IND vs NZ Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप में 20 साल बाद हराया, लगातार 5वीं जीत में छाए शमी-विराट

India vs New Zealand Live Score Updates 2023 World Cup:

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार जीत दर्ज करते हुए लगातार 5वीं जीत हासिल की. कीवी टीम ने भारत के सामने डेरेल मिचेल की सेंचुरी के दम पर 273 रन का स्कोर खड़ा किया था. मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के 95 रन की बदौलत टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.न्यूजीलैंड के ओपनर बैटर कुछ खास नहीं कर सके. डेवॉन कॉनवे शून्य के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड कर दिया. यंग ने 17 रन बनाए. दूसरा विकेट 19 रन के स्कोर पर गिरा. रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाल लिया है. टीम ने 120 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार मिली थी. ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. दोनों ही टीमों ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं. बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है.

विश्व कप में अब तक एक से अधिक मुकाबलों की मेजबानी करने वाले सभी वेन्यू में से, धर्मशाला-लखनऊ में तेज गेंदबाजों को हर पारी के पहले 10 ओवर में सबसे अधिक स्विंग मिली है. भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी ऐसा ही रह सकता है. शाम के वक्त ओस का असर रहेगा. ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने में परेशानी हो सकती है.

न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में अच्छी पेस तिकड़ी है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में मिचेल सैंटनर के लिए अब तक विश्व कप काफी अच्छा बीता है. वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक 11 विकेट ले चुके हैं. दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर चल रहा है. इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेवोन कॉनवे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. भारत का मध्यक्रम भी रन बना रहा है.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

IND vs NZ Playing 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्‍तान), डैरिल मिचेल, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

IND vs NZ World Cup 2023 LIVE Score: लक्ष्य- 274, सूर्यकुमार के साथ ये क्या हुआ, अजब गजब तरीके से हुए रनआउट

धर्मशाला : भारत vs न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 लाइव: मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रनों पर रोक दिया। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी में डेरिल मिचेल ने 120 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में शमी ने 5 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव के नाम दो विकेट रहा। इसके अलावा बुमराह और सिराज ने भी एक-एक विकेट लिए।

  • 21:51,Oct 22 2023
    0भारत – 245/5 44.1 ओवर्स

     रवींद्र जडेजा को ट्रेंट बोल्ट, कोई रन नहीं|

  • 44 ओवर की समाप्ति 0,0,0,0,1,1, (245 रन 5 विकेट )
  • 21:50,Oct 22 2023
    1भारत – 245/5 44.0 ओवर्स

     रवींद्र जडेजा को रचीन रवींद्र, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार जडेजा द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 36 गेंदों पर 29 रनों की दरकार है|

  • 21:49,Oct 22 2023
    1भारत – 244/5 43.5 ओवर्स

     विराट कोहली को रचीन रवींद्र, सिंगल!! सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला और लॉन्ग ऑन से सिंगल हासिल कर लिया|

  • 21:49,Oct 22 2023
    0भारत – 243/5 43.4 ओवर्स

     विराट कोहली को रचीन रवींद्र, डॉट बॉल!! एक और यहाँ पर आती हुई| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

  • 21:48,Oct 22 2023
    0भारत – 243/5 43.3 ओवर्स

     विराट कोहली को रचीन रवींद्र, एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| समझदारी से इस गेंद को खेलते हुए विराट|

  • 21:48,Oct 22 2023
    0भारत – 243/5 43.2 ओवर्स

     विराट कोहली को रचीन रवींद्र, इस बार बल्लेबाज़ ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

  • 21:48,Oct 22 2023
    0भारत – 243/5 43.1 ओवर्स

     विराट कोहली को रचीन रवींद्र, बढ़िया फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर फील्डर द्वारा| अपने बाएँ ओर जाते हुए गेंद को रोक दिया| रन का मौका नहीं बन पाया| पंच शॉट इस गेंद पर खेला गया था|

  • 43 ओवर की समाप्ति 1,0,1,0,1,1, (243 रन 5 विकेट )
  • 21:47,Oct 22 2023
    1भारत – 243/5 43.0 ओवर्स

     विराट कोहली को मिचेल सैंटनर, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट पर जाकर विराट ने इस गेंद को कवर्स की तरफ पंच कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

  • 21:46,Oct 22 2023
    1भारत – 242/5 42.5 ओवर्स

     रवींद्र जडेजा को मिचेल सैंटनर, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को जड्डू ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

  • 21:46,Oct 22 2023
    0भारत – 241/5 42.4 ओवर्स

     रवींद्र जडेजा को मिचेल सैंटनर, अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

  • 21:45,Oct 22 2023
    1भारत – 241/5 42.3 ओवर्स

     विराट कोहली को मिचेल सैंटनर, इस बार आगे निकलकर मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

  • 21:45,Oct 22 2023
    0भारत – 240/5 42.2 ओवर्स

     विराट कोहली को मिचेल सैंटनर, डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद पर पॉइंट की तरफ खेलते हुए रन का प्रयास था लेकिन मौका नहीं बन पाया|

  • 21:44,Oct 22 2023
    1भारत – 240/5 42.1 ओवर्स

     रवींद्र जडेजा को मिचेल सैंटनर, सिंगल!! पैड्स पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ जडेजा ने उसे फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

IND vs NZ Match: आपदा पर आमने-सामने है भाजपा-कांग्रेस, नेताओं का खेल ने करवाया मेल, आप भी देखिए तस्वीरें ?

धर्मशाला : हिमाचल में बरसात में आई आपदा पर आमने-सामने रहे कांग्रेस व भाजपा के नेताओं का खेल ने मेल करवा दिया है। रविवार को धर्मशाला में आयोजित भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए दोनों ही दलों के नेता एक मंच पर नजर आए। इस दौरान इन्होंने आपसी विचार-विमर्श भी सांझा किए, जिसके लिए केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का अहम रोल माना जा रहा है। मैच को लेकर अनुराग ने ही दोनों ही दलों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किए जाने का पक्ष रखा था

भारत-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन, आरएस बाली व प्रदेश सरकार के अन्य विधायक मौजूद रहे, वहीं भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य भाजपा विधायक मौजूद रहे। मैच में दोनों ही दलों के नेताओं को बैठाने की व्यवस्था अलग-अलग की गई थी। बीच-बीच में दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे के स्टैंडों पर बातचीत करते हुए नजर आए।

10 साल बाद दोनों दलों के नेताओं ने सियासी मंच छोड़कर एक साथ देखा मैच 
गौरतलब है कि वीरभद्र सरकार के दौरान एचपीसीए और कांग्रेस सरकार में 36 का आंकड़ा रहा था। हालांकि सीएम को एचपीसीए की तरफ से निमंत्रण रहता ही है लेकिन 2013 के बाद कांग्रेस सरकार की ओर से कभी भी सीएम ने शिरकत नहीं की। अब 10 साल बीत जाने के बाद दोनों ही दलों के नेता सियासी मंच को छोड़ कर मैच देखने एक साथ मौजूद रहे। इस बार बरसात में आई आपदा को लेकर भी भाजपा-कांग्रेस में इस बात को लेकर बयानबाजी का दौर जारी रहा कि केंद्र की भाजपा की सरकार ने हिमाचल की मदद नहीं की जबकि भाजपा का यह आरोप रहा कि केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद की है, लेकिन जनहित में जारी गारंटियों को हिमाचल सरकार ने पूरा नहीं किया।

बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पहुंचे मैच देखने
बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी धर्मशाला में रविवार को हुए भारत-न्यूजीलैंड के मैच को देखने पहुंचे। इस दौरान आईपीएल कमिश्नर अरुण धूमल भी उनके साथ मैच देखते हुए नजर आए।

डॉ. शांडिल ने माँ बगलामुखी माता मंदिर में शीश नवाया…

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग के माँ बगलामुखी माता मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की।

उन्होंने माँ बगलामुखी से प्रदेशवासियों के सुख व समृद्ध जीवन की कामना की।


डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटक में अपार सम्भवानाएं है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के विकास के साथ सरकार की यह भी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक स्थानीय युवा इस क्षेत्र से जुड़ें और रोज़गार प्राप्त करें।
उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान एवं माँ बगलामुखी माता मंदिर ममलीग समिति के प्रधान हरिचंद ठाकुर, मंदिर समिति के उप प्रधान बस्ती राम परिहार, रूप राम शर्मा, नायब तहसीलदार ममलीग सुरेन्द्र चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग : संजय अवस्थी

. खालसापाटी-देवरा-पपलोटा सड़क के निर्माण के लिए 07.55 करोड़ रुपए स्वीकृत

सोलन : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और नवरात्रि का त्यौहार हमें जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन बनाने की सीख देता हैं। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरा के जखोली गांव में श्री भद्रकाली मंदिर में महा अष्टमी मेला के समापन समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए समन्वित प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्राप्त हों।


उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति और प्राचीन परम्पराओं के सूचक होते हैं और इनका संरक्षण हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को हमारी प्राचीन परम्परओं और समृद्ध संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन के इस युग में हम समाज से दूर होते जा रहे है, इसलिए इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आपसी मेल-जोल होता रहना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नवरात्रि के महत्व को समझ कर जीवन में महिला शक्ति को सदैव सम्मान दें।
उन्होंने कहा कि गत दिनों पूर्व अचानक आई आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश आपदा का सामना कर बुरे समय के दौर से आगे बढ़ रहा है। प्रभावितों के समयबद्ध पुनर्वास और विकास को पुनः गति प्रदान करने के लिए सरकार गम्भीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए जलाणा के समीप राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए 50 बीघा भूमि चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल के निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय अर्की में अंग्रेजी व इतिहास विषय में एम.ए की कक्षाएं आरम्भ होने से विशेष रूप से छात्राएं लाभान्वित होंगी।


मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वाव गांव से बाड़ीधार के लिए रज्जू मार्ग बनाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए की योजना विधायक प्राथमिकता में डाला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसका कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रज्जू मार्ग बनाने के लिए 103 बीघा भूमि को चिन्हित किया गया है।
संजय अवस्थी ने कहा कि खालसापाटी-देवरा-पपलोटा सड़क के निर्माण के लिए 07.55 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने जखोली मार्ग को पक्का करने तथा मंज्याट से धनेच तक सिंचाई सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शाहर-बातल-जखोला सड़क के निर्माण की औपचारिकताएं पूर्ण होने पर इस सम्पर्क मार्ग के लिए समुचित राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने सामुदायिक भवन जखोली के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 2100 रुपए देने तथा मेला आयोजन समिति के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, व् ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह सठाकुर, बीडीसी सदस्य भावना शर्मा, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सी.डी बंसल, नगर पंचायत अर्की के पूर्व उप प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सूद, पार्षद रुचि गुप्ता, मनोनीत विनय वशिष्ठ, व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष व पार्षद अनुज गुप्ता, खण्ड कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, ज़िला महासचिव प्यारे लाल शर्मा, पूर्व प्रधान रतन लाल शर्मा व सुमित शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अर्की संदीप शर्मा, तहसीलदार रमन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित थेे।

IPS अरविंद दिग्विजय नेगी होंगे एसपी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

शिमला :  प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी की सेवाएं बहाल करने के बाद उन्हें नियुक्ति दे दी है। अरविंद दिग्विजय नेगी 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को एसपी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्टेट सीआईडी लगाया गया है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आईपीएस अधिकारी … Read more

22 दिनों बाद कल से काम पर लौटेंगे हड़ताली जिला परिषद कर्मचारी

शिमला : पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात के बाद जिला परिषद कर्मचारियों ने आखिरकार 22 दिन के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया है। ऐसे में अब जिला परिषद कैडर के कर्मचारी सोमवार से काम पर लौट आएंगे। जिला परिषद कर्मचारी-अधिकारी महांसघ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पंचायतीराज मंत्री ने जिला परिषद कर्मचारियों की मांग को जायज माना। वहीं कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों को पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग में मर्जर के लिए 30 अक्तूबर को विस्तृत बैठक होगी। जिला परिषद कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि बैठक पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह की अध्यक्षता में होगी। इसमें विभाग के अधिकारी भी मौजूद होंगे। वहीं जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ भी जल्द प्रदान किया जाएगा।यह आश्वासन भी मंत्री से जिला परिषद कर्मचारियों को मिला है। वहीं 30 अक्तूबर को होने वाली बैठक में भी इस मसले पर चर्चा की जाएगी। मंत्री के इस आश्वासन के बाद जिला परिषद कर्मचारियों ने हड़ताल को समाप्त कर दिया है। जिला परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों से काम पर लौटने से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि पंचायतों में होने वाले सभी कार्य जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों व अधिकारियों के जिम्मे है। ऐसे में 22 दिन से चल रही हड़ताल के कारण यह कार्य ठप पड़े हुए थे।

राजधानी शिमला में मकान में भड़की आग, 4 कमरे जलकर हुए राख…

शिमला : राजधानी की टूटीकंडी से रविवार सुबह अग्निकांड का मामला सामने आया है। जहां पुराने मकान में भयानक आग लगने से तीन से चार कमरे जलकर राख हो गए हैं। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मकान के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर व टूटीकंडी से पार्षद उमा कौशल ने बताया कि मकान काफी पुराना है और इसमें संतोष कुमार नाम का व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रहता है जोकि दशहरे की छुट्टियों के चलते अपने पैतृक गांव गया हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, आग को काबू कर लिया है। आगजनी के मूल कारणों की छानबीन की जा रही है।

प्रदेश विश्वविद्यालय को देश के विख्यात शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में लाने का करें प्रयास

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को देश के आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं अनुसंधान गतिविधियों को और बेहतर तरीके से चलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। यह बात राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कोर्ट की 34वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। विश्वविद्यालय कोर्ट की बैठक में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती व अन्य विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि यह बैठक वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित की जानी चाहिए ताकि विश्वविद्यालय की समस्याओं व आवश्यकताओं पर शीघ्र चर्चा कर शिक्षण संस्थान व छात्रों के समग्र विकास एवं सुधार बारे कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोर्ट के सक्षम व अनुभवी सदस्यों के सहयोग से विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में उल्लेखनीय सुधार तथा विकास सुनिश्चित होगा।

शुक्ल ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला को ए-ग्रेड प्रदान करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी के योगदान व प्रयास से यह सफलता प्राप्त हुई है, लेकिन अभी बहुत परिश्रम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को देश के विख्यात शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में लाने के लिए सभी के अथक प्रयास व सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अकादमिक और अनुसंधान के स्तर को ऊंचा उठाया जाना चाहिए।

शुक्ला ने कहा कि देवभूमि हिमाचल अपने नैसर्गिक सौंदर्य, ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटक स्थलों के रूप में विख्यात है, लेकिन इस वर्ष अत्यधिक बारिश से आई आपदा से हुई जान-माल की क्षति ने प्रदेशवासियों को भविष्य में पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी, प्रदूषण व असुरक्षित पर्यावरण जैसी गंभीर समस्याओं के प्रति सभी वर्गों को समय रहते कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर हमीरपुर जिला के भोरंज से विधायक सुरेश कुमार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक की कार्यवाही के आरम्भ में प्रदेश में आई आपदा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व प्रदेश के विभिन्न स्थानों में जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. वीरेन्द्र शर्मा ने राज्यपाल तथा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। बैठक में विधायक सुरेश कुमार तथा हरीश जनारथा, जेपी विश्वविद्यालय व डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलपति, सचिव राज्यपाल राजेश शर्मा,  विशेष सचिव शिक्षा पंकज राय, हि.प्र. विश्वविद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य गीताराम के अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कोर्ट के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।

सौली खड्ड पुल से गिरी इनोवा कार, दो युवतियां व एक युवक घायल…

मंडी : कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (PB 11CA 9494) रविवार सुबह 6 बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर के सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थी। यह लोग पंजाब के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से वापिस पंजाब की तरफ लौट रहे थे।