



धर्मशाला : हिमाचल में बरसात में आई आपदा पर आमने-सामने रहे कांग्रेस व भाजपा के नेताओं का खेल ने मेल करवा दिया है। रविवार को धर्मशाला में आयोजित भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए दोनों ही दलों के नेता एक मंच पर नजर आए। इस दौरान इन्होंने आपसी विचार-विमर्श भी सांझा किए, जिसके लिए केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का अहम रोल माना जा रहा है। मैच को लेकर अनुराग ने ही दोनों ही दलों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किए जाने का पक्ष रखा था
भारत-न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन, आरएस बाली व प्रदेश सरकार के अन्य विधायक मौजूद रहे, वहीं भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य भाजपा विधायक मौजूद रहे। मैच में दोनों ही दलों के नेताओं को बैठाने की व्यवस्था अलग-अलग की गई थी। बीच-बीच में दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे के स्टैंडों पर बातचीत करते हुए नजर आए।
10 साल बाद दोनों दलों के नेताओं ने सियासी मंच छोड़कर एक साथ देखा मैच
गौरतलब है कि वीरभद्र सरकार के दौरान एचपीसीए और कांग्रेस सरकार में 36 का आंकड़ा रहा था। हालांकि सीएम को एचपीसीए की तरफ से निमंत्रण रहता ही है लेकिन 2013 के बाद कांग्रेस सरकार की ओर से कभी भी सीएम ने शिरकत नहीं की। अब 10 साल बीत जाने के बाद दोनों ही दलों के नेता सियासी मंच को छोड़ कर मैच देखने एक साथ मौजूद रहे। इस बार बरसात में आई आपदा को लेकर भी भाजपा-कांग्रेस में इस बात को लेकर बयानबाजी का दौर जारी रहा कि केंद्र की भाजपा की सरकार ने हिमाचल की मदद नहीं की जबकि भाजपा का यह आरोप रहा कि केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद की है, लेकिन जनहित में जारी गारंटियों को हिमाचल सरकार ने पूरा नहीं किया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पहुंचे मैच देखने
बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी धर्मशाला में रविवार को हुए भारत-न्यूजीलैंड के मैच को देखने पहुंचे। इस दौरान आईपीएल कमिश्नर अरुण धूमल भी उनके साथ मैच देखते हुए नजर आए।