सोलन: शिक्षा खंड सोलन के अंतर्गत आज 3 जुलाई को मासिक मध्यान्ह भोजन की बैठक का आयोजन प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी सोलन हरी राम चंदेल की अध्यक्षता में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभागार सोलन में आयोजित हुई। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा खंड के 12 केंद्र मुख्य शिक्षक तथा सभी वरिष्ठ माध्यमिक उच्च विद्यालय एवं माध्यामिक पाठशालाओं मध्यान भोजन प्रभारियों ने भाग लिया बैठक के दौरान खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी पाठशाला प्रभारियों को मध्यान भोजन के बनाने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए है। क्लस्टर रिसोर्स शेयर कमेटी के अनुसार जिन पाठशालाओं की दूरी500 मीटर से कम है, मैं मध्यान भोजन संयुक्त रूप से प्रारंभिक व माध्यमिक बनाए जाने पर विशेष बल दिया गया तथा जिन पाठशाला में यह कार्यक्रम चला हुआ है उन्हें यह कार्यक्रम और अच्छे ढंग से किस प्रकार चलाया जाए के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही किचन गार्डनिंग एवं साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता एबं MDM के daily SMS 15544 पर भेजने वारे विशेष दिशा निर्देश दिए गये।
Day: July 3, 2024
अर्की नगर में होगा बीपीएल का सर्वे,सभी नालियों को किया जाएगा अंडरग्राउंड
सोलन (अर्की): नगर पंचायत अर्की की बैठक कार्यालय में प्रधान अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की सभी नालियों को चरणबद्ध तरीके से अंडर ग्राउंड किया जाएगा जिसके लिए सभी पार्षदों सहित जुलाई माह में शहर के सभी वार्डों का दौरा किया जाएगा । जिससे भविष्य में शहर को सुंदर और व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी ।शहर में आर्थिक तौर पर बीपीएल का दुबारा से सर्वे करने के लिए प्रदेश शहरी विभाग से मांग की जाएगी जिससे जो लोग बीपीएल मैं सालों से सर्वे न होने के कारणवश रह गए हैं उनको भविष्य में फायदा मिलेगा बैठक मैं नगर पंचायत से नगर परिषद बनाने के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया जाएगा जिसकी औपचारिकताएं लगभग पूरी हैं शहर में पार्किंग और पार्कों को बनाने के लिए संभावनाएं तलाश कर इनको बनाने की कोशिश की जायेगी। गीले एवम सूखे कूड़े को हर घर से एकत्र करने के साथ साथ उसके बकाया शुल्क को एकत्रित किया जायेगा नगर पंचायत के नए कार्यालय को बनाने के लिए विधायक एवम सीपीएस संजय अवस्थी जी से धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी साथ ही चौगान स्थित टाउन हॉल की जर्जर हालत को देखते हुए असुरक्षित करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा उसके पश्चात इसे नए सिरे से अतिआधुनिक तरीके से बनाया जाएगा नगर पंचायत की बैठक मैं सभी सदस्यों द्वारा भिन भिन्न समस्याओं को क्रमवार चर्चा की गई।
हिमाचल के प्रवेशद्वार पर हादसा, तेज रफ्तार कैंटर ने टोल बूथ और पिकअप जीप काे मारी टक्कर…
शिमला : हिमाचल में वाहनों की तेज रफ्तार के चलते आए दिन कई हादसे पेश आ रहे हैं। ताजा मामले में हिमाचल के प्रवेशद्वार गरामौड़ा टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने टोल बूथ और एक पिकअप जीप को टक्कर मार दी। हादसे में वाहन चालकों संग बूथ पर बैठे टोल कर्मियों को भी चोटे पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर का यह कैंटर सुंदरनगर से टमाटर लोड करके गुजरात जा रहा था कि गरामौड़ा टोल प्लाजा के निकट चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कैंटर पहले टोल बूथ से जा टकराया और उसके बाद अपने से आगे चल रही टमाटर से ही लोड राजस्थान नंबर की पिकअप जीप को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान दोनों वाहन पलट गए तथा उनमें भरे टमाटर सड़क पर बिखर गए। चालक के अनुसार हादसा कैंटर की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि हादसों के ग्राफ में वृद्धि कर रहे ऐसे वाहनों की तेज रफ्तारी पर आखिरकार रोक कौन लगाएगा ?
18 लाख की चोरी मामले का मुख्य आरोपी कठुआ से गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा…
ज्वालामुखी : पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत बीते 26 फरवरी को गांव ब्लाहरा में कल्याण सिंह पुत्र मिल्खी राम के घर में हुई करीब 18 लाख रुपए की चोरी मामले के मुख्य आरोपी को खुंडियां पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे लगभग 10 लाख की राशि भी रिकवर की जा चुकी है। पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ के वनी व वसौली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अनवेज अहमद उर्फ अनवर पुत्र स्वर्गीय शमशदीन निवासी डोडला नगाणा डाकघर भूंड तहसील थाना वसौली जिलां कठुआ के रूप में हुई है। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि खुंडियां पुलिस पहले पकड़े गए 3 आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही थी और अहम सबूत इकट्ठा करने के बाद बीते 3 महीने से मुख्य आरोपी को पकड़ने में लगी हुई थी। थाना प्रभारी खुंडियां रंजीत परमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 जुलाई तक रिमांड पर भेजा है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने चुराए हुए गहने बड़ी ब्राह्मणा में एक निजी बैंक में रखने और उसकी एवज में लोन लेने की बात कबूली है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही ये सारी चीजें स्पष्ट होंगी।
लोगों को घर-द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता : राम कुमार
सोलन: मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि उन्हें उपचार के लिए दूर न जाना पड़े। राम कुमार चौधरी ने बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने पर विशेष प्रयास केंद्रित किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल बद्दी को आने वाले समय में 100 बिस्तर का बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी के सुदृढ़िकरण पर लगभग चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बद्दी नागरिक अस्पताल में शीघ्र ही चिकित्सा विशेषज्ञों के पद सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बद्दी स्थित हाऊसिंग बोर्ड फेस एक व दो के लिए उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी के भवनों के निर्माण से आधारभूत ढांचा मज़बूत होगा और इससे जहां स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलंेगी, वहीं उनके समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार यथासंभव प्रयास कर रही है।
गरीब परिवार पर कभी भी मौत के पहाड़ के रूप में गिर सकता है जर्जर मकान, डर के साये में जी रहे 11 लोग…
सिरमौर: बेहाल हो चुकी स्लेटनुमा छत, उसके नीचे सड़ चुकी लकड़ियों के बीच अंदर आती सूरज की किरणें, बरसात में टपकता पानी, खस्ताहाल कच्ची दीवारें और उखड़े हुए फर्श वाला जर्जर मकान गरीब परिवार पर कभी भी मौत के पहाड़ के रूप में गिर सकता है. बावजूद इसके छोटे-छोटे बच्चों संग ये परिवार डर के साये में नरकीय जीवन जीने को मजबूर है.
पिछली बरसात भी बमुश्किल काटी
पिछले साल की बरसात भी बमुश्किल से काटी और अब हालात उससे भी कहीं अधिक बद से बदतर हो चुके हैं, लेकिन कोई इस परिवार की फरियाद सुनने को तैयार नहीं है. अब बजट उपलब्ध होने के बाद पक्का मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है, लेकिन मानसून के दस्तक के बाद एक बार फिर इस परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बरसात में खतरा काफी अधिक बढ़ चुका है. ये दर्द भरी दास्तां प्रदेश के उद्योग मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र शिलाई के कोटा पाब पंचायत के रहने वाले बुजुर्ग दयाराम की है.
आंखें नम कर देगी गरीब परिवार की दयनीय हालत
गरीब दयाराम इस खस्ताहाल और जर्जर मकान में अपनी पत्नी, बेटे-बहू और पोते-पोतियों के साथ रहता है. परिवार में 7 बच्चों सहित कुल 11 सदस्य शामिल हैं. बरसात शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवार के मकान की फाइल अब भी सरकारी दफ्तर में धूल फांक रही है. यकीन मानिए, गरीब परिवार के ये हालत और इस जर्जर मकान में परिवार सहित रह रहे मासूमों को देख आपकी भी आंखें भर आएंगी, लेकिन बावजूद इसके सरकारी व्यवस्था परिवार की समस्या का समाधान करवाने की अपनी ढीली रफ्तार को गति देने को तैयार नहीं है. अब भी केवल यहीं आश्वासन दिया जा रहा है कि बजट उपलब्ध होते ही मकान के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि यदि बरसात में परिवार के साथ कोई अनहोनी हो जाए, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? जबकि हालात ये हो चुके हैं कि अब मकान की रिपेयर तक नहीं हो सकती.
बच्चों-परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित
इस जर्जर मकान के मालिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बुजुर्ग दयाराम ने कहा कि उनकी 80 वर्ष की उम्र हो गई, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. मकान के साथ-साथ यहां पर शौचालय की सुविधा भी नहीं दी. वोट भी कई बार दिए, लेकिन कुछ नहीं मिला. मकान के हालत ऐसे हो चुके हैं कि बाल बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है. मकान पूरी तरह सड़ चुका है. उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार उनके परिवार पर रहम करे और समस्या का समाधान किया जाए.
सरकार से पक्के मकान की गुहार
वहीं, दयाराम के बेटे फकीर चंद ने कहा कि उन्हें मकान की बहुत भारी दिक्कत आ रही है और परिवार को लगातार जान का खतरा बना हुआ है. सरकार सहित कोई भी उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है और आज तक किसी ने कुछ नहीं दिया. उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार उनकी समस्या का समाधान करें, ताकि उसके बच्चे और उनका परिवार सुरक्षित मकान में रह पाए. उन्होंने बताया कि पिछली बरसात भी परिवार ने बाहर तिरपाल के नीचे गुजारी और अब फिर से बरसात दस्तक दे चुकी है. ऐसे में यदि कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
उधर दयाराम की बहू ने स्थानीय भाषा में भरी आंखों के साथ अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि छत पर तिरपाल डालकर खस्ताहाल मकान में रह रहे हैं. बरसात में छत से पानी टपकता है. बरसात होती है, तो वो बच्चों को लेकर मकान से बाहर आ जाते हैं. मकान गिरने से कब हादसा हो जाए, यही डर हर पल सताता रहता है. बावजूद इसके पंचायत से लेकर सरकार तक उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है.
गांव वालों ने भी जताया हादसे का अंदेशा
वहीं, गांव के स्थानीय निवासियों ने भी कहा कि काफी समय से दयाराम का मकान खस्ताहाल हो चुका है. परिवार को लगातार खतरा बना हुआ है. कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है. समस्या का समाधान किया जाना बहुत जरूरी है. अन्यथा कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. दूसरी तरह जब दयाराम के परिवार के हालातों को लेकर शिलाई के बीडीओ अजय सूद से मामला उठाया गया, तो उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्ति है, जिसका वेटिंग लिस्ट में नाम चयनित है. साथ ही 5वें नंबर पर दयाराम का नाम लिस्ट में है. जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत टारगेट आता है, तो दयाराम का मकान स्वीकृत कर दिया जाएगा. बीडीओ ने संबंधित परिवार को यह भी सलाह दी कि वह वेलफेयर डिपार्टमेंट के पास भी आवेदन कर दें, क्योंकि वहां से भी मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख की राशि मिलती है. यदि वहां से राशि मिल जाती है, तो ठीक है, अन्यथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जैसे ही उनके विभाग के पास टारगेट आता है, तो प्राथमिकता के आधार पर दयाराम के मकान के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी. कुल मिलाकर एक और जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध करवाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं, दयाराम के मकान की स्थिति इन दावों की हवा निकाल रही है और एक बार फिर बरसात के इस मौसम में ये गरीब परिवार अपनी जान जोखिम में डालकर इस खंडहरनुमा मकान में अपने दिन गुजारने को विवश है।
कांग्रेस सरकार के लिए नहीं, ठगों को सबक सिखाने के लिए दें वोट- CM सुक्खू
सोलन: प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किरपालपुर, गुरुकुण्ड, रामशहर, नंद और स्वारघाट में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ सीएम सुक्खू ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. इस मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व विधायक पर जमकर निशाना साधा और कहा जो विधायक 5 साल के लिए चुनकर जनता ने विधानसभा भेजा था. उसने बिना लोगों की परवाह किए 14 माह में ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अब फिर भाजपा के टिकट से वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा जो लोग आपके वोट की कीमत लगाते हैं उन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी है और भविष्य में लोकतंत्र की दिशा और दशा आम जनता तय करती है. ऐसे में जनता को सोच-समझ कर वोट करना चाहिए. उन्होंने कहा पूर्व निर्दलीय विधायक ने जनता के वोट की कीमत लगाई और पैसों को लेकर राजनीतिक मंडी में आए. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा यह सोच कर वोट करने ना जाएं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बननी है. हमारे पास पहले ही 38 विधायक हैं. सुक्खू ने कहा अब जनता के हाथ उन्हें सबक सिखाने का मौका है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को 10 जुलाई को वोट देकर विधानसभा में भेजें. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और अगर विधायक भी कांग्रेस का होगा तो यहां बड़ी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे.
Himachal Weather News: हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, अलर्ट जारी करने के बावजूद 32 प्रतिशत कम हुई बारिश
Himachal Weather News: हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, अलर्ट जारी करने के बावजूद 32 प्रतिशत कम हुई बारिश और जून में सामान्य से 49 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।म विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून की सक्रियता में कमी आई है, जिससे हिमाचल में तेज हवा आने से कुछ स्थानों पर ही वर्षा हो रही है।
अगले तीन-चार दिनों में हो सकती है भारी बारिश
उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटे में प्रदेश में कुछ स्थानों पर मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। पांच व छह जुलाई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बढ़ेगी, जिससे अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा होगी। आगामी तीन-चार दिन तक शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा व ऊना जिला में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। मंगलवार को कांगड़ा में 76, बिलासपुर के बरठीं में 41.6, धर्मशाला में 40 व नाहन में 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सोलन, हमीरपुर व शिमला में हल्की वर्षा हुई है। कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। अधिकतम तापमान में करीब दो से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
ऋण न चुकाने पर सहकारी सभा का पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार….
सुबाथू (सोलन) : दी अर्बन सहकारी सभा सुबाथू में मनमाने तरीके से रिश्तेदारों को ऋण बांटने और राशि न चुकाने के आरोप में सभा के पूर्व अध्यक्ष को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सभा के वर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि जिला सहायक पंजीयक ने जांच में पूर्व अध्यक्ष को दोषी पाया और सोसायटी एक्ट के तहत वारंट निकाला है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौर रहे कि सुबाथू में पिछले सात दिनों से सभा के निदेशक और निवेशक अनशन पर बैठे है। गुस्साए निवेशकों ने बीते दिन जिला सहायक पंजीयक के खिलाफ भी गो बैक के नारे लगाए थे। सभा के वर्तमान उपाध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर का कहना है कि सभा के अधिकारी जांच में सुस्ती से कार्य कर रहे हैं जिसके कारण सैकड़ों निवेशकों की करोड़ों की राशि फंसी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दी अर्बन सभा सुबाथू के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ गड़बड़ी को लेकर जिला सहायक पंजीयक कार्यालय सोलन में जांच चल रही है।
Karnal ASI Murder: हरियाणा में स्टेट क्राइम ब्रांच के ASI की हत्या, माथे पर मारी गोली, घर के बाहर टहल रहे थे संजीव….
करनाल : हरियाणा के करनाल में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ रही हैं. यहां पर ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जहां दुकान के बाहर गोलियां चलाई थी. वहीं, अब करनाल के कुटेल गांव के पास हरियाणा पुलिस के एएसआई की हत्या कर दी गई. संजीव कुमार यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में एएसआई के पद पर तैनात था. जानकारी के अनुसार, संजीव ने कुछ समय पहले ही अपना ऑपरेशन करवाया था और वे रोजाना ड्यूटी के बाद घर आ जाते थे. मंगलवार शाम के समय जब वो अपने घर के बाहर सैर कर रहा था तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दो गोलिया मारी. दो राउंड फायरिंग में एक गोली संजीव माथे और दूसरी कमर पर लगी. बाद में संजीव को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां पर इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और सीआईए एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची थी. टीमों ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है. घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
संजीव का एक बेटा और बेटी
एएसआई के रिश्तेदार ने बताया कि संजीव का एक बेटा और बेटी है. वह रोजाना घर आते थे. फिलहाल, किसी से कोई रंजिश नहीं थी. डीएसपी घंरोड़ा ने बताया कि एएसआई संजीव घर के बाहर टहल रहे थे और इस दौरान बाइक सवारों ने गोलियां मारी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है।