4 मील के पास पहली बारिश में ही धंस गया डंगा, बंद होने की कगार पर चंडीगढ़-मनाली

पंडोह : मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास जिस डंगे के धंसने का मामला 2 दिन पहले प्रमुखता से उठाया गया था वो डंगा बीती रात को हुई बारिश के कारण धंस गया है। डंगा धंसने के कारण चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे के बंद होने का खतरा भी मंडराने लग गया है। हालांकि अभी यहां पर एकतरफा यातायात बहाल है लेकिन सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिस कारण हाईवे के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बन गई है।

वैकल्पिक मार्गों का लेना पड़ेगा सहारा

अगर चंडीगढ़-मनाली एनएच यहां बंद होता है तो एक बार फिर कुल्लू मनाली आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं रह जाएगा, लेकिन पंडोह और इसके साथ लगते इलाकों के लोगों को मंडी तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. यहां के बहुत से लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंडी आते-जाते हैं. स्कूल और कॉलेज के बच्चे बड़ी संख्या में रोज इस हाईवे पर सफर करते हैं।

डंगा लगाकर सड़क बहाल करने में लगेगा लंबा समय

मौजूदा स्थिति को देखकर यही लग रहा है कि यहां दोबारा डंगा लगाना आसान बात नहीं है. अभी बरसात शुरू हुई है और आने वाले दिनों में इस डंगे के पूरी तरह से गिरने की पूरी संभावना नजर आ रही है. अगर ये डंगा गिरा तो अपने साथ बाकी बचे हुए हाईवे को भी नुकसान पहुंचाएगा. ऐसे में अब प्रशासन, एनएचएआई और निर्माण कार्य में जुटी केएमसी कंपनी क्या कुछ उपाय निकालती है यह देखना होगा।

बरसात से पहले कैसे धंस गया डंगा?

बीती बरसात में भी यहां पर हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ था और उसे बहाल करने के लिए ही लाखों रुपये खर्च करके ये डंगा लगाया गया था. डंगे का कार्य फोरलेन निर्माण में जुटी केएमसी कंपनी ने किया है. बरसात से पहले ही ये डंगा धंसने लग गया था और बरसात होते ही धंस गया. स्थानीय लोग पहले ही डंगे के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा चुके हैं. अब सवाल ये है कि क्या प्रशासन और एनएचएआई इसकी जांच करवाएंगे? क्योंकि इस स्थिति में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

कांगड़ा : सुरक्षा बल की बर्दी में दिखे 3 संदिग्ध, हिमाचल-पंजाब पुलिस हुई अलर्ट…

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नंगलभूर में सुरक्षा बलों की वर्दी में संदिग्ध देखे जाने और एक जूस विक्रेता से गन्ने का रस पीने के दौरान ली गई फोटो के वायरल होने से पुलिस व सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब सीमा से सटे जिला कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र के साथ लगते नंगलभूर बाजार में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गन्ना जूस विक्रेता के पास 3 व्यक्तियों ने जूस पिया जो सीमा सुरक्षा बल की वर्दी में थे लेकिन उनका हुलिया सुरक्षा बलों जैसा नहीं था। इसकी सूचना मिलते ही पंजाब के पठानकोट जिले की पुलिस और हिमाचल के जिला नूरपुर की पुलिस सहित सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। क्यूआरटी सहित पुलिस बल को संवेदनशील स्थान पर तैनात कर दिया गया है।

BJP की साजिश का भंडाफोड़, ऑपरेशन लोटस डिफीट’, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया हमला…

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने छह महीने तक सरकार गिराने की साजिश रची, लेकिन फिर भी कुछ हासिल नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थिर, स्थाई और टिकाऊ है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को यह बताना चाहिए कि क्या वे जनता से माफी मांगेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साजिश का भंडाफोड़ हो चुका है और जनता सारी सच्चाई जानती है.

जनता से माफी मांगे बीजेपी- मुकेश अग्निहोत्री 

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इन साजिशों की वजह से चार विधायक अब पूर्व विधायक हो गए हैं. तीन अन्य विधायक भी जल्द ही पूर्व विधायक बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन लोटस बुरी तरह डिफीट हो चुका है. उन्होंने कहा कि देश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली लंगड़ी सरकार बनी है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को तो पहले जनता से माफी मांग लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने लालच में सरकार गिराने की साजिश रची और वे शॉर्टकट से सत्ता हासिल करना चाही. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायकों से भी जनता उपचुनाव में यह सवाल पूछ रही है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया. इस्तीफा देने के बाद अब भी दोबारा विधायक ही क्यों बनना चाहते हैं, जबकि उन्होंने विधायक की सदस्यता से ही इस्तीफा दिया है.

बीजेपी नेतृत्व के फैसले से बीजेपी काडर परेशान- अग्निहोत्री

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश में जो कुछ किया, उससे बीजेपी कार्यकर्ता ही बुरी तरह परेशान हुए हैं. बीजेपी का काडर यह सोच रहा है कि आखिर नेतृत्व ने यह क्या किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी को ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल में कांग्रेस सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार को आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. जीएसटी कंपनसेशन, कर्ज की सीमा घटाना और फौरन फंड पर कैप लगाकर राज्य की कांग्रेस सरकार को परेशान करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वित्त आयोग के सामने भी यह सभी तथ्य रखे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह स्थिर है. ऐसे में बीजेपी को ऑपरेशन लोटस के सपने देखना छोड़ देना चाहिए।

​​​​​​​हिमाचल में बरसात से पहले ही बांध फुल:डेंजर लेवल तक भरे होने से तबाही का खतरा…

शिमला: हिमाचल में मानसून की बारिश से पहले ही ज्यादातर बांध के जलाशय पानी से भर गए हैं। प्रदेश में इस बार भीषण गर्मी के कारण ग्लेशियर पिघलने से डैम का पानी डेंजर लेवल के आसपास पहुंच गया है। भाखड़ा और पौंग 2 ही बांध ऐसे बचे हैं, जिनके जलाशय अभी 31 व 28 मीटर खाली हैं। दूसरे बांधों के भर जाने के बाद अब इन दोनों के बांध भी भरने शुरू होंगे। इस वजह से बरसात से पहले ही पानी छोड़ने की चेतावनी जारी की जा रही है। सतलुज नदी पर बने नाथपा बांध के बढ़ते स्तर को देखते हुए सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट और लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।

हिमाचल के बांध का लबालब भरना पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा की बिजली व पानी की जरूरतों के लिहाज से अच्छी खबर है। क्योंकि उत्तर भारत के कई राज्यों की खेतीबाड़ी व पानी की जरूरतें हिमाचल की नदियों से बहने वाले पानी पर निर्भर रहती हैं। हिमाचल की नदियों में जितना ज्यादा पानी होगा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में खेती के लिए उतना ही पानी मिल पाएगा। मगर बांध का जल स्तर कई बार मानसून की भारी बारिश के दौरान तबाही का कारण भी बन जाता है।

नाथपा का वाटर लेवल डेंजर लेवल से 2.5 मीटर कम
नाथपा के जलाशय का वाटर लेवल 1495 मीटर है, जो कि 1493 मीटर तक भर गया। इसका डेंजर लेवल 1495.5 मीटर है। यानी नाथपा का जलाशय खतरनाक स्तर से मात्र 2.5 मीटर कम रह गया है। कड़छम बांध के जलाशय का वाटर लेवल भी 1809 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसका डेंजर लेवल 1812 मीटर है। मतलब खतरनाक स्तर से मात्र तीन मीटर कम रह गया है।

चमेरा का वाटर लेवल खतरनाक स्तर से 5 मीटर कम
चमेरा-2 परियोजना का जलाशय भी 1157 मीटर भर चुका है। इसका डेंजर लेवल 1162 मीटर है। इसका जलाशय अब पांच मीटर ही भरने को रह गया है। यही स्थिति दूसरी नदियों पर बने बांध की भी है। जिन नदियों का पानी ग्लेशियर पर निर्भर है, उनका पानी पहले ही खतरनाक स्तर के आसपास पहुंच गया है, क्योंकि हिमाचल में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी है। इससे ग्लेशियर तेजी से मेल्ट हुए हैं। हालांकि ग्लेशियर मेल्ट को लेकर हिमाचल पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग स्टडी कर रहा है और इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

भाखड़ा बांध का जलाशय अभी 31.47 मीटर खाली
BBMB के भाखड़ा बांध का जलाशय अभी भी 31.47 मीटर खाली है। इसके जलाशय का वाटर लेवल 512.07 मीटर है, जबकि अभी यह 483.64 मीटर भर पाया है। इसका डेंजर लेवल 515.11 मीटर है। पौंग बांध का जलाशय भी लगभग 28 मीटर खाली है। पौंग के जलाशय की क्षमता 423.67 मीटर है, जबकि अभी यह 398.102 मीटर भरा है। इसका डेंजर लेवल 433.12 मीटर है।

मानसून की बारिश से पहले बांध पानी से लबालब
प्रदेश में बेशक मानसून ने एंट्री दी है। मगर अब तक शिमला और सोलन के अलावा अन्य जिलों में अच्छी बारिश नहीं हुई। फिर भी बांधों के जलाशय पहले से लबालब भर गए है। बरसात में ये दोनों डैम भी पूरी तरह भर जाएंगे।

Himachal Tourism : पर्यटकों को लुभाने लिए होटलों में 50 फीसदी तक की छूट, ऑक्यूपेंसी 69 से घटकर 35 फीसदी….

शिमला : मानसून में उमस भरी गर्मी से निजात दिलवाने के लिए सैलानियों की आवभगत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समर सीजन के बाद जुलाई माह में ठप पड़े रहे होटल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 20 से 40 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी के निजी होटलों में भी पर्यटकों को ठहरने के लिए 50 फीसदी छूट तक का ऑफर दे रहे है। इसके साथ में टूर पैकेज पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी 69 से घटकर 35 फीसदी रह गई है। इसके अलावा निजी होटलों में भी 35 से 40 फीसदी ऑक्यूपेंसी चल रही है।

पर्यटन निगम ने प्रदेश के करीब 45 होटलों में छूट देने का फैसला लिया है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित निगम के होटलों में छूट की सुविधा मिलेगी। कमरों की बुकिंग करवाने के लिए सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी मिलेगी। निगम ने इस बाबत वेबसाइट को अपडेट कर दिया है।

पर्यटन कारोबारियों ने भी 1 अक्तूबर तक होटल के कमरों की बुकिंग पर छूट देते हुए सैलानियों को रिझाने का प्रयास किया है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन शिमला के महासचिव मनु सूद ने बताया कि प्री-मानसून सीजन के बाद सैलानियों को रिझाने के लिए पर्यटकों को होटलों में छूट दी जा रही है। आने वाले दिनों में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है।

पर्यटन निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि 13 सितंबर तक कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट दी जा रही है। 28 जुलाई से 4 अगस्त तक मिंजर मेले के दौरान चंबा और भरमौर में होटलों में कोई छूट नहीं मिलेगी।

इन होटलों में 20 फीसदी की छूट
पर्यटन निगम के रिवालसर स्थित पर्यटन सराय, सराहन में होटल श्रीखंड, जवालामुखी, रोहड़ू के चांशल, कुल्लू के होटल सरवरी और सिल्वरमून, मनाली के होटल मनालसू, चंबा के होटल चंपक और इरावती, स्वारघाट के हिल टॉप, चामुंडा के यात्री निवास, चिंतपूर्णी हाइटस, पालमपुर के द न्यूगल होटल में 20 फीसदी की छूट दी गई है।

इन होटलों में 30 फीसदी की छूट
पालमपुर में होटल टी-बड, बडोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होलीडे होम और पीटरहॉफ, जोगिंदरनगर में होटल उहल, होटल रेणुका, जवालामुखी, पांग बांध में कैपिंग स्थल, पांवटा साहिब में यमुना, ममलेश्वर, खड़ापत्थर में होटल गिरीगंगा, धर्मशाला के होटल कुणाल, खज्जैर के होटल देवधर, राजगढ़ में टूरिस्ट इन, मनाली में होटल कुंजम, शिमला में होटल पीटरहॉफ, मैक्डोलगंज में होटल हाउस, नगर के महल, कसौली के रोस कॉमन, क्यारीघाट के मेघदूत, चायल के होटल पैलेस, धर्मशाला के कश्मीर हॉउस, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और लॉग हट्स, भरमौर के होटल गौरीकुंड में 30 फीसदी की छूट दी जा रही है।

इन होटलों में 40 फीसदी की छूट
धर्मशाला के होटल धौलाधार, नारकंडा के होटल हाटू, चायल के होटल पैलेस, डलहौजी के मणीमहेश और गीताजंलि, कसौली के रोस कॉमन, फागू के एप्पल ब्लॉसम, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल में 40 फीसदी की छूट दी गई है।

Hathras Haadsa : हाथरस हादसे पर सवाल… नारायण साकार के कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ती रही, तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था क्यों नहीं थी ?

हाथरस : हाथरस में बाबा के कार्यक्रम में बहुत बड़ी भीड़ आ गई थी. इसकी कल्पना शायद पुलिस और प्रशासन को नहीं थी. आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का पुलिस को ठीक ठीक अनुमान नहीं था. लिहाजा वहां महज 72 पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि भीड़ का आलम ये था कि दूर दूर से भी बस भरकर श्रद्धालु आए थे. हादसा हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाने के फुलरई गांव में हुआ. शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक सत्‍संग समाप्त होने के बाद एक तरफ बहुत सारे निकलने लगे. लोग किस ओर से जाएंगे, ये व्यवस्था नहीं की गई थी. अगर की भी गई होगी तो 72 पुलिसवालों की संख्या उस व्यवस्था को लागू कराने के लिए नाकाफी ही रही होगी.

ये सत्‍संग नारायण साकार विश्वहरि भोले बाबा का था. सोशल मीडिया और गूगल पर देखने से पता चलता है कि इनके श्रद्धालुओं की संख्या ठीक ठाक है. बाबा के बहुत सारे भजन भी अलग-अलग डिजिटल प्लेटफार्म पर मौजूद हैं. इससे भी उनके मशहूर होने और भक्तों की संख्या बहुत अधिक होने का पता चलता है.

आम तौर पर जब इस तरह के आयोजन किए जाते हैं तो पुलिस के साथ प्रवचन करने वाले बाबाओं के स्वयंसेवक भी व्यवस्था में लग जाते हैं. शुरुआती तौर पर जो वीडियो अलग अलग स्रोतों से सामने आ रहे हैं. उनमें इस तरह की व्यवस्था का अभाव बताया जा रहा है. साथ ही एक भुक्तभोगी बता रही है कि जिधर से लोग निकल रहे थे उसकी एक तरफ मोटरसाइकिलें थी और दूसरी ओर खेत. हालांकि हादसे के सदमे में उस महिला को ठीक से याद नहीं आ रहा है कि अचानक भगदड़ क्यों हुई. राज्य सरकार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भी मौके पर रवाना कर दिया है. वहां अधिकारियों के जाने और जांच के बाद ही हादसे की असली वजह का पता चल पाएगा, लेकिन ये तो तय है कि व्यवस्था में भारी चूक ने भोले बाबा कहे जाने वाले इस भजन गायक या प्रवचन करने वाले के कार्यक्रम में बहुत सारे भोले भाले लोगों की जान चली गई।

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिये बनाइए ये 6 प्रकार की चटनी, चाटते रह जाएंगे अंगुलियां

Types Of Chutney: भारतीय पकवानों की बात हो, तो मुंह में पानी आना तो स्वाभाविक है। भारत का खाना ऐसा है कि विदेशों से भी लोग यहां का स्वाद चखने के लिए भारत खिंचे चले आते हैं। यहां हर राज्य के खाने की अपनी अलग पहचान और खासियत है। खासतौर पर जब बात आती है भारतीय थाली की, तो उसमें चटनी का जिक्र होना सबसे अहम है। हम भारतीय खाने से लेकर नाश्ते तक के साथ चटनी का सेवन करते हैं।

अगर भोजन सादा भी हो, तो चटनी उसके स्वाद को कई गुना बढ़ा सकती है। एक समय था जब लोग हाथ से सिलबट्टे पर पीसकर चटनी बनाते थे। आज के समय में तो मिक्सी का इस्तेमाल करके कुछ मिनटों में भी चटनी बनाई जा सकती है। आज हम आपको 6 ऐसी चटनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप थाली में परोसकर अपने खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं।

1. धनिया चटनी

इस मौसम में हरे धनिया की पत्तियां काफी आसानी से बाजार में मिल जाती हैं। ऐसे में आप घर पर ही धनिया पत्ती, हरी मिर्च, अदरक, नमक और नींबू के रस की मदद से इस चटनी को तैयार कर सकते हैं। यह चटनी काफी तीखी होती है।

2. पुदीने की चटनी

गर्मी में बाजार में पुदीना मिलता है, जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। पुदीने की पत्तियों की चटनी बनाने के लिए आपको धनिया पत्ती, हरी मिर्च, और दही की भी जरूरत पड़ेगी। ये चटनी ताजगी का एहसास दिलाती है।

3. टमाटर की चटनी

खाने के साथ अगर आप टमाटर की चटनी परोसेंगे तो भोजन का स्वाद बढ़ जाएगा। ये चटनी टमाटर, प्याज, लहसुन, और मसालों से बनाई जाती है। यह चटनी खट्टी-मीठी होती है और विभिन्न प्रकार के स्नैक्स के साथ परोसी जाती है।

4. नारियल और मूंगफली की चटनी

इसे ज्यादातर दक्षिण भारत के पकवानों के साथ खाया जाता है। इसे मूंगफली, नारियल, हरी मिर्च, नमक और दही से तैयार किया जाता है। ये ज्यादा तीखी नहीं होती, जिस वजह से इसे बच्चे भी खाना पसंद करते है।

5. इमली की चटनी

इमली और गुड़ की ये चटनी खाने में खट्टी-मीठी होती है। इसे ज्यादातर चाट के साथ परोसा जाता है। आलू की टिक्की, दही बताशे, राज कचौड़ी और पकौड़ों के साथ भी इसे परोसा जाता है।

6. आम की चटनी

आजकल गर्मियों का मौसम है, ऐसे में आपको कच्चा आम बाजार में आसानी से मिल जाता है। कच्चे आम से बनी ये चटनी पराठे या रोटी के साथ खाई जाती है। कई जगह इसे गलका या लौंजी भी कहते है। आजकल गर्मियों का मौसम है, ऐसे में आपको कच्चा आम बाजार में आसानी से मिल जाता है। कच्चे आम से बनी ये चटनी पराठे या रोटी के साथ खाई जाती है। कई जगह इसे गलका या लौंजी भी कहते है।

आज का राशिफल 3 जुलाई 2024 : वृषभ, मिथुन और कुंभ राशि के लिए लाभदायक दिन, दुरुधरा योग दिलाएगा दोगुना लाभ

Aaj Ka Rashifal 3 July 2024 : ग्रहों की गणना और सितारों की स्थिति से मालूम होता है कि आज बुधवार का दिन वृषभ, मिथुन और कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। चंद्रमा का संचार आज दिन रात वृषभ राशि गुरु के साथ होने से और साथ में दुरुधरा योग के बनने से मेष से मीन तक कई राशियों को लाभ दिलाएगा। आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा जानने के लिए देखें अपना आज का राशिफल।

​मेष राशि के लिए लाभप्रद और उत्साहवर्धक रहेगा दिन

​मेष राशि के लिए लाभप्रद और उत्साहवर्धक रहेगा दिन

मेष राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपको आज हर कार्य में सफलता मिलेगी। आपकी राशि में मंगल की उपस्थिति से आपका उत्साह सातवें आसमान पर रहेगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में आज बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। लेकिन शाम के समय स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छात्रों को आज अपनी शिक्षा पर ध्यान देना होगा और किसी प्रोजेक्ट अथवा काम के लिए इनको किताब या अन्य चीजों की खरीदारी करनी होगी। आपको आज वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। संतान के भविष्य को लेकर आज आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं। दिन का कुछ समय आप अपने परिवार के बड़े-बुजुर्ग सदस्यों की सेवा में बिताएंगे।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। गणेश चालीसा का पाठ करें और गणेशजी का पूजन करें।

​वृषभ राशि के जातक कार्यकुशलता का लाभ पाएंगे

​वृषभ राशि के जातक कार्यकुशलता का लाभ पाएंगे

वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा। आपकी राशि में चंद्रमा और गुरु की युति आपके ज्ञान विज्ञान को बढाने का काम करेगा। आप अपनी बुद्धि और कार्यकुशलता से आज लाभ पा सकेंगे। आपके लिए जरूरी है कि आप आज आलस्य का त्याग करें और अपने काम पर फोकस करें इससे आप लाभ के कई अवसर का फायदा उठा सकते हैं। आपके सामाजिक पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पिछले कुछ समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद आज समाप्त हो जाएगा जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शाम का समय आपका मनोरंजक बीतेगा। धर्म कर्म में आपकी रुचि रहेगी।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णुजी की आराधना करें।

​मिथुन राशि के लिए दिन लाभकारी रहेगा

​मिथुन राशि के लिए दिन लाभकारी रहेगा

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कामकाज के लिहाज से अच्छा रहेगा। संतान की शिक्षा और करियर को लेकर आज आप सजग दिखेंगे। बिजनेस में आज आपकी कमाई अच्छी होगी। आप आज रचनात्मक क्षमता और बुद्धि कौशल से लाभ पा सकेंगे। जो लोग अकाउंट और प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। लेकिन सेहत के मामले में आज आपको अपना खास ध्यान रखना होगा। वैवाहिक जीवन में आज आप जीवनसाथी को उपहार दे सकते हैं।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु का पूजन करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।

​कर्क राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी

​कर्क राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी

आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। आपको आज सरकारी क्षेत्र के काम में सफलता मिलेगी। अगर आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो उसमे आपको आज सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में किए गया प्रयास भी आज आपका सफल होगा। नौकरी में आपकी स्थिति आज अनुकूल रहेगी, वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपको आज सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा। आप आज कुछ बिल भी चुका सकते हैं। आज कर्क राशि के छात्रों को अपनी शिक्षा पर पूरा ध्यान देना होगा। घर गृहस्थी की कुछ समस्या को लेकर आपको चिंता हो सकती है।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद चंदन का तिलक लगाएं एवं भगवान शिव को तांबे के लोटे से जल दें।

​सिंह राशि के जातकों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी

​सिंह राशि के जातकों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी

सिंह राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आज आप परिवार के साथ मनोरंजक पल बिताएंगे और साथ में कहीं घूमने का प्लान भी बनाएंगे। सामाजिक और पारिवारिक जीवन में आज आपका मान सम्मान बढेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत हैं उनको आज सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष से संबंध मजबूत होंगे। दोस्तों के साथ लेन-देन से बचना होगा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। घरेलू जीवन में जीवनसाथी के सहयोग से आज आपका कोई जरूरी काम बनेगा। आज बाहर का खाना खाने से परहेज रखें, उदर रोग संबंधी समस्या हो सकती है।

आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। गणपति को 11 अथवा 21 दूर्वा चढ़ाएं।

​कन्या राशि वालों को अच्छी खबर मिलेगी

​कन्या राशि वालों को अच्छी खबर मिलेगी

कन्या राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपकी बुद्धि आज खूब चलेगी। शिक्षा और रचनात्मक कार्यो में आज आप रुचि लेंगे। न्यायिक क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के काम में आज तेजी आएगी। आपको आज कोई खुशखबरी भी मिेलेगी। आपका कोई महत्वपूर्ण काम आज पूरा हो सकता है जिससे आपके आनंद का ठिकाना नहीं रहेगा। आर्थिक मामलों में दिन आपका सामान्य रहेगा। कमाई के साथ खर्च का भी योग बना रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशी मिलेगी। लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता हो सकती है।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। गणेश चालीसा अथवा स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक रहेगा।

​तुला राशि के जातकों को विवादित विषयों से बचना चाहिए

​तुला राशि के जातकों को विवादित विषयों से बचना चाहिए

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। आपके लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज किसी भी विवादित विषय में उलझने से बचना चाहिए। आपको आज किसी को बिना मांगे सलाह देने से भी बचना चाहिए नहीं तो लोग आपको गलत समझ सकते हैं। आज माता के साथ आपका विवाद हो सकता है इस बात की भी आशंका है। विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम अच्छे मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में आपको जीवनसाथी से सुख सहयोग मिलेगा। आज आप घर के लिए कुछ जरूरी खरीदारी कर सकते हैं। शाम का समय आप अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में बिताएंगे। आपको आज सामाजिक क्षेत्र में सम्मान मिलेगा। शिक्षा के काम से जुड़े तुला राशि के जातकों के लिए दिन विशेष रूप से लाभकारी रहेगा।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीकृष्ण भगवान की पूजा करें और गाय को चारा खिलाएं।

​वृश्चिक राशि वालों को आज नई जिम्मेदारी मिलेगी

​वृश्चिक राशि वालों को आज नई जिम्मेदारी मिलेगी

वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको आज कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में आज आपको भाइयों और पिता से सहयोग मिलेगा। आपकी संतान को आज कोई शारीरिक समस्या हो सकती है, जो आपकी परेशानी बन सकती है। लंबे समय से यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे थे तो वह आज पूरी हो सकती है। सरकारी क्षेत्र के काम में भी आज वृश्चिक राशि के जातकों को सफलता मिलेगी। आयात निर्यात के काम से जुड़े जातकों के लिए दिन लाभप्रद रहेगा।

आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। लाल चंदन का तिलक लगाएं अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

​धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी

​धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी

धनु राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आपको आज कुछ नया काम करने का मौका मिलेगा। आपके अधिकारी आपकी कार्यकुशलता से प्रभावित होंगे। आपको आज नौकरी में बदलाव के प्रयास में सफलता मिलेगी। अगर आपके संतान के विवाह की बात चल रही है तो आज बात आगे बढेगी। लव लाइफ में आज प्रेम और तालमेल बना रहेगा। आप आज जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। ससुराल पक्ष के संबंधियों से आप आज सहयोग पा सकेंगे। आज आप निवेश के बारे में भी प्लान कर करते हैं।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। जरूरतमंदों को अन्न का दान दें।

​मकर राशि वालों को कमाई का अच्छा मौका मिलेगा

​मकर राशि वालों को कमाई का अच्छा मौका मिलेगा

मकर राशि के जातक आज बुधवार का दिन बुद्धि और कार्यकुशलता से लाभ दिलाने वाला है। आपको आज बिजनस में कमाई का अच्छा मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन में संतान पक्ष से खुशी मिलेगी। आपके घर आज किसी मित्र अथवा मेहमान का आगमन हो सकता है। आप आज घर की जरूरतों को लेकर खरीदारी पर धन खर्च कर सकते हैं। वाहन पर भी आज आपका धन खर्च होने का योग बना हुए है। रोजगार के क्षेत्र में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। विदेश व्यापार से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आज आपको कहीं से अटका हुआ धन मिल सकता है, जिसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज ससुराल पक्ष के संबंधियों से कहासुनी हो सकती है। इसलिए वाणी पर संयम रखें।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

​कुंभ राशि वालों की प्रतिष्ठा और लाभ में वृद्धि होगी

​कुंभ राशि वालों की प्रतिष्ठा और लाभ में वृद्धि होगी

आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। आपको आज मान सम्मान की प्राप्ति होगी। सामाजिक मान प्रतिष्ठा में भी आज वृद्घि होगी। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने विरोधियों और शत्रुओं से सतर्क रहना होगा। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी और आनंद के पल बिताएंगे। बिजनेस में आज आपको परिवार और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। जो लोग विदेश में शिक्षा के लिए प्रयास कर रह हैं उनको आज सफलता मिलेगी।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें और श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें।

​मीन राशि वालों का भाग्य आर्थिक मामलों में साथ देगा

​मीन राशि वालों का भाग्य आर्थिक मामलों में साथ देगा

आज मीन राशि के जातक का दिन सुखद और शुभ रहेगा। आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में कुछ तकनीकी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक मामलों में भाग्य आज आपका साथ देगा लेकिन परिश्रम अधिक करना होगा। संतान से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो आज उसका समाधान निकल सकता है। आपको आज कार्यक्षेत्र में मित्रों और पूर्व सहयोगियों की मदद से लाभ मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि आज भाई बहनों के साथ तालमेल बनाकर रखें इससे आपको उनसे सहयोग मिलेगा। आपको आज माता पिता से आशीर्वाद और लाभ मिल सकता है। आर्थिक मामलों में दिन खर्चीला रहेगा। सेहत के मामले में भी धन व्यय होगा।

आज भाग्य 813% आपके पक्ष में रहेगा। गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।