जागरूक व्यक्ति आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून करने में होता है सहायक….

सोलन: शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट तथा चायल के मुख्य बाज़ार में उपस्थित जनसमूह को आपदा न्यूनीकरण के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

कलाकारों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है और भूकम्प, भूस्खलन, हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जानो-माल के नुकसान को न्यून किया जा सके।
उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि हाल में ज़िला में मानसून के मौसम में भारी वर्षा के कारण जानो-माल का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति को टालने के लिए मकानो का निर्माण सुरक्षित स्थान पर गुणात्मक सामग्री द्वारा करना आवश्यक है ताकि आपदा के समय कम से कम नुकसान हो। उन्होंने लोगों को बताया कि आपदा से बचाव के लिए पारम्परिक निर्माण प्रथाओं को अपनाकर भी नुकसान को कम किया जा सकता है।
कलाकारों ने ‘लघु नाटिका समर्थ’ के माध्यम से बताया कि अचानक आई आपदा के दौरान धैर्य रखना आवश्यक है। आपदा की स्थिति में जागरूक व्यक्ति किसी भी प्रकार के नुकसान को न्यून करने में सहायक सिद्ध होता है।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट के छात्र, अध्यापकगण तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

गरीब मेधावी छात्रों के हौंसलो को उड़ान देगी मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना : संजय अवस्थी

सोलन: मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के किसी भी मेधावी छात्र को धन के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित न रहने देने के लिए कृत संकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने … Read more

कुलवंत सिंह ने संभाला BDO भोरंज का कार्यभार

हमीरपुर : उपमंडल भोरंज के तहत खंड विकास कार्यालय भोरंज में कुलवन्त सिंह ने बीडीओ भोरंज का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से बैठक की और पूर्व के चले हुए और आगामी कार्यों का जायजा लिया।

कुलवंत सिंह 2015 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। पिछले 9 साल नूरपुर, बल्ह, और गोपालपुर ब्लाक में बतौर बीडीओ कार्य किया है। अभी हाल ही में वे बिलासपुर सदर में बीडीओ के पद पर तैनात थे। उन्होंने शुक्रवार को बीडीओ भोरंज के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी सुविधाएं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

हिमाचली बेटी कीर्ति ने पर्यटन को लेकर इज़ाद की “वू-हू” तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…

बिलासपुर : युवा उद्यमी कीर्ति चंदेल ने एक बार फिर से बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। विश्व पर्यटन दिवस पर कीर्ति चंदेल की पर्यटन को लेकर इज़ाद की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सेवाओं को संयुक्त राष्ट्र ने सराहते हुए पुरुस्कृत किया है। कीर्ति चंदेल विश्व स्तर पर पर्यटन और विश्व पर्यटन पर गूगल एल्सका की तरह “वू-हू” तकनीक को इज़ाद किया है।

वर्तमान में कीर्ति ने अपनी कम्पनी सिंगापुर में स्पार्कल हेज़ “Sparkle Haze” इज़ाद कर डाली है। यह कंपनी विश्व में भ्रमण करने वाले पर्यटकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है। इस कम्पनी की “वू-हू” तकनीक वैश्विक स्तर पर पर्यटकों के जायके, उनके रहन-सहन, उनके स्वभाव, उनकी पसंदीदा जगहों के बारे में अवगत करवाती रहती है। उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखती है।

वर्तमान में कीर्ति ने अपनी कम्पनी सिंगापुर में स्पार्कल हेज़ “Sparkle Haze” इज़ाद कर डाली है। यह कंपनी विश्व में भ्रमण करने वाले पर्यटकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है। इस कम्पनी की “वू-हू” तकनीक वैश्विक स्तर पर पर्यटकों के जायके, उनके रहन-सहन, उनके स्वभाव, उनकी पसंदीदा जगहों के बारे में अवगत करवाती रहती है। उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखती है।

​पाकिस्तान में महंगाई से हाहाकार, सिलेंडर 3000 में, पेट्रोल 300 के पार…

दिल्ली: भारत की इकॉनमी को लेकर वर्ल्ड बैंक ने उत्साहित करने वाली बात कही है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक निवेश और घरेलू मांग के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। अपनी रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि वैश्विक मंदी के माहौल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती दिखा रहा है। इस रिपोर्ट के मुतबाकि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 2023-24 में 6.3 प्रतिशत रहेगी। जहां एक ओर भारत लगातार मजबूत हो रहा है तो वहीं उसके पड़ोसी देश पस्त हो रहे हैं। जो देश भारत से दुश्मनी दिखाने से एक पल का परहेज नहीं करते, उनकी हालत खराब है। उनकी अर्थव्यवस्था हिली हुई है। बात पाकिस्तान और चीन की हो रही है।

​पाकिस्तान की हालत बद से बदतर​

पाकिस्तान की खस्ताहालत किसी से छिपी नहीं है। वहां की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर पहुंच चुकी है। भारत का ये पड़ोसी बीते लंबे समय से बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। अगस्त की तुलना में सितंबर 2023 में महंगाई 31.4 फीसदी के पार पहुंच चुकी है। भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान के लिए अंतराराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बेलआउट पैकेज भी कम पर रही है। पाकिस्तान में खाद्य महंगाई दर 33.1 फीसदी के पार पहुंच चुकी है। आईएमएफ के 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज से भले ही पाकिस्तान दिवालियापन से बच गया हो, लेकिन वहां की जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। महंगाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वहां एक गैस सिलेंडर की कीमत 3000 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं पेट्रोल 300 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। खाने-पीने की जरूरी चीजें भी आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुकी है।
कंगाल पाकिस्तान की 40% आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहने को मजबूर

चीन भी खस्ताहाल​

पाकिस्तान के बाद बात चीन की करें तो वहां भी स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। दुनिया की फैक्ट्री कहलाने वाले चीन की हालात खराब है। चीन मंदी की ओर बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के सख्त नियमों ने चीन की आर्थिक सेहत को बिगाड़ दिया है। दुनियाभर के बाजार चीनी माल से पटे हुए हैं, लेकिन इन दिनों चीन खुद खस्ताहाल होता जा रहा है। चीन का रियल एस्टेट मार्केट भारी संकट में है। निर्यात लगातार गिर रहा है और बेरोजगारी चरम पर है। विदेशी कंपनियां चीन की जमीन को छोड़ रही है। अमेरिका के साथ चीन की दुश्मनी उसके लिए घायत साबित हो रही है। आज चीन जिस हालात में है, उसकी शुरुआत कुछ साल पहले ही हो गई थी।

​भारत के पास बड़ा मौका

जहां दुनिया की बड़ी-बड़ी इकॉनमी जहां मंदी की कगार पर खड़ी है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक बातें सामने आ रही है। चाहे चीन हो या अमेरिका दोनों ही महाशक्तियां आर्थिक मोर्चे पर जूझ रही है। ये भारत के लिए एक मौका है। दुनियाभर की कंपनियां भारत आने की कोशिश कर रही है। भारत का वैश्विक जीडीपी में 3 फीसदी का योगदान है, जो कि साल 1993 में यह केवल एक फीसद ही था. ये बदलाव भारत के लिए एक मौका है। दुनिया की सबसे अधिक आजादी वाला देश भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है। जिन विदेशी कंपनियों के लिए चीन पहली पसंद हुआ करता था, अइब वो चीन से बाहर निकलकर भारत आना चाहती है। भारत को लेकर कई अनुमान भी किए गए है। ब्रिटिश सांसद करन बिलिमोरिया की माने तो साल 2060 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वहीं साल 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है।

“लोग सो रहे थे, दम घुटने से 7 मौतें”, मुंबई बिल्डिंग में कैसे लगी आग, चश्मदीदों ने क्या बताया?

मुंबई : मुंबई के गोरेगांव में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से दो नाबालिग समेत 7 लोगों की मौत हो गई. 39 से अधिक घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. मृतकों के परिजनों का कहना है कि आग 7वीं मंजिल तक पहुंच गई थी. हादसे में कई लोगों की सोने के दौरान ही जान चली गई.

घटना को लेकर एक पीड़ित के रिश्तेदार महिला ने बताया कि…”हमें आग के बारे में सुबह 8 बजे पता चला. जब हमने यहां आकर देखा तो पता चला कि मेरी भाभी और हमारे परिवार की एक बेटी की मौत हो गई है. बहुत सारे लोग घायल हुए हैं और मेरे परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है.”

“स्थिति बहुत हृदय विदारक थी”: चश्मदीद

घटना के एक चश्मदीद गवाह, अभिनेता मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि…
“घटना सुबह 2.30 बजे से 3 बजे के बीच हुई. मैं लगभग 1.30 बजे एक पार्टी से लौटा था और सो रहा था. अचानक, लगभग 2.45 बजे मुझे हवा में जलने की गंध महसूस हुई. मैं उठा और सबसे पहले अपने कमरे की तलाशी ली. फिर मैंने अपने भाई को जगाया. फिर हमने धुआं उठते देखा.”
मनीष ने आगे बताया “हमने फिर फायर ब्रिगेड को फोन किया. मैं सुबह 3.06 बजे कॉल कर पाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. मुझे लगता है कि अगर वे सतर्क होते तो नुकसान इतना अधिक नहीं होता. पुलिस समय पर पहुंच गई…स्थिति बहुत हृदय विदारक थी…”

बिल्डिंग में कपड़ा होने से आग ने भीषण रूप लिया

वहीं, एक पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा कि…
“हमारे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार वहां थे. मेरी चाची की मौत हो गई. लगभग 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग फैल गई. आग 7वीं मंजिल तक फैल गई. फायर ब्रिगेड लेट से आई, जिससे ज्यादा नुकसान हुआ.
उन्होंने आगे बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य का शव प्रशासन के पास है. जिसे वे एक घंटे में सौंप देंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि हम लोग कपड़ा का व्यवसाय करते हैं. बिल्डिंग में कपड़ा रखा था, इसलिए आग ज्यादा फैल गई.

उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए. विधायक ने आगे बताया “लोगों को उनके नुकसान के लिए आर्थिक मदद दी जानी चाहिए. हमने नगर निगम के साथ मिलकर उन्हें एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया है. हम वहां उनके भोजन और रहने की व्यवस्था कर रहे हैं…”

दम घुटने से हुई सात मौतें
बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने घटना को लेकर बताया…”

हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक, आग कल रात 3.01 बजे लगी. फायर टेंडर सुबह 3.10 बजे वहां पहुंचे. आग सबसे पहले इमारत की दो मंजिलों पर फैली थी. जलने के कारण मौत नहीं हुई है. सभी मौतें दम घुटने से हुईं क्योंकि वहां घना धुआं फैल गया था.”

बीएमसी कमिश्नर ने आगे बताया “वाघरी समुदाय के सदस्यों को इस इमारत के कुछ फ्लैटों में पुनर्वासित किया गया है. वे कूड़ा बीनने वाले हैं. उनकी सामग्री पार्किंग क्षेत्र में रखी थी. आग लगने के बाद वो सामान तक फैल गई. 28 लोगों को अस्पताल में लाया गया है और उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. उन सभी को मुफ्त चिकित्सा उपचार दिया जाएगा. अगर कुछ दवा की जरूरत पड़ी तो हम उसका खर्च भी वहन करेंगे. हम मृतकों के परिजनों का पता लगाएंगे और उन्हें 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा”

क्या है पूरा मामला?

मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में एमजी रोड के पास जय संदेश बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने से कुल 51 लोग घायल हो गए थे. जिनमें सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, 39 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

BMC की आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने कहा, “आग ग्राउंड फ्लोर की दुकानों, स्क्रैप मैटेरियल, पार्क किए गए वाहनों में लग गई. जिसके कारण लोग विभिन्न मंजिलों पर रह रहे लोग बिल्डिंग में फंस गए.”

मुंबई के गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग का जिम्मेदार कौन? अब तक 7 की मौत, 44 घायल

मुंबई : मुंबई के गोरेगांव इलाके में 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें कुल 51 लोग घायल हो गए और अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग में सुबह करीब 3 बजे आग लगी, जिसके कारण बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां जल गईं. घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग को नियंत्रण में कर लिया गया है, और आग में झुलसे लोगों का जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल में इलाज चल रहा है.जोगेश्वरी अस्‍पताल में 36 घायलों को लाया गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, 4 की हालत गंभीर है और 26 की हालत स्थिर है. वहीं, कूपर अस्‍पताल में आग की चपेट में आए 15 लोगों को लाया गया था, जिसमें एक शख्‍स को बचाया नहीं जा सका, एक की हालत गंभीर बनी हुई है और 9 लोग खतरे से बाहर हैं.

हादसे में अब तक 7 की मौत, जबकि 44 घायल हैं

आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था जिसमें आग लगी होगी और देखते-देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई होगी. आग कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की 10 गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. दुर्घटनाग्रस्त हुई सात मंजिला जय संदेश बिल्डिंग एमजी रोड पर स्थित थी.

गोरेगांव की जय संदेश बिल्डिंग में कैसे लगी आग ?

एक पीड़ित के रिश्तेदार कहा, ”हमें सुबह 8 बजे आग लगने की जानकारी मिली. जब हमने यहां आकर जांच की तो पता चला कि मेरी भाभी और हमारे परिवार की एक बेटी की मौत हो गई”.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-“गोरेगांव, मुंबई में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ. हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं”.

 

कसौली : गांव खांगड़ में लेखराम के घर करीब 90हजार के जेवरात व 3 हज़ार की हुई नगद चोरी…..

सोलन :  जिला सोलन के कसौली गांव खांगड़, दाड़वा के निवासी लेखराम पुत्र धनीराम ने पुलिस थाना में शिकायत पत्र में दर्ज करवाया है कि बीते 4 अक्टूबर को यह और इनकी पत्नी सुबह 10 बजे अपने काम से बाहर गये थे। इनकी पत्नी ने इन्हें 2:30 बजे के आसपास फोन किया कि घर में चोरी हो गई है। यह बनलगी स्कूल में थी जब यह घर आई तो घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। तो वहीं कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में से इसकी दो बालिया सोना, एक चाक सोना एक चाक चांदी, एक सोने की अंगूठी लेडीज और चांदी की 10 अंगुठी लेडीज बच्चों के कंगन चांदी 10 और पैसे 3000/- रूपये है । वहीं इनके मुताबिक उपरोक्त चोरी हुए सामान की कीमत करीब 90,000/- है । वहीं उपरोक्त सारे सामान को कोई न मालूम व्यक्ति चुरा कर ले गया है । जिस पर अभियोग उपरोक्त पंजीकृत थाना किया गया। जिसकी तफ्तीश के दौरान थाना कसौली की टीम ने चोरीशुदा सामान को पूरी तरह बरामद कर लिया है जिसको चोरों ने इलाक़े के पास ही छिपाया हुआ था। वही मुक़दमा में संलिप्त संदिग्धों से अभी पूछताछ की जा रही है और सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस अभी जाँच कर रही है।

देवभूमि फिर शर्मसार; बीजेपी नेता ने दिव्यांग बच्ची से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार…

ऊना।  देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मशार हुई है। शर्मसार करने की यह घटना गगरेट से सामने आई है। एक वयोवृद्ध बीजेपी नेता (BJP Leader) का नाबालिग दिव्यांग बच्ची (Minor Divyaang Girl) के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। 82 वर्षीय बीजेपी नेता पहले सरकारी नौकरी पर था और सेवानिर्वित के बाद से बीजेपी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ हैं। बच्ची की मां की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने मामला महिला पुलिस थाना ऊना को सौंपा है। वहां पर बीजेपी नेता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीजेपी नेता ने बच्ची के साथ की अश्लील हरकतें

जानकारी के अनुसार, नाबालिग दिव्यांग बच्ची बीजेपी नेता की दुकान पर गई थी, तो बीजेपी नेता ने उसके साथ अश्लील हरकतें (Obscene Acts) करनी शुरू कर दीं। यह सब किसी ने दुकान के बाहर से अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वीडियो जब वायरल हुआ तो बच्ची की मां को भी इस बात का पता चला। जिस पर मां ने वीरवार सुबह इसकी शिकायत गगरेट पुलिस थाना में की।

आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

गगरेट पुलिस थाना ने यह मामला महिला पुलिस थाना ऊना के सुपुर्द कर दिया है। जिस पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी संजीव भाटिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।

दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 लोगों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर :  पंजाब के अमृतसर शहर में मजीठा रोड स्थित नागकलां दवा फैक्ट्री क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड में गुरुवार रात भीषण आग लग गई, आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. इस फैक्ट्री में करीब 1600 लोग काम करते हैं. आग लगने के चलते फैक्ट्री में पड़े 500 के करीब केमिकल ड्रम में एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए. आग की जानकारी जैसे ही मिली सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया. आग इतनी भयानक थी कि उसपर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स की गाड़ियों सहित 80 फायर टेंडरों ने देर रात को आग पर काबू पाया. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फैक्ट्री मालिक ने कहा कि अंदर लगे सीसीटीवी देखने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा. उनके मुताबिक फैक्ट्री के अंदर करीब 500 केमिकल ड्रम रखे हुए थे, जिसमें से ज्यादातर तबाह हो गए. उन्होंने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है. बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि चारों तरफ बस धुएं का गुब्बार दिख रहा था. धुएं के कारण फैक्ट्री में दमकल विभाग के कर्मचारी जा नहीं पा रहे थे. जैसे ही धुआं कम हुआ तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.