Home » Uncategorized » शिक्षा खंड सोलन के अंतर्गत मासिक मध्यान्ह भोजन की बैठक का हुआ आयोजन…

शिक्षा खंड सोलन के अंतर्गत मासिक मध्यान्ह भोजन की बैठक का हुआ आयोजन…

Oplus_131072

सोलन: शिक्षा खंड सोलन के अंतर्गत आज 3 जुलाई को मासिक मध्यान्ह भोजन की बैठक का आयोजन प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी सोलन हरी राम चंदेल की अध्यक्षता में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभागार सोलन में आयोजित हुई। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा खंड के 12 केंद्र मुख्य शिक्षक तथा सभी वरिष्ठ माध्यमिक उच्च विद्यालय एवं माध्यामिक पाठशालाओं मध्यान भोजन प्रभारियों ने भाग लिया बैठक के दौरान खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी पाठशाला प्रभारियों को मध्यान भोजन के बनाने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए है। क्लस्टर रिसोर्स शेयर कमेटी के अनुसार जिन पाठशालाओं की दूरी500 मीटर से कम है, मैं मध्यान भोजन संयुक्त रूप से प्रारंभिक व माध्यमिक बनाए जाने पर विशेष बल दिया गया तथा जिन पाठशाला में यह कार्यक्रम चला हुआ है उन्हें यह कार्यक्रम और अच्छे ढंग से किस प्रकार चलाया जाए के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही किचन गार्डनिंग एवं साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता एबं MDM के daily SMS 15544 पर भेजने वारे विशेष दिशा निर्देश दिए गये।

Leave a Comment