Home » Uncategorized » राजधानी शिमला में मकान में भड़की आग, 4 कमरे जलकर हुए राख…

राजधानी शिमला में मकान में भड़की आग, 4 कमरे जलकर हुए राख…

शिमला : राजधानी की टूटीकंडी से रविवार सुबह अग्निकांड का मामला सामने आया है। जहां पुराने मकान में भयानक आग लगने से तीन से चार कमरे जलकर राख हो गए हैं। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त मकान के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर व टूटीकंडी से पार्षद उमा कौशल ने बताया कि मकान काफी पुराना है और इसमें संतोष कुमार नाम का व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रहता है जोकि दशहरे की छुट्टियों के चलते अपने पैतृक गांव गया हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, आग को काबू कर लिया है। आगजनी के मूल कारणों की छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]