्मान उन्हें देश के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान के बाद मिला. राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में सिपाही पवन कुमार की माता भजन दासी और पिता शिशुपाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. इस मौके पर दोनों भावुक हो गए है और उनके आंखों से आंसू टपकने लगे.

राष्ट्रपति ने माता-पिता को बंधाया ढांढ़स

 

जिस वक्त राष्ट्रपति भवन में सिपाही बलिदानी पवन कुमार की वीरगाथा बताई जा रही थी, उस वक्त वीर सपूत के माता और पिता पूरी मजबूती के साथ अपने बेटे की अदम्य शौर्य की कहानी सुनते रहे. दोनों के आंखों में आंसू थे और साथ ही बेटे के देश के लिए बलिदान होने का गर्व भी था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न सिर्फ माता-पिता को सम्मानित किया, बल्कि उन्हें ढांढ़स बंधाया.

आतंक विरोधी ऑपरेशन को कर रहे थे लीड

सिपाही पवन कुमार जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के पिथवी गांव के रहने वाले थे. 27 फरवरी 2023 को कश्मीर के पुलवामा जिले में घटना के समय वह आतंक विरोधी ऑपरेशन का नेतृत्व संभाल रहे थे. बेहद कुशलता के साथ अपेक्षित घेराबंदी सुनिश्चित करने के बाद वे जैसे ही मकान में घुसे, आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. अपने साथियों के प्राण खतरे में देख वे आगे बढ़े और एक आतंकी का हथियार छीनते हुए उसे बेहद नजदीक से मार गिराया।

पवन कुमार पर है सबको गर्व

इसके साथ ही वीर सिपाही पवन कुमार ने दूसरे आतंकी को घायल कर दिया. पवन कुमार ने आतंकियों से लोहा लेते वक्त अदम्य साहस, अनुकरणीय संकल्प शक्ति और अतुलनीय पराक्रम का परिचय दिया. गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद यह शूरवीर सैनिक आखिरी सांस तक आतंकियों का मुकाबला करते हुए अंततः देश के लिए वीरगति को प्राप्त हुए. संपूर्ण वीर भूमि हिमाचल के साथ देश खेल हर नागरिक को सिपाही पवन कुमार पर गर्व है।

आप अयोध्या में मत लड़िए नहीं तो आपका राजनीतिक करियर अयोध्या में खत्म हो जाएगा : ऱाहुल गांधी

Gujarat News: ऱाहुल गांधी शनिवार (6 जुलाई) को गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. उनके गुजरात आने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में में खासा उत्साह है. गुजरात के कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि वह यहां के लोगों को राहत पहुंचाने आए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और विपक्ष का नेता बनने के बाद से राहुल गांधी ने कई अहम मुद्दे सरकार के सामने उठाए हैं. इसके अलावा वह हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिलने भी गए थे.

मुकुल वासनिक ने कहा, लोकसभा चुनावके नतीजे के बाद यह माना जा रहा था कि बीजेपी और राज्य सरकार अपने काम करने के तरीके में बदलाव करेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं. गुजरात में कई घटनाएं हुई हैं जिससे लोग दुखी हैं. राहुल गांधी गुजरात के लोगों को राहत पहुंचाने आए हैं.”

हमारी एक दो गलती के कारण वाराणसी से जीते पीएम मोदी – राहुल
राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कार्य़कर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया, ”अयोध्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को हराया है. अयोध्या के एमपी ने बताया कि यहां तीन बार सर्वे हुआ था कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं लड़ना चाहते थे. वह अयोध्या से लड़ना चाहते थे, सर्वेयर ने कहा कि अगर आप यहां से लड़ेंगे तो हार जाएंगे. आप अयोध्या में मत लड़िए नहीं तो आपका राजनीतिक करियर अयोध्या में खत्म हो जाएगा. इसलिए अय़ोध्या से नहीं बल्कि वाराणसी से लड़े. हमने एक दो गलती कर दी वर्ना वह वाराणसी से हार जाते.”

राहुल गांधी से मिल अपनी बात रखेंगे पीड़ित – शक्ति सिंह
बताया जा रहा है कि राहुल मोरबी ब्रिज और राजकोट गेम जोन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के गुजरात दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे. शक्ति सिंह ने कहा कि राहुल गांधी न्याय के लिए लड़ते हैं. लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया था लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. इसलिए वे लोग राहुल गांधीा के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं.

IGNOU ने दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाई, अभ्यर्थी अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

शिमला :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के सभी अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, डिग्री, प्रमाण पत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए नवीन पंजीकरण और पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के सभी अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, डिग्री, प्रमाण पत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए नवीन पंजीकरण और पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इग्नू स्टडी सैंटर गवर्नमैंट काॅलेज सरकाघाट के समन्वयक डाॅ. नरेश चंदेल ने बताया कि इच्छुक छात्र स्टडी सैंटर में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या इग्नू द्वारा चलाए गए सभी कोर्स की जानकारी ऑनलाइन वैबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पहले अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। ऑनलाइन देखने के लिए विद्यार्थी इग्नू की वैबसाइट पर जाएं और चयनित कार्यक्रम में कोर्स का चयन करने के पश्चात पाठ्यक्रम की फीस अदा करके अपना दाखिला सुनिश्चित करें।

Bikaner News: आंधी-बारिश से फैक्ट्री की दीवार ढही, मां-बेटी समेत तीन की मौत

बीकानेर : शहर में शुक्रवार को मानसून की बारिश का जोरदार आलम देखने को मिला. दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ. तेज धूल भरी आंधी के बाद जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते बीछवाल थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हादसा सामने आया है. यहां फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि शोभासर इलाके में गोटा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ. फिलहाल यह फैक्ट्री बंद हो गई. मृतक मजदूरों को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. बीकानेर में मानसून की जोरदार बारिश से शहर की सड़क पूरी तरह से तरबतर हो गई। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई जगह वाहन चालक बंद गाड़ी को खींचते देखे गए. तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

तेज तूफान से उड़े टीन टिप्पर:

बारिश के साथ चली तेज हवा से कई जगह नुकसान हुआ. कई जगह पेड़ गिरे हैं और बिजली के पोल भी गिरने के समाचार मिल रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

गुजरात में फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, कमीशन के सहारे 6 साल से चल रहा था स्कैम….

गुजरात में फर्जी सरकारी दफ्तर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी के बाद अब फर्जी स्कूल पकड़ा गया है. राजकोट में मलियान के पिपलिया गांव में इस फेक स्कूल का पता चला है. जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को सील कर दिया है और इसे चलाने वाले कपल की तलाश की जा रही है. शिक्षा विभाग ने बिना इजाजत स्कूल चलाने के मामले कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. स्कूल को लेकर प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर ने कहा कि लिविंग सर्टिफिकेट नहीं देने के संबंध में अंग्रेजी मीडियम के स्कूल के खिलाफ उन्हें शिकायत मिली थी. इसके बाद मामले की जांच की गई और पाया कि मध्य प्रदेश के संदीप तिवारी और उनकी पत्नी कात्यानी तिवारी स्कूल का संचालन कर रहे थे. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कपल चार दुकानें किराए पर लेकर बिना इजाजत कक्षा एक से दसवीं तक गौरी प्री-प्राइमरी स्कूल नाम से स्कूल चला रहे थे.

मान्यता प्राप्त स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे स्टूडेंट्स

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आई. मसलन, इस मामले में शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के रहने वाले कपल को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान स्कूल में कक्षा एक से दसवीं तक के 29 स्टूडेंट्स मिले. विभाग की कोशिश है कि जो स्टूडेंट्स स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनकी शिक्षा प्रभावित न हो. इसलिए वे अपनी आगे की पढ़ाई मान्यता प्राप्त स्कूल से जारी रख सकेंगे.

बड़े स्कूल से कमीशन लेकर चलाते थे स्कूल

शिक्षा विभाग ने पाया कि मध्य प्रदेश के कपल स्कूल में बच्चों का दाखिला लेते थे और उनसे फीस वसूलते थे. इसके बाद उनका एडमिशन एक मान्यता प्राप्त स्कूल में कराया जाता था. कुछ बड़े मान्यता प्राप्त स्कूल से उनके संपर्क थे, जिसमें फीस की कुछ रकम इनके स्कूल को दी जाती थी. यह स्कैम 2018 से चल रहा था.

स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने वाले परिवार क्या बोले?

अपने बच्चे को गौरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावक का कहना है कि उनके बच्चे का लिविंग सर्टिफिकेट पिछले दो साल से नहीं दिया गया है. कोरोना काल में स्कूल फीस भरने के लिए दबाव बनाते थे. स्कूल की फीस भरने के बाद भी बेटे को लिविंग सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. कई बार कहने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.

एक परिवार ने कहा, “मेरा बेटा कक्षा एक से छह तक गौरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा. परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र पहले दो बार दिया गया था, लेकिन वो सर्टिफिकेट अलग-अलग स्कूलों से दिए गए थे. हमारे एक बच्चे की मासिक फीस 450 रुपये थी जबकि दूसरे बच्चे की मासिक फीस 550 से 600 रुपये थी. 2019 से यह स्कूल यहां पर चल रहा था लेकिन गांव वालों में शिक्षा का अभाव होने के कारण इस फर्जी स्कूल के बारे में किसी को भनक नहीं लगी. अब इस स्कूल का भंडाफोड़ हुआ है।

Himachal News: हिमाचल में बंपर भर्ती, प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टर्स के 350 पद; लोगों को दी जाएंगी बेहतर सुविधाएं….

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 350 डॉक्टर की भर्ती शुरू करेगा। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही भर्ती के संबंध में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजेगा। हालांकि अभी यह निर्णय नहीं हुआ है कि इन पदों में से कितने बैच आधार पर भरे जाएंगे या फिर सीधी भर्ती के माध्यम से ही भरे जाने हैं।

डॉक्टरों के 150 के पद खाली

प्रदेश कांग्रेस सरकार के डॉक्टर के 200 नए पद सृजित करने के बाद अब इनका कैडर लगभग 3150 हो गया है। विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के 150 के पद रिक्त है।

स्वास्थ्य सचिव इन दिनों जिला आधार पर केंद्र और प्रदेश की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रही हैं। इसमें जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि योजनाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाया जाए। ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने से जो लोग अभी तक वंचित हैं, उन्हें शामिल किया जाए।

दूरदराज के क्षेत्रों में मिलेगी बेहतर सुविधा

डॉक्टरों के रिक्त और नए सृजित पद भरने से हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। वहीं जिन अस्पतालों में अभी चिकित्सक नहीं हैं, वहां पर उनकी तैनाती की जा सकेगी। इससे लोगों को घरद्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।